ETV Bharat / bharat

अगले 12 घंटे में पश्चिम दिशा में बढ़ेगा चक्रवात निवार : मौसम विभाग - वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब श्रेणी में

अलग-अलग राज्यों में तापमान में गिरावट
अलग-अलग राज्यों में तापमान में गिरावट
author img

By

Published : Nov 24, 2020, 7:38 AM IST

Updated : Nov 24, 2020, 6:11 PM IST

17:59 November 24

तमिलनाडु के सीएम एडाप्पडी के पलानीस्वामी ने कल राज्यव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. 

17:40 November 24

तमिलनाडु: भारी बारिश के बाद जलभराव

तमिलनाडु में भारी बारिश

तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली. वहीं बारिश के बाद लोगों को जलभराव जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा. 

17:22 November 24

तैयार है एनडीआरएफः 

मौसम विभाग के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बताया कि बटालियन ने सबसे खतरनाक स्थिति के लिए भी तैयारी कर रखी है. प्रभावित स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. 

17:16 November 24

'निवार' पर चल रही प्रेस वार्ता के कुछ अहम बिंदु : 

  • 24 से 26 नवंबर के बीच तटीय इलाकों भारी बारिश हो सकती है.
  • 25 नवंबर को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश.
  • धीरे-धीरे हवा की गति बढ़कर 120 से 130 किमी प्रति घंटा होगी.
  • समुद्र में हवा की गति अभी 80 से 90 किमी/प्रतिघंटा.
  • समुद्र में 14 मीटर की लहरें उठने की आशंका.
  • मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह.

17:07 November 24

चक्रवात निवार पर एनडीआरएफ और मौसम विभाग की संयुक्त प्रेस वार्ता

प्रेस वार्ता में निवार को लेकर जानकारी दी गई कि तमिलनाडु और पुदुचेरी के तट को पार करेगा. आज शाम को या रात तक यह गंभीर चक्रवात में परिवर्तित होने का अनुमान है. वहीं कल सुबह इसके और भी गंभीर होने का अनुमान है.  

बताया गया है कि यह जब (निवार) तट को पार करेगा तो 120-130 किमी प्रति घंटे की ही रफ्तार रहेगी.  

मौसम विभाग ने बताया कि धीरे धीरे हवा की गति बढ़ेगी. अगले 12 घंटे में चक्रवात पश्चिम दिशा में बढ़ेगा.  

आज से भारी बारिश शुरू हो चुकी है. चेन्नई में भी आज भारी बारिश दर्ज की गई है. यह बारिश 25 तारीख को बढ़ जाएगी.  

जानकारी के मुताबिक, निवार की जानकारी के लिए वेबपेज भी बनाया गया है. 

16:40 November 24

तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों पर तबाही मचाएगा निवार 

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान निवार को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग का कहना है कि 25 नवंबर की दोपहर या शाम को निवार के समय 100 से 110 किमी प्रति घंटे या 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की संभावना है. इस चक्रवाती तूफान के तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों को पार करने की संभावना भी आईएमडी ने जताई है. 

16:05 November 24

तमिलनाडु : गंभीर श्रेणी में आ सकता है चक्रवात

चक्रवात निवार का अगले 24 घंटों में तबाही मचाने का अनुमान है. इस क्रम में राज्य सरकार ने राजधानी सहित सात जिलों में बस सेवाओं को निलंबित कर दिया है. 

गंभीर चक्रवाती तूफान निवार के संपर्क में आने वाले जिलों से गुजरने वाली ट्रेन सेवा को मंगलवार सुबह से ही निलंबित कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. 

बता दें कि चेन्नई में रात भर में लगभग 8 सेमी बारिश हुई है. 

चक्रवात के बुधवार तक गंभीर चक्रवात श्रेणी में आने की संभावना है. 

