ETV Bharat / bharat

यूपी टीईटी का पेपर लीक कराने वालों के घर पर चलेगा बुलडोजर : सीएम योगी आदित्यनाथ - आरोपियों के घर पर चलेगा बुलडोजर

देवरिया में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यूपी टीईटी का पेपर लीक कराने वालों के घर पर बुलडोजर चलेगा. चाहे वह कोई भी हो. वहीं, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ने कहा कि इसकी जांच कराई जाएगी. इस मामले में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि वह नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है.

cm yogi adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 6:05 AM IST

देवरिया/लखनऊ/बाराबंकी: देवरिया जिले के भाटपाररानी के रघुराज प्रताप सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में पूर्व विधायक रघुराज सिंह का मूर्ति लोकार्पण एवं विकास योजनाओं का शिलान्यास सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीईटी का पेपर लीक कराने वालों के घर पर बुलडोजर चलेगा. चाहे वह कोई भी हो. साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई होगी.

सीएम ने कहा कि जो फरार हैं उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है. टीईटी की परीक्षा एक माह के भीतर कराई जाएगी. अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखा कर रोडवेज बसों में यात्रा कर सकते हैं. रोडवेज को इसका निर्देश दे दिया गया है.

उधर, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह रविवार को बाराबंकी में भारतीय किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली को झंडी दिखाने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) का पेपर लीक होने के मामले में संलिप्त लोगों पर सीएम योगी द्वारा एनएसए (NSA) लगाए जाने का सख्त आदेश दिया गया है जो उत्तर प्रदेश की पारदर्शी सरकार का एक नायाब उदाहरण है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित है और जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा उसका अंजाम बुरा होगा.

जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने हर मामले में अतुलनीय और अकथनीय कार्य किए हैं. उनकी सरकार में साढ़े 4 लाख सरकारी नौकरियों में अब तक भर्ती हुई है, जो पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ हुई है. टीईटी की परीक्षा का पेपर लीक होना एक घटना है, इसे भ्रष्टाचार नहीं कहा जा सकता.

यूपी के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह.

योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं. सभी क्षेत्रों में सरकार ने बेहतरीन काम किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बदलाव के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है.

मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि टीईटी मामले में जो लोग भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. योगी सरकार पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम करती है. इसके अलावा उन्होंने तमाम विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में 2017 के बाद से अनगिनत विकास कार्य हुए हैं. बुंदेलखंड में पेयजल योजना के लिए 15,000 करोड़ की परियोजना चल रही है. उन्होंने कहा कि 2024 तक हर घर जल पहुंचाने के लिए परियोजना चल रही है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नीति आयोग की रिपोर्ट पर निशाना साधने पर कहा कि अखिलेश यादव को पता होना चाहिए कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की क्या स्थिति थी. आज उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के साथ आगे बढ़ रहा है. 2017 के पहले प्रदेश सबसे पीछे था. अब 44 योजनाओं में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. उन्होंने कोरोना वायरस के नए वैरीएंट पर कहा कि सरकार सचेत है और लगातार इस पर सतर्कता बरती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिदिन समीक्षा करते हैं.

ये भी पढ़ें - UPTET Paper Leak : परीक्षाएं रद्द, कई गिरफ्तारियां, एसटीएफ कर रही जांच

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने उत्तर प्रदेश सरकार को भर्ती परीक्षा के मामले पर घेरा है. उन्होंने कहा कि आज फिर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया. भाजपा सरकार में UPTET का पेपर आउट हो गया. भाजपा ने 70 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन 19 मार्च 2017 से जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ सिर्फ और सिर्फ भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट होते रहे, लीक होते रहे.

उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि नौजवानों की नौकरियों के नाम पर सरकार उनसे मजाक करती रही. 19 मार्च 2017 में पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती का ऑनलाइन पेपर हैक हुआ. आगरा के ओम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट से सात लोग गिरफ्तार किए गए. फरवरी 2018 में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन जेई का पेपर लीक हो गया. अप्रैल 2018 में फिर से यूपी पुलिस की परीक्षा निरस्त करनी पड़ी, इसलिए कि गलत पर्चा बंटा. 15 जुलाई 2018 में सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा पेपर लीक हो गया. एक सितंबर 2018 को नलकूप ऑपरेटर का पेपर आउट हो गया. मेरठ से 11 लोग गिरफ्तार किए गए.

यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी प्रोन्नत परीक्षा में धांधली हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई. सिपाही की 41520 सिपाही परीक्षा भर्ती का पेपर आउट हो गया. फरवरी 2018 में फिर से यूपी प्रोजेक्ट पावर कारपोरेशन की 2849 पदों के लिए पेपर लीक हो गया. प्रदेश में भाजपा सरकार के नकारापन से NDA का पेपर लीक हो गया. SSC का पेपर लीक हो गया और सरकार ने भ्रष्टाचारी चेयरमैन को दो साल का सेवा विस्तार दे दिया गया.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि CBI जांच की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज फिर से भाजपा सरकार की विदाई के समय UPTET का पेपर लीक होना यह दर्शाता है कि भाजपा को नौजवानों के रोजगार और उनके भविष्य की कोई उनकी चिंता नहीं. मुख्यमंत्री सिर्फ विज्ञापनों में झूठा प्रोपोगेंडा फैलाते रहे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को संभाल पाना बीजेपी सरकार के बस की बात नही है. कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी ने 20 लाख सरकारी नौकरियों की प्रतिज्ञा की है. कांग्रेस सरकार बनते ही हम नौजवानों को 20 लाख नौकरियां देंगे.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी टीईटी का पर्चा लीक होना सरकार को कटघरे में खड़ा करता है. आपकी नीयत पर सवाल है. उन्होंने कहा आप नहीं चाहते कि लाखों नौजवान टेट की परीक्षा पास कर सकें, रोजगार प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि आपकी मंशा पर पिछले समय में भी सवाल उठता रहा है, जब आपने दारोगा भर्ती, सिपाही भर्ती, शिक्षक भर्ती जैसी तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आपकी सरकार में लीक हुए. उन नौजवानों का भविष्य आज भी अंधेरे में है. अजय लल्लू ने कहा कि आखिर यह सॉल्वर गैंग सक्रिय कैसे हुआ, उनके हाथ में पेपर कैसे आया ? पेपर कहीं न कहीं आपके अधिकारी द्वारा लीक करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि योगी जी उत्तर प्रदेश जान चुका है आप उनके भविष्य के साथ कुठाराघात कर रहे हैं. आपकी सरकार जाने से कोई नहीं रोक सकता. यह सरकार रोजगार विरोधी है, नौजवान विरोधी है.

UPTET का पेपर लीक होने पर प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी का ट्वीट.
प्रियंका गांधी का ट्वीट.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने रविवार को यूपीटीईटी का पेपर लीक होने की घटना को सरकार की नाकामी का एक और उदाहरण बताया. उन्होंने कहा क‍ि सरकार की नाकाम‍ियों के कारण प्रदेश के युवा एक बार फ‍िर छले गए हैं. उन्‍होंने सरकार से अभ्‍यर्थियों को मुआवजा देने की मांग उठाई.

देवरिया/लखनऊ/बाराबंकी: देवरिया जिले के भाटपाररानी के रघुराज प्रताप सिंह इंटरमीडिएट कॉलेज में पूर्व विधायक रघुराज सिंह का मूर्ति लोकार्पण एवं विकास योजनाओं का शिलान्यास सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि टीईटी का पेपर लीक कराने वालों के घर पर बुलडोजर चलेगा. चाहे वह कोई भी हो. साथ ही गैंगस्टर की कार्रवाई होगी.

