ETV Bharat / bharat

Tokyo Olympics Day 15: 6 अगस्त का शेड्यूल - टोक्यो शेड्यूल

टोक्यो ओलंपिक 2020 का आज यानी गुरुवार को 14वां दिन है. भारत ने दो पदक जीते. वहीं, पहलवानी में बड़े उलटफेर देखने को मिले. दिन का पहला पदक भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ब्रॉन्ज मेडल के रूप में जीता. वहीं पहलवान रवि दहिया ने आज ही भारत को दूसरा पदक दिलाया.

Tokyo Olympics Schedule  Tokyo Olympics 2020  Schedule  India Schedule  India Schedule 6 August  टोक्यो ओलंपिक 2020  ओलंपिक 2020  6 अगस्त का शेड्यूल  टोक्यो शेड्यूल  खेल समाचार
6 अगस्त का शेड्यूल
author img

By

Published : Aug 5, 2021, 7:11 PM IST

Updated : Aug 5, 2021, 7:36 PM IST

हैदराबाद: Tokyo Olympics के 14वें दिन भारत को हॉकी और कुश्ती में सफलता मिली है. भारतीय पहलवान रवि दहिया ने भारत के खाते में एक और मेडल जोड़ दिया है. दहिया ने सिल्वर मेडल जीता है.

बता दें, भारत के एक और रेसलर दीपक पूनिया के पास कांस्य पदक जीतने का मौका था, लेकिन वह आखिरी 10 सेकंड में की गई गलतियों के कारण उससे चूक गए. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचा है. उसने कांस्य पदक के मैच में जर्मनी को 5-4 से हरा दिया. भारत को 41 साल बाद हॉकी में पदक मिला है. भारत के खाते में अब तक पांच मेडल जुड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: पहलवान रवि दहिया ने भारत को दिलाया दूसरा Silver Medal

वहीं, महिला रेसलिंग में भी भारत को निराशा मिली. पदक की प्रबल दावेदार विनेश फोगाट महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की वेनेसा कालादजिन्सकाया से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गईं.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: दीपक पूनिया को कांस्य पदक मुकाबले में मिली हार

यूरोपीय चैंपियन वेनेसा ने अपनी रणनीति को काफी अच्छी तरह लागू किया और विनेश उनके डिफेंस को भेदकर अंक जुटाने में नाकाम रही. अंक जुटाने में विफल रहने के बाद विनेश ने धैर्य खो दिया. यहां तक कि जब विनेश ने वेनेसा को पीछे से पकड़ा तो भी वह अच्छी स्थिति में होने के बावजूद विरोधी पहलवान को घुटनों के बल बैठाने में नाकाम रहीं.

आइए नजर डालते हैं 6 अगस्त के भारत के शेड्यूल पर

टोक्यो ओलंपिक 2020 में 5 अगस्त को पुरुष हॉकी टीम और रवि दहिया ने भारत की झोली में दो और मेडल डाले. मीराबाई चानू, पीवी सिंधु और लवलीना के पदक के साथ भारत अभी तक इस खेलों के महाकुंभ में 5 मेडल अपने नाम कर चुका है. वहीं 6 अगस्त को अब महिला हॉकी टीम के साथ कुश्ती में बजरंग पुनिया से मेडल की आस रहेगी. महिला टीम ग्रेट ब्रिटेन के साथ कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलेगी.

हैदराबाद: Tokyo Olympics के 14वें दिन भारत को हॉकी और कुश्ती में सफलता मिली है. भारतीय पहलवान रवि दहिया ने भारत के खाते में एक और मेडल जोड़ दिया है. दहिया ने सिल्वर मेडल जीता है.

बता दें, भारत के एक और रेसलर दीपक पूनिया के पास कांस्य पदक जीतने का मौका था, लेकिन वह आखिरी 10 सेकंड में की गई गलतियों के कारण उससे चूक गए. वहीं, पुरुष हॉकी टीम ने इतिहास रचा है. उसने कांस्य पदक के मैच में जर्मनी को 5-4 से हरा दिया. भारत को 41 साल बाद हॉकी में पदक मिला है. भारत के खाते में अब तक पांच मेडल जुड़ चुके हैं.

यह भी पढ़ें: पहलवान रवि दहिया ने भारत को दिलाया दूसरा Silver Medal

वहीं, महिला रेसलिंग में भी भारत को निराशा मिली. पदक की प्रबल दावेदार विनेश फोगाट महिलाओं के 53 किग्रा वर्ग के क्वार्टर फाइनल में बेलारूस की वेनेसा कालादजिन्सकाया से हारकर टोक्यो ओलंपिक से बाहर हो गईं.

यह भी पढ़ें: टोक्यो ओलंपिक: दीपक पूनिया को कांस्य पदक मुकाबले में मिली हार

यूरोपीय चैंपियन वेनेसा ने अपनी रणनीति को काफी अच्छी तरह लागू किया और विनेश उनके डिफेंस को भेदकर अंक जुटाने में नाकाम रही. अंक जुटाने में विफल रहने के बाद विनेश ने धैर्य खो दिया. यहां तक कि जब विनेश ने वेनेसा को पीछे से पकड़ा तो भी वह अच्छी स्थिति में होने के बावजूद विरोधी पहलवान को घुटनों के बल बैठाने में नाकाम रहीं.

आइए नजर डालते हैं 6 अगस्त के भारत के शेड्यूल पर

टोक्यो ओलंपिक 2020 में 5 अगस्त को पुरुष हॉकी टीम और रवि दहिया ने भारत की झोली में दो और मेडल डाले. मीराबाई चानू, पीवी सिंधु और लवलीना के पदक के साथ भारत अभी तक इस खेलों के महाकुंभ में 5 मेडल अपने नाम कर चुका है. वहीं 6 अगस्त को अब महिला हॉकी टीम के साथ कुश्ती में बजरंग पुनिया से मेडल की आस रहेगी. महिला टीम ग्रेट ब्रिटेन के साथ कांस्य पदक के लिए मुकाबला खेलेगी.

Last Updated : Aug 5, 2021, 7:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.