 मौसम विभाग के अनुसार, तटीय क्षेत्रों में हवा की गति बुधवार को 95 किलोमीटर से 110 किलोमीटर तक हो सकती है. आईएमडी ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए एक येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

13:58 November 24

तमिलनाडु -पुदुचेरी में रेड अलर्ट, ट्रेन और बस सेवाएं रद्द

तूफान का असर

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल क्षेत्र, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 25-26 नवंबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. तूफान को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने 7 जिलों में बस सेवाएं रद्द कर दी हैं और कुछ जिलों में ट्रेन सेवा भी रद्द कर दी गई है. तमिलनाडु और पुदुचेरी में मछली पकड़ने के बंदरगाहों और उनकी सुरक्षा के लिए बंदरगाह तक पहुंचने की सलाह दी गई है.साथ ही 24 नवंबर रात 9 बजे से गुरुवार 26 नवंबर सुबह 6 बजे तक सीआरपीसी की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया है. केवल आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध होंगी.

11:47 November 24

केंद्र ने दी चेतावनी

25 और 26 नवंबर को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कई स्थानों पर बारिश के साथ गरज होने की संभावना जताई है.

11:14 November 24

मोदी ने तमिलनाडु, पुदुचेरी के मुख्यमंत्रियों से चक्रवात निवार से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की

केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद
केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद

मोदी ने तमिलनाडु, पुदुचेरी के मुख्यमंत्रियों से चक्रवात निवार से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बात कर चक्रवात ‘निवार’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘चक्रवात निवार के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बात की। उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया.प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों की सुरक्षा और कुशलक्षेम की कामना करता हूं.

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मंगलवार और बृहस्पतिवार के बीच चक्रवात ‘निवार’ के आने की आशंका जताई है.

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में कल रात तेज वर्षा हुई. आज सुबह मॉनसून का दबाव चेन्नई के दक्षिण-पूर्व में 470 किलोमीटर और पुद्दुचेरी के दक्षिण-पूर्व में 440 किलोमीटर पर केंद्रित था.

आईएमडी के मुताबिक यह आज चक्रवात में बदल सकता है.
 

11:09 November 24

तमिलनाडु और पुदुचेरी में अलर्ट जारी, स्थानीय कर रहे है घर का बचाव

घर का बचाव
घर का बचाव

निवार चक्रवात 25 नवंबर की शाम को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों को पार करेगा. तटीय इलाकों में जारी किए गए अलर्ट के मद्देनजर स्थानीय लोग अपने घास-फूस से बने घर के छप्परों को रस्सियों और पॉलीथीन की सहायता से बांध रहे हैं.

11:05 November 24

25 नवंबर को निवार चक्रवात का खतरा

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार निवार चक्रवात 25 नवंबर 2020 की शाम को पुडुचेरी के आसपास कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करेगा.

11:00 November 24

चक्रवाती तूफान निवार : इन राज्यों में मचा सकता है तबाही

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के मंगलवार को चक्रवाती तूफान में बदलने और इसके अगले दिन तट के पास से गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरने की संभावना के बीच तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को हालात की समीक्षा की और जिला प्रशासनों को सतर्क रहने को कहा.

आईएमडी ने चेतावनी दी कि इसके कारण 24 नवंबर से 26 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की बहुत संभावना है.

इसके अलावा पुडुकोट्टई, तंजावुर, तिरुवरुर, कराइकल, नगापट्टिनम, कुड्डालोर, अरियालुर और पेरम्बलुर, कल्लाकुरीची, पुडुचेरी, विल्लुपुरम, तिरुवन्नमलाई और चेंगलपट्टू में बुधवार और बृहस्पतिवार के बीच अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है.

इसी के परिणामस्वरूप नगापट्टिनम में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और मछुआरों को 26 नवंबर तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है.

08:41 November 24

दिल्ली में तापमान में गिरावट

तापमान में गिरावट
तापमान में गिरावट

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार पटपड़गंज क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 400 बहुत खराब है. राजधानी में  न्यूनतम तापमान 10° सेल्सियस न्यूनतम और 25° डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ पारा में गिरावट दर्ज की गई है. 

08:37 November 24

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पीर पंजाल रेंज में बर्फबारी

राजौरी में पीर पंजाल रेंज में बर्फबारी
राजौरी में पीर पंजाल रेंज में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पीर पंजाल रेंज में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते कुछ रास्ते जाम हो गए. रास्तों से बर्फ हटाने का काम जारी है. मौसम विभाग ने पहले ही जम्मू के पीर पंजाल क्षेत्र में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया था.

