ETV Bharat / bharat

सीमा पर हर जगह ड्रोन का खतरा मौजूद : बीएसएफ अधिकारी

बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारत-पाक सीमा पर हर जगह ड्रोन का खतरा मौजूद है. उन्होंने कहा कि कोई भी यह नहीं कह सकता कि राजौरी या पुंछ या किसी भी भीतरी इलाके में ऐसा कोई खतरा नहीं है.

BSF Officer (DIG)
बीएसएफ अधिकारी (डीआईजी)
author img

By

Published : Jun 6, 2022, 10:34 PM IST

जम्मू : भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन का खतरा हर जगह मौजूद है, लेकिन सीमा पार से किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल सतर्क हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीमा पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना और बीएसएफ का दबदबा पूरी तरह से बरकरार है.

बीएसएफ पुंछ क्षेत्र के उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) डीएस सिंधु ने राजौरी में एक समारोह के दौरान कहा ‘‘ड्रोन का खतरा...हर जगह (भारत-पाक सीमा पर) मौजूद है. कोई भी यह नहीं कह सकता कि राजौरी या पुंछ या किसी भी भीतरी इलाके में ऐसा कोई खतरा नहीं है.’’ उन्होंने कहा ‘‘हमारी सीमाओं के साथ सभी क्षेत्रों में ड्रोन का खतरा है.’’

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सेना सीमा रेखा पर सतर्क है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती आबादी के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए सैनिकों को तैनात किया गया है. सिंधु ने कहा 'हमारे विरोधियों के किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए सेना और बीएसएफ के जवान नियंत्रण रेखा पर तैनात हैं.'

उन्होंने कहा कि जवानों के कौशल को उन्नत करने के लिए नियमित रूप से उन्नत पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं. डीआईजी ने सेक्टर मुख्यालय राजौरी में कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

ये भी पढे़ं : जम्मू कश्मीर टारगेट किलिंग: गृह मंत्रालय का खुफिया एजेंसियों को निर्देश, OGW पर रखें नजर

जम्मू : भारत-पाकिस्तान सीमा पर ड्रोन का खतरा हर जगह मौजूद है, लेकिन सीमा पार से किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए सुरक्षा बल सतर्क हैं. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सीमा पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सेना और बीएसएफ का दबदबा पूरी तरह से बरकरार है.

बीएसएफ पुंछ क्षेत्र के उप-महानिरीक्षक (डीआईजी) डीएस सिंधु ने राजौरी में एक समारोह के दौरान कहा ‘‘ड्रोन का खतरा...हर जगह (भारत-पाक सीमा पर) मौजूद है. कोई भी यह नहीं कह सकता कि राजौरी या पुंछ या किसी भी भीतरी इलाके में ऐसा कोई खतरा नहीं है.’’ उन्होंने कहा ‘‘हमारी सीमाओं के साथ सभी क्षेत्रों में ड्रोन का खतरा है.’’

उन्होंने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए सेना सीमा रेखा पर सतर्क है. उन्होंने कहा कि सीमावर्ती आबादी के बीच सुरक्षा की भावना पैदा करने के लिए सैनिकों को तैनात किया गया है. सिंधु ने कहा 'हमारे विरोधियों के किसी भी नापाक मंसूबे को नाकाम करने के लिए सेना और बीएसएफ के जवान नियंत्रण रेखा पर तैनात हैं.'

उन्होंने कहा कि जवानों के कौशल को उन्नत करने के लिए नियमित रूप से उन्नत पाठ्यक्रम संचालित किए जाते हैं. डीआईजी ने सेक्टर मुख्यालय राजौरी में कौशल विकास कार्यक्रम का उद्घाटन किया.

ये भी पढे़ं : जम्मू कश्मीर टारगेट किलिंग: गृह मंत्रालय का खुफिया एजेंसियों को निर्देश, OGW पर रखें नजर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.