श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार को सेब के बाग में आतंकवादियों के हमले में एक कश्मीरी पंडित की मौत हो गई, जबकि उनका भाई घायल हो गया. पुलिस ने यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक की पहचान सुनील कुमार के तौर पर हुई है. वहीं पिंटू कुमार हमले में घायल हो गए. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, "शोपियां जिले के चोटीपुरा में सेब के एक बाग में आतंकवादियों ने नागरिकों पर हमला किया. इस गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य घायल हो गया. दोनों अल्पसंख्यक समुदाय से हैं. घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके की घेराबंदी की गई है. विस्तृत जानकारी जल्द मुहैया कराई जाएगी."
कश्मीर घाटी में पिछले एक सप्ताह में आतंकवादियों ने हमले बढ़ा दिए हैं. नौहट्टा में रविवार को एक पुलिसकर्मी और पिछले हफ्ते बांदीपुरा में एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी गई थी. बडगाम और श्रीनगर जिले में सोमवार को दो ग्रेनेड हमले किए गए थे. इस बीच, कश्मीरी पंडित संघर्ष समिति (केपीएसएस) ने आतंकवादियों द्वारा बढ़ते हमलों के मद्देनजर समुदाय के सदस्यों से घाटी छोड़ देने को कहा है.
केपीएसएस प्रमुख संजय टिक्कू ने कहा, "कश्मीर में कश्मीरी पंडितों पर एक और घातक हमला, आतंकवादियों ने साफ कर दिया है कि वे कश्मीर घाटी में सभी कश्मीरी पंडितों को मार देंगे." टिक्कू ने कहा कि उन्होंने सभी कश्मीरी पंडितों से घाटी छोड़कर जम्मू और दिल्ली जैसे सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया है.
उन्होंने कहा, "हम पिछले 32 वर्षों से यह देख रहे हैं. सरकार अल्पसंख्यकों, खासकर कश्मीरी पंडितों को सुरक्षा मुहैया कराने में विफल रही है. हम कब तक इस तरह अपनी जान देते रहेंगे? अब बहुत हो गया." केपीएसएस प्रमुख ने दावा किया कि मंगलवार के हमले के पीड़ितों ने खुफिया सूचनाओं के मद्देनजर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया था ताकि उन्हें सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा सके.