ETV Bharat / bharat

पड़ोसियों का बड़ा खुलासाः दुर्गंध फैलने से रोकने के लिए मां के शव पर छिड़कती थीं परफ्यूम, रोज जलाती थीं अगरबत्ती - मां के शव के साथ रहने वाली दो बेटियां

Daughters Stayed with Mother Dead Body: महिला के अंतिम संस्कार तक पड़ोसी के घर में दोनों बेटियां रह रहीं. लेकिन, पड़ोसी डरे हुए हैं. उन्होंने पुलिस से दोनों को जल्द से जल्द यहां से ले जाने की व्यवस्था करने के लिए कहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 30, 2023, 2:50 PM IST

Updated : Dec 1, 2023, 6:20 AM IST

मां के शव के साथ एक साल तक दो बेटियों के रहने के मामले पर संवाददाता गोपाल मिश्र की रिपोर्ट.

वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के मदरवा इलाके में बुधवार की रात घर के अंदर उषा त्रिपाठी का कंकाल मिला था. जिनकी मौत करीब एक साल पहले हो गई थी. तब से उसकी दो बेटियां अपनी मां के शव के साथ रह रही थीं. इस मामले का बुधवार की रात खुलासा होने के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव की फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही दोनों बेटियों को पड़ोस के मकान में सुरक्षित रखा गया है. वहीं, पड़ोसियों ने जो खुलासा किया है, वह चौंकाने वाला है. पड़ोसियों के अनुसार शव से बदबू न फैले, इसलिए दोनों बहने रूम फ्रेशनर, परफ्यूम और अगरबत्ती का इस्तेमाल कर रही थीं.

परिवार के और सदस्य भी आ चुके हैं, लेकिन कोई बात करने को तैयार नहीं है, हां घटनाक्रम के बाद लोगों की भीड़ जरूर घर के बाहर लगी हुई है. आसपास के लोगों के अलावा दूर दराज से भी लोग घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वास्तव में एक साल तक लाश घर में होने के बावजूद किसी को इस बात की भनक नहीं थी कि कोई मृत व्यक्ति घर के अंदर बंद है.

इन सबके बारे में ईटीवी भारत की टीम ने पड़ोस के लोगों से बातचीत करके उनकी प्रतिक्रिया ली. कुछ लोगों ने चीजें स्पष्ट बताईं तो कुछ ने घुमा फिराकर, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जिन दो बेटियों ने एक साल तक मां की लाश घर में रखकर उसका अंतिम संस्कार भी नहीं किया, उन बेटियों को अब पड़ोस के मकान में रखा गया है. जिस मकान में वह हैं, वहां के लोग भी इस बात से डरे हैं कि आखिर इनको कब तक रखना होगा.

हालांकि परिवार के लोगों ने पुलिस से यह कह दिया है कि आज भर इन्हें रहने दें. फिर इन्हें दूसरी जगह ले जाकर रखें, क्योंकि पड़ोस के लोग भी एक साल तक लाश के साथ रहने वाली इन दो बेटियों की एक्टिविटी से काफी डरे हुए है. पड़ोस के लोगों ने बताया कि उषा की दोनों बेटियां पल्लवी (28) और वैष्णवी (18) बीते 15-20 दिन से नॉर्मल एक्टिविटी कर रही थीं. रोज सुबह शाम घर से निकलती थीं.

पड़ोस में रहने वाले पप्पू सिंह के मकान में जाकर वह खाने-पीने की चीजें मांगती थीं. पप्पू सिंह को दोनों बेटियां मामा कहकर पुकारती हैं. पप्पू सिंह ने बताया कि बीते 15 दिन से सुबह शाम का खाना पीना हम ही दे रहे थे. वह आती थे उनसे हम पूछते थे. मम्मी का क्या हाल है तो कहती थीं ठीक हैं. कहती थी कि अब हमें लगता है पापा-मम्मी की फिर से शादी करवानी होगी.

पप्पू ने बताया कि लगभग दो से तीन साल पहले बलिया के रहने वाले इन बच्चियों के पिता परिवार से अलग हो गए. खेतीबाड़ी करके वह अपना जीवन यापन करते थे. उषा अपनी दोनों बेटियों के साथ पिता के इस घर में रहती थीं. इस घर में उषा के अलावा उनकी दो बहनों का भी हिस्सा था, लेकिन पिता ने पूरा घर उषा को ही दे रखा था. एक बेटी लखनऊ में जबकि दूसरी मिर्जापुर में रहती है. सूचना के बाद पूरा परिवार यहां पहुंचा है.

पप्पू सिंह ने बताया कि लगभग एक से दो महीने पहले भी लखनऊ वाली बेटी के घर में शादी समारोह का निमंत्रण देने के लिए पिता और छोटी बहन उषा के घर आए थे, लेकिन दोनों बेटियों ने दरवाजा ही नहीं खोला था. लगभग आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद वह लौट गए. बुधवार को भी जब उषा की बहन सीमा और उनके पति धर्मेंद्र यहां पहुंचे तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं खुला तो वह लोग वापस जाने लगे.

