लखनऊ/अयोध्या: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार नवरात्रि में दुर्गा सप्तशती और रामनवमी पर अखंड रामायण का पाठ कराएगी. यूपी के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ देवी गायक, देवी जागरण, झांकियां, अखंड रामायण का पाठ का आयोजन किया जाएगा. यही नहीं योगी सरकार सांस्कृतिक आयोजनों के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपए भी देगी. यूपी के सभी डीएम को देवी मंदिर और शक्ति पीठों में कलाकार चयन और समितियां बनाने के निर्देश दिए गए है. जिसको लेकर अयोध्या के संत समाज के लोगों ने प्रतिक्रिया दी है.
-
रामनवमी मनाने के लिए उप्र के ज़िलाधिकारियों को 1 लाख रुपये दिये जाने के प्रस्ताव का स्वागत है पर इतनी कम रक़म से होगा क्या, कम से कम 10 करोड़ देने चाहिए जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके। भाजपा सरकार त्योहारों पर फ़्री सिलेंडर दे और इसकी शुरूआत इसी रामनवमी से हो।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रामनवमी मनाने के लिए उप्र के ज़िलाधिकारियों को 1 लाख रुपये दिये जाने के प्रस्ताव का स्वागत है पर इतनी कम रक़म से होगा क्या, कम से कम 10 करोड़ देने चाहिए जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके। भाजपा सरकार त्योहारों पर फ़्री सिलेंडर दे और इसकी शुरूआत इसी रामनवमी से हो।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 14, 2023रामनवमी मनाने के लिए उप्र के ज़िलाधिकारियों को 1 लाख रुपये दिये जाने के प्रस्ताव का स्वागत है पर इतनी कम रक़म से होगा क्या, कम से कम 10 करोड़ देने चाहिए जिससे सभी धर्मों के त्योहारों को मनाया जा सके। भाजपा सरकार त्योहारों पर फ़्री सिलेंडर दे और इसकी शुरूआत इसी रामनवमी से हो।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 14, 2023
कलाकारों के लिए दी जाएगी धनराशिः नवरात्रि पर आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 22 मार्च से 30 मार्च तक संस्कृति विभाग सभी जनपदों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कराएगा. सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों के मानदेय भुगतान के लिए एक लाख रुपये की धनराशि हर जनपद को उपलब्ध कराई जाएगी. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन से संबंधित अन्य व्यवस्थाए जिला पर्यटन व सांस्कृतिक परिषद अपने स्तर से करेंगे.
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की सराहनाः उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस कदम की सराहना की है. कहा है कि मंदिरों में रामायण और दुर्गा सप्तशती का पाठ होना ही चाहिए. भगवान राम की जन्मभूमि है तो इस तरह के कार्यक्रमों से किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. मंदिरों में नवरात्र के मौके पर दुर्गा सप्तशती पाठ होगा यह बहुत अच्छी पहल है.
महिलाओं और बालिकाओं की सहभागिता कराई जाएगी सुनिश्चितः सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए प्रमुख सचिव संस्कृति एवं पर्यटन मुकेश मेश्राम की ओर से सभी जिलाधिकारियों और मण्डलायुक्तों को आवश्यक निर्देश जारी किए गए हैं. चैत्र नवरात्रि में सरकार विशेष अभियान चलाते हुए महिलाओं और बालिकाओं की इन कार्यक्रमों में विशेष रूप से सहभागिता सुनिश्चित कराएगी. देवी मंदिरों और शक्तिपीठों में इस सम्पूर्ण अवधि में दुर्गा सप्तशती का पाठ, देवी गायन और देवी जागरण के कार्यक्रम कराए जाएंगे.
