ETV Bharat / briefs

बिजनौर में 10 लाख की लूट, पुलिस को मामला लग रहा संदिग्ध

बिजनौर में सहकारी समिति के कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची झोंककर लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, पुलिस को यह मामला संदिग्ध लग रहा है.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:01 PM IST

बिजनौर: बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े सहकारी समिति के कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची झोंककर पौने ग्यारह लाख रुपये लूट लिए. बदमाश रुपये लूटने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने कॉम्बिंग की, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: एसडीएम ने शुरू किया तालाब अतिक्रमण मुक्त अभियान

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम बेगमपुर शादी उर्फ रामपुर स्थित किसान सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी गोपाल और राजकुमारी एक बाइक से सहकारी समिति में आई धनराशि को बैंक में जमा करने कोतवाली देहात जा रहे थे. रामपुर से अकबराबाद के रास्ते में नहर के पास दो बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया. उन लोगों ने गोपाल की आंखों में मिर्च झोंक दी. गोपाल ने जैसे ही मोटरसाइकिल रोकी वैसे ही चारों बदमाशों ने कैश का बैग छीन लिया और अकबराबाद की ओर फरार हो गए. सहकारी समिति के कर्मचारियों ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. लूट का शिकार हुए गोपाल के अनुसार बदमाश 10 लाख 78 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. उसके बाद लूट की सूचना पुलिस को दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की. कोतवाली देहात के अतिरिक्त किरतपुर और नजीबाबाद पुलिस ने भी बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थी. एसपी देहात संजय कुमार, सीओ सुमित शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही और एसओजी की टीम घटनास्थल पर मौजूद रहे. एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि उन्हें लूट की सूचना मिली थी. मौके पर जांच-पड़ताल की जा रही है. अभी घटना स्प्ष्ट नहीं है. मामला संदिग्ध लग रहा है.

बिजनौर: बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े सहकारी समिति के कर्मचारियों की आंखों में मिर्ची झोंककर पौने ग्यारह लाख रुपये लूट लिए. बदमाश रुपये लूटने के बाद फरार हो गए. पुलिस ने कॉम्बिंग की, लेकिन कोई सफलता हासिल नहीं हुई.

यह भी पढ़ें: एसडीएम ने शुरू किया तालाब अतिक्रमण मुक्त अभियान

थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम बेगमपुर शादी उर्फ रामपुर स्थित किसान सेवा सहकारी समिति के कर्मचारी गोपाल और राजकुमारी एक बाइक से सहकारी समिति में आई धनराशि को बैंक में जमा करने कोतवाली देहात जा रहे थे. रामपुर से अकबराबाद के रास्ते में नहर के पास दो बाइकों पर सवार 4 बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक किया. उन लोगों ने गोपाल की आंखों में मिर्च झोंक दी. गोपाल ने जैसे ही मोटरसाइकिल रोकी वैसे ही चारों बदमाशों ने कैश का बैग छीन लिया और अकबराबाद की ओर फरार हो गए. सहकारी समिति के कर्मचारियों ने शोर मचाया, लेकिन बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. लूट का शिकार हुए गोपाल के अनुसार बदमाश 10 लाख 78 हजार रुपये लूटकर फरार हो गए. उसके बाद लूट की सूचना पुलिस को दी गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में कॉम्बिंग की. कोतवाली देहात के अतिरिक्त किरतपुर और नजीबाबाद पुलिस ने भी बदमाशों की तलाश की, लेकिन बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस घटनास्थल पर मौजूद थी. एसपी देहात संजय कुमार, सीओ सुमित शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही और एसओजी की टीम घटनास्थल पर मौजूद रहे. एसपी देहात संजय कुमार ने बताया कि उन्हें लूट की सूचना मिली थी. मौके पर जांच-पड़ताल की जा रही है. अभी घटना स्प्ष्ट नहीं है. मामला संदिग्ध लग रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.