नई दिल्ली/ लिबरेविले : उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू (Vice President M Venkaiah Naidu) ने गैबॉन के शीर्ष नेतृत्व के साथ व्यापक बातचीत की और मध्य अफ्रीकी देश के साथ विभिन्न क्षेत्रों में काम करने के साथ ही क्षेत्रीय एवं बहुपक्षीय सहयोग को व्यापक बनाने के लिए भारत की इच्छा व्यक्त की. नायडू गैबॉन, सेनेगल और कतर की तीन देशों की अपनी यात्रा के पहले चरण में सोमवार को यहां पहुंचे. नायडू ने गैबॉन की प्रधानमंत्री रोज क्रिस्टियन ओसूका रापोंडा के साथ मुलाकात की और उसके बाद प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता हुई.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट किया, 'हमारे द्विपक्षीय संबंधों को नई गति प्रदान करते हुए नेताओं ने विकास, ऊर्जा, व्यापार, जलवायु सहित अन्य क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की.' उन्होंने बहुपक्षीय मंचों पर विशेष रूप से संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के संदर्भ में पारस्परिक हित के मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान किया. बैठक के बाद, उप राष्ट्रपति नायडू और प्रधानमंत्री रापोंडा ने एक संयुक्त आयोग और राजनयिकों के प्रशिक्षण की स्थापना के लिए दो समझौता ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए.
उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट किया, 'उपराष्ट्रपति ने द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय सहयोग को और मजबूत करने और व्यापक बनाने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के हमारे दायरे का विस्तार करने के लिए गैबॉन के साथ मिलकर काम करने की भारत की इच्छा व्यक्त की.' नायडू ने गैबॉन के राष्ट्रपति अली बोंगो ओन्डिम्बा से भी मुलाकात की और गैबॉन के सामाजिक आर्थिक विकास का समर्थन करने और द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और बहुपक्षीय सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए भारत की निरंतर प्रतिबद्धता को रेखांकित किया.
उपराष्ट्रपति के कार्यालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा 'ओन्डिम्बा के साथ बैठक के दौरान नायडू ने कहा कि भारत गैबॉन के साथ अपने संबंधों को बहुत महत्व देता है और गैबॉन की विकास यात्रा में भारत सरकार की विश्वसनीय भागीदार बनने की प्रतिबद्धता को दोहराया.' गैबॉन के विदेश मंत्री मौसा-अदामो ने भी नायडू से मुलाकात की और दोनों नेताओं ने भारत-गैबॉन साझेदारी को 'पुन: सक्रिय' करने के उपायों पर चर्चा की.
उपराष्ट्रपति ने गैबॉन की नेशनल असेंबली के अध्यक्ष फॉस्टिन बाउकोबी और सीनेट अध्यक्ष लूसी मिलेबौ औबुसन के साथ भी एक संयुक्त बैठक की. उपराष्ट्रपति कार्यालय ने ट्वीट किया, नायडू ने उन्हें भारतीय संविधान की प्रतिकृतियां भेंट कीं और भारत-गैबॉन संबंधों में लोकतंत्र और बहुलवाद के साझा मूल्यों के महत्व पर जोर दिया. नायडू के गैबॉन में व्यापारिक समुदाय के साथ बातचीत करने और भारतीय प्रवासियों को संबोधित करने की भी उम्मीद है. नायडू की यात्रा किसी भी भारतीय उपराष्ट्रपति द्वारा तीनों देशों की पहली यात्रा है. यह भारत से गैबॉन और सेनेगल की पहली उच्च स्तरीय यात्रा है.
सेनेगल की भी यात्रा करेंगे नायडू : गैबॉन से, नायडू सेनेगल की यात्रा करेंगे, जहां वह इसके अध्यक्ष मैकी साल के साथ प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता करेंगे, और नेशनल असेंबली के अध्यक्ष मुस्तफा नियासे और अन्य गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करेंगे. भारत और सेनेगल इस वर्ष राजनयिक संबंधों की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.उपराष्ट्रपति की यात्रा का अंतिम पड़ाव चार से सात जून तक कतर में होगा.
पढ़ें- गैबॉन के राष्ट्रपति बोंगो ओन्डिम्बा से मिले उपराष्ट्रपति वैंकेया नायडू
(पीटीआई-भाषा)