लखनऊ : केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से साल 2022 में चयनित आईएएस अधिकारियों में कैडर बांटे गए हैं. करीब 179 अधिकारियों को प्रदेशों में कैडर आवंटित किए गए हैं. इनमें से उत्तर प्रदेश को 30 आईएएस अधिकारी मिले हैं, जिनमें से अधिकांश उत्तर प्रदेश के ही रहने वाले हैं. कैडर आवंटित होने के बाद उत्तर प्रदेश नियुक्ति विभाग अब जल्द ही इन अधिकारियों को अलग-अलग जिलों में पदों पर व्यवस्थित करेगा, जिससे उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक व्यवस्था और बेहतर हो सकेगी. पूरे देश में सबसे अधिक आईएएस अधिकारी उत्तर प्रदेश को ही आवंटित किए गए हैं क्योंकि यहां की आबादी सबसे अधिक है.
इन आईएएस अधिकारियों को मिला उत्तर प्रदेश कैडर : केंद्रीय कार्मिक मंत्रालय की ओर से जारी आदेश के अनुसार, इशिता किशोर, स्मृति मिश्रा, सुशील कुमार सिंह, सिद्धार्थ शुक्ला, प्रकाश अग्रवाल, प्रियांश गर्ग, चैतन्य अवस्थी, सूर्यभान यादव, गरिमा नरूला, महेंद्र सिंह, अदिति वार्ष्णेय, अर्णव मिश्रा, वैष्णवी पाल, अनिरुद्ध पांडेय, कृतिका मिश्रा, अनुज त्रिवेदी, रजत यादव, महिमा कृष्णा प्रसाद, काजोल सिंह, आयुष गुप्ता, दृष्टि जायसवाल, मोइन अहमद, ऐश्वर्या दुबे, श्रेयांशी जैन, अटल सागर, नयन गौतम, रोहित कर्दम, साक्षी मोहन और रिंकू सिंह राही.
उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बहुत जल्दी होंगे बड़े बदलाव : उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में बहुत जल्द ही बड़े बदलाव होने की उम्मीद की जा रही है. नए अधिकारियों के आने के बाद में इनको समायोजित करने के लिए कई सीटों में अदला-बदली होगी. जिससे उत्तर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी में समीकरण बदले बदले से नजर आएंगे. युवा अधिकारियों को मौका दिया जाएगा. कुछ युवा अधिकारी तो अभी प्रभाव का इस्तेमाल करके अच्छी पोस्टिंग की जुगाड़ में लग चुके हैं.