07:21 November 24

पर्यटन नगरी मनाली और सोलंगनाला में हल्का हिमपात

मनाली और सोलंगनाला में हल्का हिमपात

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है. पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग में 20 सेंटीमीटर, लाहौल के केलांग, किरतिंग, तिंदी, उदयपुर और गैमूर में 3 सेंटीमीटर, सिस्सू और काजा में 6 सेंटीमीटर, जबकि मनाली के धुंधी में 6 सेंटीमीटर ताजा हिपमात हुआ है. वहीं, लाहौल के रिहायशी इलाकों में भी हिमपात हुआ है.

07:19 November 24

तमिलनाडु में 25 नवंबर को गंभीर चक्रवाती तूफान आने की संभावना

वीडियो

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के मंगलवार को चक्रवाती तूफान में बदलने और इसके अगले दिन तट के पास से गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरने की संभावना के बीच तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को हालात की समीक्षा की और जिला प्रशासनों को सतर्क रहने को कहा. सरकार ने मंगलवार से अगला आदेश आने तक जिलों के भीतर एवं एक जिले से दूसरे जिले तक बस सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की. कुछ जिलों में ट्रेन सेवा भी आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द कर दी गई.

07:17 November 24

उत्तराखंड : चमोली में भारी बर्फबारी

चमोली में भारी बर्फबारी

उत्तराखंड के चमोली में सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली के गोरसो और फूलों की घाटी सुबह से हो रही बर्फबारी से पूरे जनपद में शीतलहर का प्रकोप है. 

07:13 November 24

अलग-अलग राज्यों में तापमान में गिरावट

अलग-अलग राज्यों में तापमान में गिरावट
अलग-अलग राज्यों में तापमान में गिरावट
  • आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मंगलवार और गुरुवार के बीच चक्रवात निवार के आने की आशंका के मद्देनजर प्राधिकारी इससे निपटने की तैयारियों में जुट गए हैं.
  • हरियाणा के हिसार में राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान (5.9 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया.
  • पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा और वहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  • राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी .राज्य के बाकी इलाकों में भी अच्छी खासी सर्दी पड़ रही है वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन में राज्य के कई जिलों में बादल छाये रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.
  • उत्तर प्रदेश के मौसम में काफी तब्दीली आई है और राज्य के कुछ पूर्वी हिस्सों में शीतलहर चली. मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में शीतलहर चली. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली तथा आगरा मण्डलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया. इसके अलावा अयोध्या, कानपुर, लखनऊ तथा मेरठ मण्डलों में भी यह सामान्य से कम रहा।इस अवधि में मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

07:12 November 24

कश्मीर में ऑरेंज चेतावनी जारी

कश्मीर में ऑरेंज चेतावनी जारी
कश्मीर में ऑरेंज चेतावनी जारी

कश्मीर के ज्यादातर मैदानी इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. घाटी के ऊंचाई पर स्थित क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बर्फबारी हुई जिसके चलते घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह मार्ग बंद हो गया. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर-लेह मार्ग के सोनमर्ग-जोजिला अक्ष के ऊंचाई पर स्थित इलाकों के लिए ऑरेंज चेतावनी जारी की जिसमें प्रशासन और लोगों से सतर्कता बरतने और तैयार रहने को कहा गया है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू और सोनमर्ग-द्रास अक्ष पर कुछ स्थानों पर, कश्मीर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई तथा कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई. अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में रात के दौरान चार इंच तक बर्फ गिरी, दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में दस सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फबारी के बीच भी यातायात जारी है.  

