चन्दौली: वैश्विक महामारी कोरोना का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार दूसरे दिन जिले में 11 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, संक्रमितों की संख्या में कुछ कमी आई है.
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव : पोलिंग एजेंट बनने के लिए लानी होगी कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट
278 नए कोरोना संक्रमित
गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 278 व्यक्ति का रिपोर्ट पाॅजिटीव प्राप्त हुआ है. ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. चन्दौली में बरहनी ब्लाक के 5, चहनिया के 35, चकिया ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 15 और नगरीय क्षेत्र के 1, चन्दौली ब्लाक के ग्रामीण क्षेत्र के 26 और नगरीय क्षेत्र के 26, धानापुर ब्लाक के 20, नियामताबाद ब्लाक के 31, डीडीयू नगर के 90, सकलडीहा ब्लाक के 9, शहाबगंज ब्लाक के 16 हैं. इनके सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की कान्टैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
अब तक 137 संक्रमितों की मौत
जिले में कोविड जांच के लिए गुरुवार को कुल 3922 नमूने एकत्र किये गए हैं. वहीं 279 व्यक्ति स्वस्थ्य हुए हैं और 11 लोगों मौत हुई है. इस प्रकार जनपद चन्दौली में कोविड के कुल 12117 केस पाए गए हैं. इनमें से एक्टिव केस की संख्या 3534 है. 8446 व्यक्ति स्वस्थ्य हो चुके हैं और अब तक कुल 137 मृत्यु हो चुकी है.