ETV Bharat / bharat

क्रू मेंबर्स और यात्रियों के साथ अभद्रता के लिए दो विदेशी नागरिकों को फ्लाइट से उतारा

गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने जानकारी दी है कि उड़ान सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने पर दो विदेशियों को छह जनवरी को जी8-372 गोवा-मुंबई उड़ान से उतार दिया गया था. दोनों यात्रियों ने चालक दल के सदस्यों को भद्दी टिप्पणियां कीं और साथी यात्रियों को भी परेशान किया.

go first flight
गो फर्स्ट फ्लाइट
author img

By

Published : Jan 8, 2023, 4:06 PM IST

Updated : Jan 8, 2023, 6:33 PM IST

मुंबई: चालक दल की एक महिला सदस्य के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के बाद दो विदेशी नागरिकों को गोवा से मुंबई जा रहे गो फर्स्ट विमान से नीचे उतार दिया गया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को हुई घटना की सूचना उड्डयन नियामक डीजीसीए को भी दी गई है.

यह घटना ऐसे समय हुई है, जब पिछले साल के अंत में टाटा समूह द्वारा संचालित निजी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में एक पुरुष यात्री द्वारा महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब करने की घटना हाल में सामने आयी है.

गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने कहा, 'चालक दल के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद दो विदेशी नागरिकों को नीचे उतार दिया गया. वास्तव में, वे चालक दल की सदस्य को चिढ़ा रहे थे, उस पर टिप्पणी कर रहे थे. सह-यात्रियों ने भी (उनके व्यवहार पर) आपत्ति जताई.'

पढ़ें: एअर इंडिया फ्लाइट में बदसलूकी का मामला: टाटा संस के चेयरमैन ने कहा - हमारी प्रतिक्रिया तेज होनी चाहिए थी

उन्होंने कहा कि कैप्टन को मामले की सूचना दी गई और उन्हें (दोनों विदेशी यात्रियों) नीचे उतार दिया गया तथा आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया, यह घटना उड़ान भरने से पहले हुई. इस मामले में जब डीजीसीए से पूछा गया तो, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमें जानकारी दी गई है. उन्हें नीचे उतार दिया गया और सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया गया.'

(पीटीआई-भाषा)

मुंबई: चालक दल की एक महिला सदस्य के साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार करने के बाद दो विदेशी नागरिकों को गोवा से मुंबई जा रहे गो फर्स्ट विमान से नीचे उतार दिया गया. एयरलाइन के प्रवक्ता ने शनिवार को यह जानकारी दी. प्रवक्ता ने कहा कि शुक्रवार को हुई घटना की सूचना उड्डयन नियामक डीजीसीए को भी दी गई है.

यह घटना ऐसे समय हुई है, जब पिछले साल के अंत में टाटा समूह द्वारा संचालित निजी एयरलाइन कंपनी एअर इंडिया की एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान में एक पुरुष यात्री द्वारा महिला सहयात्री पर कथित तौर पर पेशाब करने की घटना हाल में सामने आयी है.

गो फर्स्ट के प्रवक्ता ने कहा, 'चालक दल के साथ दुर्व्यवहार करने के बाद दो विदेशी नागरिकों को नीचे उतार दिया गया. वास्तव में, वे चालक दल की सदस्य को चिढ़ा रहे थे, उस पर टिप्पणी कर रहे थे. सह-यात्रियों ने भी (उनके व्यवहार पर) आपत्ति जताई.'

पढ़ें: एअर इंडिया फ्लाइट में बदसलूकी का मामला: टाटा संस के चेयरमैन ने कहा - हमारी प्रतिक्रिया तेज होनी चाहिए थी

उन्होंने कहा कि कैप्टन को मामले की सूचना दी गई और उन्हें (दोनों विदेशी यात्रियों) नीचे उतार दिया गया तथा आगे की कार्रवाई के लिए उन्हें सुरक्षा अधिकारियों को सौंप दिया गया, यह घटना उड़ान भरने से पहले हुई. इस मामले में जब डीजीसीए से पूछा गया तो, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, 'हमें जानकारी दी गई है. उन्हें नीचे उतार दिया गया और सुरक्षा कर्मियों को सौंप दिया गया.'

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 8, 2023, 6:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.