पीलीभीत : बरेली जेल में बंद माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ से जेल में दो बार मुलाकात करने के मामले में पीलीभीत के रहने वाले एक युवक को एसओजी पुलिस ने दबिश के दौरान हिरासत में लिया है. फिलहाल, पुलिस अभी इस पूरे मामले पर कुछ भी बोलने से इंकार कर रही है.
प्रयागराज में बीते दिनों हुए उमेश पाल हत्याकांड के मामले में बाहुबली अतीक अहमद का कनेक्शन सामने आने के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही थी. इस पूरे मामले में बरेली जेल में बंद बाहुबली अशरफ से जुड़े कई खुलासे हुए थे, जिनमें पुलिसकर्मियों समेत तमाम ऐसे लोग सामने आए थे, जो गैर कानूनी तरीके से जेल में बंद अशरफ से मुलाकात करते थे. पूरे मामले में पुलिस ने दो सिपाही समेत नौ लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बरेली एसओजी का छापा : सूत्रों के मुताबिक, बरेली एसओजी सोमवार को पीलीभीत पहुंची और बरेली जेल में बंद अतीक अहमद के भाई अशफाक से दो बार मुलाकात करने वाले पीलीभीत के फीलखाना मोहल्ले के रहने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है. पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है, फिलहाल इस पूरे मामले पर अभी कोई भी अधिकारी कुछ बोलने को तैयार नहीं है.
सूत्रों के मुताबिक, फीलखाना मोहल्ले के रहने वाले युवक को हिरासत में लेकर एसओजी पुलिस उससे पूछताछ के लिए अपने साथ बरेली ले गई है. युवक के आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि 'पुलिस कुछ दिनों पहले भी उसकी तलाश में यहां आई थी, लेकिन युवक घर पर नहीं मिला, जिसके बाद सोमवार को एसओजी ने दबिश दी और युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई. लोगों का कहना है कि युवक अक्सर बाहर ही रहा करता था, कुछ दिनों पहले ही सउदी से वह पीलीभीत आया था.
यह भी पढ़ें : CM योगी के कार्यक्रम का झांसा देकर ठग ने महिला ठेकेदार को लगाया 86 हजार का चूना