07:11 November 24

दिल्ली की वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब श्रेणी में

वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब श्रेणी में
वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब श्रेणी में

दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगभग दस दिनों बाद सोमवार को अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज की गई और धीमी हवाओं के कारण अगले दो दिनों में इसके और खराब होने की आशंका है. दिल्ली के 'पीएम 2.5' प्रदूषण में पराली जलाने जाने से निकलने वाले प्रदूषकों की हिस्सेदारी रविवार को 12 प्रतिशत थी जबकि सोमवार को यह छह प्रतिशत थी. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मोबाइल ऐप समीर के अनुसार सोमवार की सुबह शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 दर्ज किया गया जबकि शाम को यह 302 पहुंच गया.यह रविवार को 274 था. शनिवार को यह 251, शुक्रवार को 296, बृहस्पतिवार को 283 और बुधवार को 211 था.

06:22 November 24

चक्रवात लाइव-

मौसम की पहली बर्फबारी
मौसम की पहली बर्फबारी

नई दिल्ली : कश्मीर के बड़े हिस्से में सोमवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिसके कारण उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट आई.  सोमवार को सर्द हवाओं के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 17 साल में नवंबर के महीने में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है.

17:59 November 24

तमिलनाडु के सीएम एडाप्पडी के पलानीस्वामी ने कल राज्यव्यापी सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. 

17:40 November 24

तमिलनाडु: भारी बारिश के बाद जलभराव

तमिलनाडु में भारी बारिश

तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में भारी बारिश देखने को मिली. वहीं बारिश के बाद लोगों को जलभराव जैसी समस्याओं का सामना भी करना पड़ा. 

17:22 November 24

तैयार है एनडीआरएफः 

मौसम विभाग के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) ने बताया कि बटालियन ने सबसे खतरनाक स्थिति के लिए भी तैयारी कर रखी है. प्रभावित स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. 

17:16 November 24

'निवार' पर चल रही प्रेस वार्ता के कुछ अहम बिंदु : 

  • 24 से 26 नवंबर के बीच तटीय इलाकों भारी बारिश हो सकती है.
  • 25 नवंबर को आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु के तटीय इलाकों में भारी बारिश.
  • धीरे-धीरे हवा की गति बढ़कर 120 से 130 किमी प्रति घंटा होगी.
  • समुद्र में हवा की गति अभी 80 से 90 किमी/प्रतिघंटा.
  • समुद्र में 14 मीटर की लहरें उठने की आशंका.
  • मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह.

17:07 November 24

चक्रवात निवार पर एनडीआरएफ और मौसम विभाग की संयुक्त प्रेस वार्ता

प्रेस वार्ता में निवार को लेकर जानकारी दी गई कि तमिलनाडु और पुदुचेरी के तट को पार करेगा. आज शाम को या रात तक यह गंभीर चक्रवात में परिवर्तित होने का अनुमान है. वहीं कल सुबह इसके और भी गंभीर होने का अनुमान है.  

बताया गया है कि यह जब (निवार) तट को पार करेगा तो 120-130 किमी प्रति घंटे की ही रफ्तार रहेगी.  

मौसम विभाग ने बताया कि धीरे धीरे हवा की गति बढ़ेगी. अगले 12 घंटे में चक्रवात पश्चिम दिशा में बढ़ेगा.  

आज से भारी बारिश शुरू हो चुकी है. चेन्नई में भी आज भारी बारिश दर्ज की गई है. यह बारिश 25 तारीख को बढ़ जाएगी.  

जानकारी के मुताबिक, निवार की जानकारी के लिए वेबपेज भी बनाया गया है. 

16:40 November 24

तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों पर तबाही मचाएगा निवार 

मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान निवार को लेकर चेतावनी जारी की है. विभाग का कहना है कि 25 नवंबर की दोपहर या शाम को निवार के समय 100 से 110 किमी प्रति घंटे या 120 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की संभावना है. इस चक्रवाती तूफान के तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों को पार करने की संभावना भी आईएमडी ने जताई है. 

16:05 November 24

तमिलनाडु : गंभीर श्रेणी में आ सकता है चक्रवात

चक्रवात निवार का अगले 24 घंटों में तबाही मचाने का अनुमान है. इस क्रम में राज्य सरकार ने राजधानी सहित सात जिलों में बस सेवाओं को निलंबित कर दिया है. 

गंभीर चक्रवाती तूफान निवार के संपर्क में आने वाले जिलों से गुजरने वाली ट्रेन सेवा को मंगलवार सुबह से ही निलंबित कर दिया गया है. ऐसी स्थिति में आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध रहेंगी. 

