कानपुरः शहर में जीका वायरस के तीन और मामले शनिवार को सामने आने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई. कानपुर में अब तक जीका वायरस के कुल चार मामले मिल चुके हैं.
सभी मरीजों की स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में इलाज किया जा रहा है. सीएमओ नेपाल सिंह का कहना है कि इन सभी के मिलने वालों का पता लगाया जा रहा है. इसके अलावा यह भी पता लगाया जा रहा है कि आखिर यह वायरस कहां से फैलना शुरू हुआ है. उनके मुताबिक स्वास्थ्य टीमें वायरस के ओरजिन की तलाश में जुटी हुईं हैं. जीका वायरस के शहर में अब तक कुल चार मामले सामने आ चुके हैं.
बता दें कि बीती 24 अक्टूबर को केरल के बाद कानपुर में जीका वायरस का पहला मरीज मिला था. यह 57 वर्षीय एयरफोर्स कर्मचारी हैं, जिन्हें डेंगू बुखार के लक्षण पर सेवेन एयरफोर्स अस्पताल में 19 अक्टूबर को भर्ती कराया गया. इनका सैंपल नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलाजी, पुणे को भेजा गया था. जहां से जीका पॉजिटिव रिपोर्ट मिली थी. इसी के बाद कानपुर में हड़कंप में मच गया था. स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में 22 लोगों को आइसोलेट कर दिया था. सभी के सैंपल जांच के लिए केजीएमयू लखनऊ भेजे गए थे.
ये भी पढ़ें - कानपुर में जीका वायरस का मामला, केंद्र ने भेजी मल्टीडिसिप्लिनरी टीम
डीएम विशाख जी ने एयरफोर्स अस्पताल, जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज, उर्सला, डफरिन, कांशीराम अस्पताल के स्वास्थ्य विशेषज्ञों की बैठक बुलाई थी. प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीज से संबंधित स्थानों का निरीक्षण किया था. जीका वायरस अफ्रीकी देशों में काफी ज्यादा एक्टिव रहता है और यह काफी खतरनाक माना जाता है.
जीका वायरस है क्या
जीका वायरस का संक्रमण भी एक मच्छर के द्वारा ही फैलता है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के मुताबिक जीका वायरस भी एडीज मच्छर से फैलता है किन्तु यह जीका वायरस डेंगू की तुलना में अधिक खतरनाक है, क्योंकि जीका का न कोई टीका है, और न ही कोई इलाज जिससे लोगों की जान जाने का खतरा अधिक रहता है. यह जीका वायरस लार (Saliva) और मूत्र से निकले पदार्थ द्वारा किसी पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से फैल सकता है या संक्रमित व्यक्ति के शरीर से निकले तरल पदार्थ का किसी साधारण व्यक्ति के संपर्क में आने से भी फैल सकता है. विश्व स्वास्थ संगठन के मुताबिक जीका वायरस के संपर्क में आने वाले व्यक्ति के अंदर 3 से 14 दिनों के भीतर इस वायरस के लक्षण दिखाई देने लगते हैं. यह वायरस गर्भवती महिलाओं के लिए अधिक खतरनाक होता है, क्योंकि यह भ्रूण में आसानी से पहुंच जाता है. इसके अलावा यह ब्लड ट्रांसफ्यूश्न, ब्लड प्रोडक्ट्स, अंग प्रत्यारोपण या सेक्सुअल कॉन्टैक्ट के जरिये भी तेजी से फैलता है.
ये हैं लक्षण
- सिर दर्द
- बदन दर्द
- जोड़ों का दर्द
- बुखार
- मांसपेशियों में दर्द
- बेचैनी होना
- इसके अलावा बड़े बच्चों या वयस्कों में इस क़िस्म का वॉयरस हो जाने पर उनमे न्यूरोपैथी, गुलियन-बेरी सिंड्रोम और मायलाइटिस जैसी तंत्रिका संबंधी समस्याएं देखने को मिल सकती है.
- ये हैं बचाव
- खुली त्वचा पर 20% – 30% DEET या 20% पिकारिडीन वाले रेपेलेंट का उपयोग करें.
- हल्के कलर के कपड़ों को पहनें.
- बांह बंद वाले कपड़ों को पहनें.
- यदि हो सके तो कपड़ों की बाहरी सतह पर प्रीमेथरिन का स्प्रे कर लें.
- घर में पानी को न जमा होने दें.
सबसे पहले युगांडा के बंदरों में मिला था यह वायरस
जीका वायरस का पहला मामला वर्ष 1947 में युगांडा के बंदरों में पाया गया था. वर्ष 1952 में यही जीका वायरस तंजानिया और युगांडा के इंसानों में मिला था. इसके बाद इस वायरस का प्रकोप अमेरिका, अफ्रीका और एशिया में देखने को मिला. वर्ष 2007 में याप आइलैंड और वर्ष 2015 में जीका वायरस के मामले ब्राजील में देखने को मिले थे.