इस पर पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बुलाने के लिए कहा. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो सारा मामला खुल गया. पड़ोस की एक युवती का कहना है कि लगभग छह महीने पहले भी हमने पुलिस को इस संदर्भ में सूचना दी थी, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी कोई नहीं आया था. नहीं तो मामला पहले ही खुल गया होता. डेड बॉडी की गंध के बारे में जब पड़ोसियों से पूछा गया तो उनका कहना था कि हमारा घर एकदम गंगा किनारे है.

घर के सामने बड़ी खाली जमीन पड़ी है. अक्सर लोग जानवरों की लाश फेक जाते हैं या फिर गंगा में लाशें बहकर आती हैं. उसकी गंध हमेशा आती रहती है. इसलिए हमें इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि यह दुर्गंध घर के बगल में छिपी लाश की है. पड़ोस की रहने वाली अनीता का कहना है कि दोनों लड़कियां हमारे घर में ही रह रही हैं. लेकिन हमने पुलिस से कह दिया है कि उनके रहने की व्यवस्था करें, क्योंकि उनकी मानसिक हालत काफी दिनों से सही नहीं है.

इस बात से हमें डर लगता है कि यह एक साल तक लाश के साथ रह सकती हैं, तो उनकी मानसिक स्थिति घर में क्या होगी हमारे घर में भी लोग हैं. इसलिए हम काफी डरे हुए हैं. पुलिस को हमने इन्हें कहीं और ले जाने के लिए कहा है. अनीता का कहना है कि उनकी एक्टिविटी काफी गड़बड़ रहती थी. लगभग एक महीने पहले छोटी बेटी केक और पेस्ट्री और केक आई थी और अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था.

मैं बार-बार उनसे पूछती थी, बुआ की तबीयत कैसी है तो कहती थी ठीक है. आराम कर रही हैं उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर अक्सर परफ्यूम की बोतल और अगरबत्ती के पैकेट भी पड़े रहते थे. घर की सीधी से होते हुए यह छत पर पहुंचकर काफी देर तक बैठी रहती थीं. लाश की दुर्गंध लगभग 12- 13 दिन तक आई. यह इन्होंने कल खुद बताया है उसे महल को छुपाने के लिए यह रूम फ्रेशनर परफ्यूम और अगरबत्ती का इस्तेमाल करती थीं.

ये भी पढ़ेंः मां के शव के साथ एक साल तक सोती रहीं दो बेटियां, पड़ोसियों-रिश्तेदारों को भी नहीं लगने दी भनक

मां के शव के साथ एक साल तक दो बेटियों के रहने के मामले पर संवाददाता गोपाल मिश्र की रिपोर्ट.

वाराणसी: लंका थाना क्षेत्र के मदरवा इलाके में बुधवार की रात घर के अंदर उषा त्रिपाठी का कंकाल मिला था. जिनकी मौत करीब एक साल पहले हो गई थी. तब से उसकी दो बेटियां अपनी मां के शव के साथ रह रही थीं. इस मामले का बुधवार की रात खुलासा होने के बाद अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. शव की फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही दोनों बेटियों को पड़ोस के मकान में सुरक्षित रखा गया है. वहीं, पड़ोसियों ने जो खुलासा किया है, वह चौंकाने वाला है. पड़ोसियों के अनुसार शव से बदबू न फैले, इसलिए दोनों बहने रूम फ्रेशनर, परफ्यूम और अगरबत्ती का इस्तेमाल कर रही थीं.

परिवार के और सदस्य भी आ चुके हैं, लेकिन कोई बात करने को तैयार नहीं है, हां घटनाक्रम के बाद लोगों की भीड़ जरूर घर के बाहर लगी हुई है. आसपास के लोगों के अलावा दूर दराज से भी लोग घटना के बारे में जानकारी लेने के लिए यहां पहुंच रहे हैं. सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या वास्तव में एक साल तक लाश घर में होने के बावजूद किसी को इस बात की भनक नहीं थी कि कोई मृत व्यक्ति घर के अंदर बंद है.

इन सबके बारे में ईटीवी भारत की टीम ने पड़ोस के लोगों से बातचीत करके उनकी प्रतिक्रिया ली. कुछ लोगों ने चीजें स्पष्ट बताईं तो कुछ ने घुमा फिराकर, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि जिन दो बेटियों ने एक साल तक मां की लाश घर में रखकर उसका अंतिम संस्कार भी नहीं किया, उन बेटियों को अब पड़ोस के मकान में रखा गया है. जिस मकान में वह हैं, वहां के लोग भी इस बात से डरे हैं कि आखिर इनको कब तक रखना होगा.