बता दें कि चेन्नई में रात भर में लगभग 8 सेमी बारिश हुई है. 

चक्रवात के बुधवार तक गंभीर चक्रवात श्रेणी में आने की संभावना है. 

 मौसम विभाग के अनुसार, तटीय क्षेत्रों में हवा की गति बुधवार को 95 किलोमीटर से 110 किलोमीटर तक हो सकती है. आईएमडी ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए रेड अलर्ट जारी किया है, जबकि तटीय आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के लिए एक येलो अलर्ट जारी किया गया है. 

13:58 November 24

तमिलनाडु -पुदुचेरी में रेड अलर्ट, ट्रेन और बस सेवाएं रद्द

तूफान का असर

मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुदुचेरी, कराईकल क्षेत्र, आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और तेलंगाना में भी 25-26 नवंबर के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. तूफान को देखते हुए तमिलनाडु सरकार ने 7 जिलों में बस सेवाएं रद्द कर दी हैं और कुछ जिलों में ट्रेन सेवा भी रद्द कर दी गई है. तमिलनाडु और पुदुचेरी में मछली पकड़ने के बंदरगाहों और उनकी सुरक्षा के लिए बंदरगाह तक पहुंचने की सलाह दी गई है.साथ ही 24 नवंबर रात 9 बजे से गुरुवार 26 नवंबर सुबह 6 बजे तक सीआरपीसी की धारा 144 के तहत कर्फ्यू लगा दिया है. केवल आपातकालीन सेवाएं उपलब्ध होंगी.

11:47 November 24

केंद्र ने दी चेतावनी

25 और 26 नवंबर को दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में कई स्थानों पर बारिश के साथ गरज होने की संभावना जताई है.

11:14 November 24

मोदी ने तमिलनाडु, पुदुचेरी के मुख्यमंत्रियों से चक्रवात निवार से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की

केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद
केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद

मोदी ने तमिलनाडु, पुदुचेरी के मुख्यमंत्रियों से चक्रवात निवार से निपटने की तैयारियों पर चर्चा की

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बात कर चक्रवात ‘निवार’ से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की और उन्हें केंद्र की ओर से हरसंभव मदद का आश्वासन दिया.

मोदी ने ट्वीट कर कहा, ‘‘चक्रवात निवार के मद्देनजर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी से बात की। उन्हें केंद्र से हरसंभव मदद का भरोसा दिया.प्रभावित क्षेत्रों में रहने वालों की सुरक्षा और कुशलक्षेम की कामना करता हूं.

मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मंगलवार और बृहस्पतिवार के बीच चक्रवात ‘निवार’ के आने की आशंका जताई है.

बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के कारण तमिलनाडु के कई जिलों में कल रात तेज वर्षा हुई. आज सुबह मॉनसून का दबाव चेन्नई के दक्षिण-पूर्व में 470 किलोमीटर और पुद्दुचेरी के दक्षिण-पूर्व में 440 किलोमीटर पर केंद्रित था.

आईएमडी के मुताबिक यह आज चक्रवात में बदल सकता है.
 

11:09 November 24

तमिलनाडु और पुदुचेरी में अलर्ट जारी, स्थानीय कर रहे है घर का बचाव

घर का बचाव
घर का बचाव

निवार चक्रवात 25 नवंबर की शाम को तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों को पार करेगा. तटीय इलाकों में जारी किए गए अलर्ट के मद्देनजर स्थानीय लोग अपने घास-फूस से बने घर के छप्परों को रस्सियों और पॉलीथीन की सहायता से बांध रहे हैं.

11:05 November 24

25 नवंबर को निवार चक्रवात का खतरा

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार निवार चक्रवात 25 नवंबर 2020 की शाम को पुडुचेरी के आसपास कराईकल और ममल्लापुरम के बीच तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटों को पार करेगा.

11:00 November 24

चक्रवाती तूफान निवार : इन राज्यों में मचा सकता है तबाही

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के मंगलवार को चक्रवाती तूफान में बदलने और इसके अगले दिन तट के पास से गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरने की संभावना के बीच तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को हालात की समीक्षा की और जिला प्रशासनों को सतर्क रहने को कहा.

