ETV Bharat / bharat

The Kashmir Files : लोक सभा सांसदों की मांग देशभर में टैक्स फ्री हो फिल्म, सुनिए वित्त मंत्री सीतारमण की टिप्पणी - द कश्मीर फाइल्स

विवेक अग्निहोत्री के निर्देशन में बनी फिल्म- द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. संसद के बजट सत्र के दौरान लोक सभा में कई सांसदों ने द कश्मीर फाइल्स को देशभर में टैक्स फ्री करने की मांग की. जम्मू-कश्मीर के बजट पर विस्तृत चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी द कश्मीर फाइल्स पर टिप्पणी की.

The Kashmir Files
द कश्मीर फाइल्स
author img

By

Published : Mar 14, 2022, 10:06 PM IST

नई दिल्ली : कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार एवं पलायन पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. लोक सभा में यूपी की बिजनौर सीट से निर्वाचित बसपा सांसद मलूक नागर समेत कई अन्य सांसदों ने सोमवार को द कश्मीर फाइल्स को देशभर में टैक्स फ्री करने की मांग की.

कश्मीर फाइल्स पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, फिल्म को देखने के बाद एहसास होता है कि पति के सामने पत्नी के साथ जिस तरीके का नृशंस व्यवहार हुआ, उसे कहा भी नहीं जा सकता. केरल कांग्रेस के एक ट्वीट का जिक्र कर उन्होंने कहा कि हम आज भी डिनायल मोड में हैं. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को जवाब देना चाहिए कि कश्मीरी पंडितों के पलायन पर उनका असंवेदनशील बयान क्या दिखाता है.

बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को द कश्मीर फाइल्स की सराहना की. निर्माता अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और अभिनेता पल्लवी जोशी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अभिषेक ने एक ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की सराहना की है.

द कश्मीर फाइल्स पर लोक सभा में वित्त मंत्री का बयान

अभिषेक अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा की और लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर खुशी हुई. जो बात मुलाकात को खास बनाती है वह उनकी प्रशंसा. बकौल अभिषेक, हम कभी भी एक फिल्म का निर्माण करने पर इतने गर्वित नहीं हुए.

द कश्मीर फाइल्स से जुड़ी अन्य खबरें-

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अभिषेक के ट्वीट को रीट्वीट किया. उन्होंने कहा, अभिषेक ने भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण सत्य को प्रस्तुत करने का साहस दिखाया है. उन्होंने कहा, द कश्मीर फाइल्स की अमेरिका में स्क्रीनिंग से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के बदलता मूड दिखाया है.

नई दिल्ली : कश्मीरी हिन्दुओं के नरसंहार एवं पलायन पर आधारित फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को टैक्स फ्री करने की मांग की जा रही है. लोक सभा में यूपी की बिजनौर सीट से निर्वाचित बसपा सांसद मलूक नागर समेत कई अन्य सांसदों ने सोमवार को द कश्मीर फाइल्स को देशभर में टैक्स फ्री करने की मांग की.

कश्मीर फाइल्स पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, फिल्म को देखने के बाद एहसास होता है कि पति के सामने पत्नी के साथ जिस तरीके का नृशंस व्यवहार हुआ, उसे कहा भी नहीं जा सकता. केरल कांग्रेस के एक ट्वीट का जिक्र कर उन्होंने कहा कि हम आज भी डिनायल मोड में हैं. उन्होंने कहा कि वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को जवाब देना चाहिए कि कश्मीरी पंडितों के पलायन पर उनका असंवेदनशील बयान क्या दिखाता है.

बता दें कि पीएम मोदी ने शनिवार को द कश्मीर फाइल्स की सराहना की. निर्माता अभिषेक अग्रवाल, निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री और अभिनेता पल्लवी जोशी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की. अभिषेक ने एक ट्वीट में लिखा कि पीएम मोदी ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की सराहना की है.

द कश्मीर फाइल्स पर लोक सभा में वित्त मंत्री का बयान

अभिषेक अग्रवाल ने अपने ट्विटर हैंडल पर प्रधानमंत्री के साथ अपनी मुलाकात की तस्वीरें साझा की और लिखा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर खुशी हुई. जो बात मुलाकात को खास बनाती है वह उनकी प्रशंसा. बकौल अभिषेक, हम कभी भी एक फिल्म का निर्माण करने पर इतने गर्वित नहीं हुए.

द कश्मीर फाइल्स से जुड़ी अन्य खबरें-

द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अभिषेक के ट्वीट को रीट्वीट किया. उन्होंने कहा, अभिषेक ने भारत के सबसे चुनौतीपूर्ण सत्य को प्रस्तुत करने का साहस दिखाया है. उन्होंने कहा, द कश्मीर फाइल्स की अमेरिका में स्क्रीनिंग से नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया के बदलता मूड दिखाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.