हालांकि परिवार के लोगों ने पुलिस से यह कह दिया है कि आज भर इन्हें रहने दें. फिर इन्हें दूसरी जगह ले जाकर रखें, क्योंकि पड़ोस के लोग भी एक साल तक लाश के साथ रहने वाली इन दो बेटियों की एक्टिविटी से काफी डरे हुए है. पड़ोस के लोगों ने बताया कि उषा की दोनों बेटियां पल्लवी (28) और वैष्णवी (18) बीते 15-20 दिन से नॉर्मल एक्टिविटी कर रही थीं. रोज सुबह शाम घर से निकलती थीं.

पड़ोस में रहने वाले पप्पू सिंह के मकान में जाकर वह खाने-पीने की चीजें मांगती थीं. पप्पू सिंह को दोनों बेटियां मामा कहकर पुकारती हैं. पप्पू सिंह ने बताया कि बीते 15 दिन से सुबह शाम का खाना पीना हम ही दे रहे थे. वह आती थे उनसे हम पूछते थे. मम्मी का क्या हाल है तो कहती थीं ठीक हैं. कहती थी कि अब हमें लगता है पापा-मम्मी की फिर से शादी करवानी होगी.

पप्पू ने बताया कि लगभग दो से तीन साल पहले बलिया के रहने वाले इन बच्चियों के पिता परिवार से अलग हो गए. खेतीबाड़ी करके वह अपना जीवन यापन करते थे. उषा अपनी दोनों बेटियों के साथ पिता के इस घर में रहती थीं. इस घर में उषा के अलावा उनकी दो बहनों का भी हिस्सा था, लेकिन पिता ने पूरा घर उषा को ही दे रखा था. एक बेटी लखनऊ में जबकि दूसरी मिर्जापुर में रहती है. सूचना के बाद पूरा परिवार यहां पहुंचा है.

पप्पू सिंह ने बताया कि लगभग एक से दो महीने पहले भी लखनऊ वाली बेटी के घर में शादी समारोह का निमंत्रण देने के लिए पिता और छोटी बहन उषा के घर आए थे, लेकिन दोनों बेटियों ने दरवाजा ही नहीं खोला था. लगभग आधे घंटे तक इंतजार करने के बाद वह लौट गए. बुधवार को भी जब उषा की बहन सीमा और उनके पति धर्मेंद्र यहां पहुंचे तो काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद नहीं खुला तो वह लोग वापस जाने लगे.

इस पर पड़ोस के लोगों ने पुलिस को बुलाने के लिए कहा. जब मौके पर पुलिस पहुंची तो सारा मामला खुल गया. पड़ोस की एक युवती का कहना है कि लगभग छह महीने पहले भी हमने पुलिस को इस संदर्भ में सूचना दी थी, लेकिन काफी इंतजार के बाद भी कोई नहीं आया था. नहीं तो मामला पहले ही खुल गया होता. डेड बॉडी की गंध के बारे में जब पड़ोसियों से पूछा गया तो उनका कहना था कि हमारा घर एकदम गंगा किनारे है.

घर के सामने बड़ी खाली जमीन पड़ी है. अक्सर लोग जानवरों की लाश फेक जाते हैं या फिर गंगा में लाशें बहकर आती हैं. उसकी गंध हमेशा आती रहती है. इसलिए हमें इस बात का एहसास ही नहीं हुआ कि यह दुर्गंध घर के बगल में छिपी लाश की है. पड़ोस की रहने वाली अनीता का कहना है कि दोनों लड़कियां हमारे घर में ही रह रही हैं. लेकिन हमने पुलिस से कह दिया है कि उनके रहने की व्यवस्था करें, क्योंकि उनकी मानसिक हालत काफी दिनों से सही नहीं है.

इस बात से हमें डर लगता है कि यह एक साल तक लाश के साथ रह सकती हैं, तो उनकी मानसिक स्थिति घर में क्या होगी हमारे घर में भी लोग हैं. इसलिए हम काफी डरे हुए हैं. पुलिस को हमने इन्हें कहीं और ले जाने के लिए कहा है. अनीता का कहना है कि उनकी एक्टिविटी काफी गड़बड़ रहती थी. लगभग एक महीने पहले छोटी बेटी केक और पेस्ट्री और केक आई थी और अपना जन्मदिन भी सेलिब्रेट किया था.

मैं बार-बार उनसे पूछती थी, बुआ की तबीयत कैसी है तो कहती थी ठीक है. आराम कर रही हैं उन्होंने बताया कि उनके घर के बाहर अक्सर परफ्यूम की बोतल और अगरबत्ती के पैकेट भी पड़े रहते थे. घर की सीधी से होते हुए यह छत पर पहुंचकर काफी देर तक बैठी रहती थीं. लाश की दुर्गंध लगभग 12- 13 दिन तक आई. यह इन्होंने कल खुद बताया है उसे महल को छुपाने के लिए यह रूम फ्रेशनर परफ्यूम और अगरबत्ती का इस्तेमाल करती थीं.

ये भी पढ़ेंः मां के शव के साथ एक साल तक सोती रहीं दो बेटियां, पड़ोसियों-रिश्तेदारों को भी नहीं लगने दी भनक

Last Updated : Dec 1, 2023, 6:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.