आईएमडी ने चेतावनी दी कि इसके कारण 24 नवंबर से 26 नवंबर के दौरान तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की बहुत संभावना है.

इसके अलावा पुडुकोट्टई, तंजावुर, तिरुवरुर, कराइकल, नगापट्टिनम, कुड्डालोर, अरियालुर और पेरम्बलुर, कल्लाकुरीची, पुडुचेरी, विल्लुपुरम, तिरुवन्नमलाई और चेंगलपट्टू में बुधवार और बृहस्पतिवार के बीच अत्यधिक भारी बारिश होने की आशंका है.

इसी के परिणामस्वरूप नगापट्टिनम में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है और मछुआरों को 26 नवंबर तक समुद्र में नहीं जाने को कहा गया है.

08:41 November 24

दिल्ली में तापमान में गिरावट

तापमान में गिरावट
तापमान में गिरावट

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार पटपड़गंज क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक एक्यूआई 400 बहुत खराब है. राजधानी में  न्यूनतम तापमान 10° सेल्सियस न्यूनतम और 25° डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान के साथ पारा में गिरावट दर्ज की गई है. 

08:37 November 24

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पीर पंजाल रेंज में बर्फबारी

राजौरी में पीर पंजाल रेंज में बर्फबारी
राजौरी में पीर पंजाल रेंज में बर्फबारी

जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पीर पंजाल रेंज में बर्फबारी हो रही है. बर्फबारी के चलते कुछ रास्ते जाम हो गए. रास्तों से बर्फ हटाने का काम जारी है. मौसम विभाग ने पहले ही जम्मू के पीर पंजाल क्षेत्र में भारी बर्फबारी और बारिश का अनुमान जताया था.

07:21 November 24

पर्यटन नगरी मनाली और सोलंगनाला में हल्का हिमपात

मनाली और सोलंगनाला में हल्का हिमपात

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति और कुल्लू में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है. कुल्लू व लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी हुई है. बर्फबारी के चलते तापमान में गिरावट आई है, जिससे ठंड बढ़ गई है. पर्यटन नगरी मनाली के रोहतांग में 20 सेंटीमीटर, लाहौल के केलांग, किरतिंग, तिंदी, उदयपुर और गैमूर में 3 सेंटीमीटर, सिस्सू और काजा में 6 सेंटीमीटर, जबकि मनाली के धुंधी में 6 सेंटीमीटर ताजा हिपमात हुआ है. वहीं, लाहौल के रिहायशी इलाकों में भी हिमपात हुआ है.

07:19 November 24

तमिलनाडु में 25 नवंबर को गंभीर चक्रवाती तूफान आने की संभावना

वीडियो

बंगाल की खाड़ी के ऊपर कम दबाव के क्षेत्र के मंगलवार को चक्रवाती तूफान में बदलने और इसके अगले दिन तट के पास से गंभीर चक्रवाती तूफान के रूप में गुजरने की संभावना के बीच तमिलनाडु सरकार ने सोमवार को हालात की समीक्षा की और जिला प्रशासनों को सतर्क रहने को कहा. सरकार ने मंगलवार से अगला आदेश आने तक जिलों के भीतर एवं एक जिले से दूसरे जिले तक बस सेवाएं निलंबित करने की घोषणा की. कुछ जिलों में ट्रेन सेवा भी आंशिक और पूर्ण रूप से रद्द कर दी गई.

07:17 November 24

उत्तराखंड : चमोली में भारी बर्फबारी

चमोली में भारी बर्फबारी

उत्तराखंड के चमोली में सर्दी का प्रकोप शुरू हो गया है. ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आज सुबह से ही बर्फबारी हो रही है. बदरीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब, औली के गोरसो और फूलों की घाटी सुबह से हो रही बर्फबारी से पूरे जनपद में शीतलहर का प्रकोप है. 