राम नवमी पर होगा अखंड रामायण पाठः प्रमुख सचिव की तरफ से जारी शासनादेश में यह भी कहा गया है कि 29 से 30 मार्च अष्टमी व श्रीराम नवमी के अवसर पर प्रमुख शक्तिपीठ मंदिरों में मानव मूल्यों, सामाजिक मूल्यों एवं राष्ट्रीय मूल्यों के व्यापक प्रचार-प्रसार व आम जनमानस को जोड़ते हुए अखण्ड रामायण पाठ का आयोजन किया जाए. इस आयोजन के लिए प्रत्येक जनपद में जिला स्तरीय, तहसील स्तरीय व विकास खण्ड स्तरीय समितियों का गठन कराया जाए. सभी जिलाधिकारी अपने जनपद में कलाकारों का चयन अपनी अध्यक्षता में गठित समिति से कराएं, जिसका समन्वय संस्कृति विभाग एवं सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग करेगा. कार्यक्रमों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित करते हुए जनसहभागिता भी सुनिश्चित कराई जाए.
आयोजन के लिए नामित किए गए नोडल अधिकारीः प्रत्येक आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, सुरक्षा, ध्वनि प्रकाश एवं दरी आदि की व्यवस्था जिला प्रशासन कराए. सभी आयोजन स्थलों पर सक्षम स्तर से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करते हुए आयोजन कराया जाए. कार्यक्रम को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिए शासन स्तर पर संयुक्त सचिव संस्कृति विभाग और संस्कृति निदेशालय स्तर पर रीनू रंगभारती को नोडल अधिकारी नामित किया गया है.
पुजारी राजू दास ने सीएम योगी को दिया धन्यवादः अयोध्या के हनुमानगढ़ी के मुख्य पुजारी राजू दास ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कोटि-कोटि धन्यवाद है. धर्म के नाम पर अभी तक राजनीति की जाती थी. लेकिन सरकार की यह पहल सराहनीय है. राम नवमी और नवरात्रि के मौके पर दुर्गा सप्तशती और रामायण के पाठ से पौष्टिक ऊर्जा मिलेगी, जिसका लाभ आम जनमानस को होगा. आम जनमानस का कल्याण होगा.
सरकार के इस कदम से नेताओं को होने लगी जलनः राजू दास ने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बनने की राह पर है. यह विश्वास है कि जल्द ही उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन जाएगा. राजू दास ने कहा कि सोशल मीडिया और ट्विटर पर कालनेमि नेताओं को जलन शुरू हो गई है. उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा किया जा रहा आयोजन सराहनीय है. ईश्वर सरकार को ऐसे ही सद्बुद्धि देती रहे. उत्तर प्रदेश के साथ पूरे देश में इस तरीके का कार्यक्रम किया जाना चाहिए.
योगी और मोदी के नेतृत्व में देश बनेगा विश्व गुरुः राष्ट्रवादी संत दिवाकर आचार्य ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा किया जा रहा आयोजन संपूर्ण उत्तर प्रदेश के ब्लॉक कीर्तन रामचरितमानस सुंदरकांड वाल्मीकि रामायण दुर्गा सप्तशती रामनवमी महोत्सव के उपलक्ष में कराया जाना है. निसंदेह यह बहुत उत्तम कार्य है. उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्र में मोदी इनके द्वारा धर्म का उत्थान हो रहा है.
सरकार को मिल रहा संतों का आशीर्वादः तपस्वी छावनी पीठाधीश्वर जगदगुरु परमहंस आचार्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्य प्रशंसनीय और सराहनीय है. जिस तरह से रामचरितमानस में उत्तर कांड में सभी प्रश्नों का उत्तर है, उसी तरह राष्ट्र की सभी समस्याओं का समाधान उत्तर प्रदेश है. उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से यह सिद्ध कर दिया है कि उत्तर प्रदेश में रामराज की शुरुआत होने जा रही है. राम विरोधियों को जनता ने सिरे से नकारा है. भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने वाले को जनता स्वीकार कर रही है. हम साधु संत धर्माचार्य प्रफुल्लित हैं और इसका स्वागत करते हैं.