सीएम ने कहा कि जो फरार हैं उन्हें भी गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी चल रही है. टीईटी की परीक्षा एक माह के भीतर कराई जाएगी. अभ्यर्थियों को कोई परेशानी न हो इसके लिए सभी जिला प्रशासन को निर्देश जारी कर दिया गया है. अभ्यर्थी अपना एडमिट कार्ड दिखा कर रोडवेज बसों में यात्रा कर सकते हैं. रोडवेज को इसका निर्देश दे दिया गया है.

उधर, कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह रविवार को बाराबंकी में भारतीय किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ट्रैक्टर रैली को झंडी दिखाने पहुंचे. उन्होंने कहा कि पात्रता परीक्षा (UPTET-2021) का पेपर लीक होने के मामले में संलिप्त लोगों पर सीएम योगी द्वारा एनएसए (NSA) लगाए जाने का सख्त आदेश दिया गया है जो उत्तर प्रदेश की पारदर्शी सरकार का एक नायाब उदाहरण है. इस दौरान उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून का राज स्थापित है और जो भी कानून के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश करेगा उसका अंजाम बुरा होगा.

जलशक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार ने हर मामले में अतुलनीय और अकथनीय कार्य किए हैं. उनकी सरकार में साढ़े 4 लाख सरकारी नौकरियों में अब तक भर्ती हुई है, जो पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ हुई है. टीईटी की परीक्षा का पेपर लीक होना एक घटना है, इसे भ्रष्टाचार नहीं कहा जा सकता.

यूपी के जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह.

योगी सरकार के जल शक्ति मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि 2017 के बाद उत्तर प्रदेश में अभूतपूर्व परिवर्तन हुए हैं. सभी क्षेत्रों में सरकार ने बेहतरीन काम किया है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अब बदलाव के साथ तेजी से आगे बढ़ रहा है.

मंत्री डॉ. महेंद्र सिंह ने कहा कि टीईटी मामले में जो लोग भी दोषी होंगे उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. योगी सरकार पारदर्शिता के साथ भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का काम करती है. इसके अलावा उन्होंने तमाम विकास योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि भाजपा सरकार में 2017 के बाद से अनगिनत विकास कार्य हुए हैं. बुंदेलखंड में पेयजल योजना के लिए 15,000 करोड़ की परियोजना चल रही है. उन्होंने कहा कि 2024 तक हर घर जल पहुंचाने के लिए परियोजना चल रही है.

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के नीति आयोग की रिपोर्ट पर निशाना साधने पर कहा कि अखिलेश यादव को पता होना चाहिए कि 2017 के पहले उत्तर प्रदेश की क्या स्थिति थी. आज उत्तर प्रदेश तेजी से विकास के साथ आगे बढ़ रहा है. 2017 के पहले प्रदेश सबसे पीछे था. अब 44 योजनाओं में उत्तर प्रदेश सबसे आगे है. उन्होंने कोरोना वायरस के नए वैरीएंट पर कहा कि सरकार सचेत है और लगातार इस पर सतर्कता बरती जा रही है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रतिदिन समीक्षा करते हैं.

ये भी पढ़ें - UPTET Paper Leak : परीक्षाएं रद्द, कई गिरफ्तारियां, एसटीएफ कर रही जांच

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के डिजिटल मीडिया संयोजक व प्रदेश प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने उत्तर प्रदेश सरकार को भर्ती परीक्षा के मामले पर घेरा है. उन्होंने कहा कि आज फिर नौजवानों के भविष्य से खिलवाड़ किया. भाजपा सरकार में UPTET का पेपर आउट हो गया. भाजपा ने 70 लाख नौकरियों का वादा किया था, लेकिन 19 मार्च 2017 से जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार का गठन हुआ सिर्फ और सिर्फ भर्ती परीक्षा के प्रश्न पत्र आउट होते रहे, लीक होते रहे.

उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि नौजवानों की नौकरियों के नाम पर सरकार उनसे मजाक करती रही. 19 मार्च 2017 में पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती का ऑनलाइन पेपर हैक हुआ. आगरा के ओम ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट से सात लोग गिरफ्तार किए गए. फरवरी 2018 में उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन जेई का पेपर लीक हो गया. अप्रैल 2018 में फिर से यूपी पुलिस की परीक्षा निरस्त करनी पड़ी, इसलिए कि गलत पर्चा बंटा. 15 जुलाई 2018 में सम्मिलित अवर अधीनस्थ सेवा चयन परीक्षा पेपर लीक हो गया. एक सितंबर 2018 को नलकूप ऑपरेटर का पेपर आउट हो गया. मेरठ से 11 लोग गिरफ्तार किए गए.

यूपी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू.

उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग में चतुर्थ श्रेणी से तृतीय श्रेणी प्रोन्नत परीक्षा में धांधली हुई, लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई. सिपाही की 41520 सिपाही परीक्षा भर्ती का पेपर आउट हो गया. फरवरी 2018 में फिर से यूपी प्रोजेक्ट पावर कारपोरेशन की 2849 पदों के लिए पेपर लीक हो गया. प्रदेश में भाजपा सरकार के नकारापन से NDA का पेपर लीक हो गया. SSC का पेपर लीक हो गया और सरकार ने भ्रष्टाचारी चेयरमैन को दो साल का सेवा विस्तार दे दिया गया.

प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने कहा कि CBI जांच की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन किया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई और आज फिर से भाजपा सरकार की विदाई के समय UPTET का पेपर लीक होना यह दर्शाता है कि भाजपा को नौजवानों के रोजगार और उनके भविष्य की कोई उनकी चिंता नहीं. मुख्यमंत्री सिर्फ विज्ञापनों में झूठा प्रोपोगेंडा फैलाते रहे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को संभाल पाना बीजेपी सरकार के बस की बात नही है. कांग्रेस पार्टी और प्रियंका गांधी ने 20 लाख सरकारी नौकरियों की प्रतिज्ञा की है. कांग्रेस सरकार बनते ही हम नौजवानों को 20 लाख नौकरियां देंगे.

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि यूपी टीईटी का पर्चा लीक होना सरकार को कटघरे में खड़ा करता है. आपकी नीयत पर सवाल है. उन्होंने कहा आप नहीं चाहते कि लाखों नौजवान टेट की परीक्षा पास कर सकें, रोजगार प्राप्त कर सकें. उन्होंने कहा कि आपकी मंशा पर पिछले समय में भी सवाल उठता रहा है, जब आपने दारोगा भर्ती, सिपाही भर्ती, शिक्षक भर्ती जैसी तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं के पेपर आपकी सरकार में लीक हुए. उन नौजवानों का भविष्य आज भी अंधेरे में है. अजय लल्लू ने कहा कि आखिर यह सॉल्वर गैंग सक्रिय कैसे हुआ, उनके हाथ में पेपर कैसे आया ? पेपर कहीं न कहीं आपके अधिकारी द्वारा लीक करने का काम किया गया है. उन्होंने कहा कि योगी जी उत्तर प्रदेश जान चुका है आप उनके भविष्य के साथ कुठाराघात कर रहे हैं. आपकी सरकार जाने से कोई नहीं रोक सकता. यह सरकार रोजगार विरोधी है, नौजवान विरोधी है.

UPTET का पेपर लीक होने पर प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट करके निशाना साधा है.

प्रियंका गांधी का ट्वीट.
प्रियंका गांधी का ट्वीट.

आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सभाजीत स‍िंह ने रविवार को यूपीटीईटी का पेपर लीक होने की घटना को सरकार की नाकामी का एक और उदाहरण बताया. उन्होंने कहा क‍ि सरकार की नाकाम‍ियों के कारण प्रदेश के युवा एक बार फ‍िर छले गए हैं. उन्‍होंने सरकार से अभ्‍यर्थियों को मुआवजा देने की मांग उठाई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.