07:13 November 24

अलग-अलग राज्यों में तापमान में गिरावट

अलग-अलग राज्यों में तापमान में गिरावट
अलग-अलग राज्यों में तापमान में गिरावट
  • आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और पुडुचेरी में मंगलवार और गुरुवार के बीच चक्रवात निवार के आने की आशंका के मद्देनजर प्राधिकारी इससे निपटने की तैयारियों में जुट गए हैं.
  • हरियाणा के हिसार में राज्य में सबसे कम न्यूनतम तापमान (5.9 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया.
  • पंजाब में बठिंडा सबसे ठंडा स्थान रहा और वहां न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
  • राजस्थान के एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू में पारा जमाव बिंदु पर पहुंच गया है. मौसम विभाग ने इसकी जानकारी दी .राज्य के बाकी इलाकों में भी अच्छी खासी सर्दी पड़ रही है वहीं मौसम विभाग ने अगले दो दिन में राज्य के कई जिलों में बादल छाये रहने तथा हल्की बारिश होने का अनुमान व्यक्त किया है.
  • उत्तर प्रदेश के मौसम में काफी तब्दीली आई है और राज्य के कुछ पूर्वी हिस्सों में शीतलहर चली. मौसम केन्द्र की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों के कुछ इलाकों में शीतलहर चली. पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य के गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बरेली तथा आगरा मण्डलों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी नीचे दर्ज किया गया. इसके अलावा अयोध्या, कानपुर, लखनऊ तथा मेरठ मण्डलों में भी यह सामान्य से कम रहा।इस अवधि में मुजफ्फरनगर राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

07:12 November 24

कश्मीर में ऑरेंज चेतावनी जारी

कश्मीर में ऑरेंज चेतावनी जारी
कश्मीर में ऑरेंज चेतावनी जारी

कश्मीर के ज्यादातर मैदानी इलाकों में सोमवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई. घाटी के ऊंचाई पर स्थित क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बर्फबारी हुई जिसके चलते घाटी को लद्दाख से जोड़ने वाला श्रीनगर-लेह मार्ग बंद हो गया. मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर-लेह मार्ग के सोनमर्ग-जोजिला अक्ष के ऊंचाई पर स्थित इलाकों के लिए ऑरेंज चेतावनी जारी की जिसमें प्रशासन और लोगों से सतर्कता बरतने और तैयार रहने को कहा गया है. विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जम्मू और सोनमर्ग-द्रास अक्ष पर कुछ स्थानों पर, कश्मीर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई तथा कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी हुई. अधिकारी ने बताया कि उत्तर कश्मीर के गुलमर्ग में रात के दौरान चार इंच तक बर्फ गिरी, दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में दस सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर बर्फबारी के बीच भी यातायात जारी है.  

07:11 November 24

दिल्ली की वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब श्रेणी में

वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब श्रेणी में
वायु गुणवत्ता अत्यंत खराब श्रेणी में

दिल्ली की वायु गुणवत्ता लगभग दस दिनों बाद सोमवार को अत्यंत खराब श्रेणी में दर्ज की गई और धीमी हवाओं के कारण अगले दो दिनों में इसके और खराब होने की आशंका है. दिल्ली के 'पीएम 2.5' प्रदूषण में पराली जलाने जाने से निकलने वाले प्रदूषकों की हिस्सेदारी रविवार को 12 प्रतिशत थी जबकि सोमवार को यह छह प्रतिशत थी. केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मोबाइल ऐप समीर के अनुसार सोमवार की सुबह शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 281 दर्ज किया गया जबकि शाम को यह 302 पहुंच गया.यह रविवार को 274 था. शनिवार को यह 251, शुक्रवार को 296, बृहस्पतिवार को 283 और बुधवार को 211 था.

06:22 November 24

चक्रवात लाइव-

मौसम की पहली बर्फबारी
मौसम की पहली बर्फबारी

नई दिल्ली : कश्मीर के बड़े हिस्से में सोमवार को इस मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जिसके कारण उत्तर भारत के अधिकतर हिस्सों में तापमान में गिरावट आई.  सोमवार को सर्द हवाओं के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस कम 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 17 साल में नवंबर के महीने में दर्ज किया गया सबसे कम तापमान है.

Last Updated : Nov 24, 2020, 6:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.