कोटा. उत्तर प्रदेश पुलिस का काफिला अतीक अहमद को लेकर प्रयागराज से निकला वह राजस्थान के कोटा से गुजरा. अतीक अहमद कोटा में जब थाने के अंदर से वापस आ रहा था. तब उसने मीडिया को देखा और हाथ हिलाकर अभिवादन किया. अतीक ने दोनों हाथों को ऊपर कर कहा, सब ठीक है. उसके बाद पुलिसकर्मी अतीक को वापस वैन में बैठाने के लिए ले गए. बता दें कि माफिया और पूर्व सांसद अतीक अहमद को अपहरण के एक मामले में प्रयागराज के एमपी-एमएलए न्यायालय ने दोषी करार दिया है. कोर्ट ने अतीक अहमद को उम्र कैद की सजा दी है.
इसके बाद अतीक को प्रयागराज से वापस साबरमती जेल भेज दिया गया. ऐसे में यूपी पुलिस प्रयागराज की नैनी जेल से माफिया अतीक को गुजरात के अहमदाबाद लेकर जा रही है. यह काफिला बुधवार सुबह 10 बजे के करीब कोटा पहुंचा. इस दौरान पुलिस का काफिला कोटा में कुछ देर रुका. इस दौरान माफिया अतीक अहमद को अनंतपुरा थाना लाया गया. जहां पर भारी सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई.
थाने में किसी को प्रवेश नहीं दिया : यूपी पुलिस जिस दौरान अनंतपुरा थाने में मौजूद थी. उस वक्त किसी को भी थाने में प्रवेश नहीं दिया गया. इस दौरान माफिया अतीक अहमद को गाड़ी से उतारा गया और उसे थाने के अंदर ले जाया गया. अधिकारी और पुलिस जवान भी कुछ देर यहां पर रुके. यहां उन्होंने चाय-नाश्ता किया. इस दौरान भारी पुलिस का जाप्ता तैनात रहा. कोटा पुलिस ने भी अन्य थानों का जाप्ता बुलाकर थाने पर तैनात किया था, ताकि किसी भी तरह की कोई अनहोनी से बचा जा सके. इसके बाद यूपी पुलिस अतीक को लेकर नेशनल हाईवे 27 पर चली गई. जहां से चित्तौड़गढ़, उदयपुर और डूंगरपुर होते हुए अहमदाबाद ले जाया जाएगा. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि शाम करीब 8 बजे के बाद वह अहमदाबाद पहुंचेगा.
पढ़ें : आजीवन कारावास की सजा के साथ ही माफिया अतीक अहमद के आतंक का अंत, जानिए कोर्ट में क्या हुआ
वकील का दावा : यूपी पुलिस का काफिला सुबह करीब 6 बजे के आसपास बारां जिले में शिवपुरी से प्रवेश कर गया था. जिसके बाद वह बारां जिले के कस्बाथाना में काफी देर रुका. इस दौरान वाहनों में पेट्रोल पंप पर फ्यूल भरवाया गया. इस दौरान अतीक अहमद का वकील विजय मिश्रा भी मौके पर मौजूद थे. वकील ने मीडिया से बातचीत करते हुए दावा किया कि अतीक अहमद ने रोजे रखे हुए हैं.