प्रतापगढ़: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या के तीनों आरोपी प्रतापगढ़ जिला कारागार में बंद हैं. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक हत्याकांड की जांच में जुटी UP STF मंगलवार देर रात प्रतापगढ़ जेल पहुंची. UP STF के जिला जेल पहुंचने पर बंदियों और जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि STF ने अतीक और अशरफ हत्याकांड के आरोपियों लवलेश सिंह, अरुण मौर्य और सनी सिंह को सामने बैठाकर पूछताछ की. इधर, बुधवार तड़के STF हत्यारोपियों से 5 घंटे पूछताछ के बाद निकल गई.
माफिया अतीक अहमद और अशरफ अहमद की 15 अप्रैल को पुलिस कस्टडी में ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी थी. हत्यारोपी तीनों शूटर लवलेश सिंह, अरुण मौर्य और सनी सिंह को सुरक्षा की दृष्टि से प्रतापगढ़ जेल में ही रखा गया है. अलकायदा से धमकी मिलने के बाद जिला कारागार में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा गई है. वहीं बुधवार को अचानक DIG जिला जेल प्रतापगढ़ पहुंचे. जहां जिला कारागार में पहुंचकर निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने शूटरों के बैरक को देखा और हाई सिक्योरिटी बैरक की छानबीन की. जहां से व्यवस्थाओं का जायजा लेने के बाद रवाना हो गए. साथ ही जेल प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
आतंकवादी संगठन अल-कायदा ने सात पन्नों की मैग्जीन जारी करके इस हत्याकांड का बदला लेने की बात कही है. कुख्यात आतंकी संगठन की इस धमकी के बाद जांच एजेंसियां हाई अलर्ट पर आ गई हैं. तीनों आरोपियों को कोर्ट ने चार दिन की रिमांड में भेज दिया था, जो रविवार शाम 5 बजे खत्म हो गई. जिसके बाद तीनों को प्रतापगढ़ लाया गया.