मिर्जापुर : पूरी दुनिया में अपनी मासूम मुस्कान के लिए चर्चित पिंकी सोनकर 11वीं में फेल हो गईं हैं. वह रो रहीं हैं, और ठीक से खाना भी नहीं खा रहीं हैं. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें पिंकी निजी स्कूल मालिक पर मनमानी करने का आरोप लगा रहीं हैं. उनका कहना है कि स्कूल के मालिक उन्हें आगे नहीं बढ़ने दे रहे हैं. जबरन उन्हें फेल कर दिया गया है. वहीं स्कूल टीचरों का कहना है कि 11वीं में बोर्ड परीक्षा नहीं होती है, इसमें तो सभी छात्र-छात्राओं को अच्छे नंबरों से पास किया जा सकता है.
जिले के अहरौरा इलाके के रामपुर ढबही गांव की रहने वाली पिंकी सोनकर ने 2008 में 'स्माइल पिंकी' डाक्यूमेंट्री में काम किया था. उन्होंने होंठ कटे होने के बावजूद मनमोहक मुस्कान से पूरी दुनिया का ध्यान खींचा था. कटे होंठ और तालू वाले बच्चों के इलाज पर आधारित 39 मिनट की इस डाक्यूमेंट्री को ऑस्कर अवार्ड भी मिला था. इस कामयाबी से पिंकी सोनकर की जिंदगी रातोंरात बदल गई थी. मुफलिसी में जी रही इस बच्ची को सहारा देने के लिए कई लोग सामने आए थे.
पिंकी को 2013 में विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट में सर्बिया के नोवाक जोकोविच और ब्रिटेन के एंडी मरे के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के लिए सिक्का उछाल कर टॉस करने के लिए भी बुलाया गया था. अब पिंकी सोनकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वह स्कूल मालिक पर आरोप लगा रहीं हैं कि स्कूल मालिक ने जबरन उन्हें 11वीं फेल कर दिया है. अब वह 12वीं में नहीं पढ़ पाएंगी. उनका एक साल खराब हो गया. स्कूल मालिक पता नहीं कौन सी दुश्मनी निभा रहे हैं. जबकि स्कूल के शिक्षकों का कहना है कि 11वीं में बोर्ड परीक्षा नहीं होती है, इसमें किसी बच्चे को फेल करने का सवाल ही नहीं पैदा होता है, अच्छा नंबर देकर पास किया जा सकता था.
वहीं फेल होने के बाद पिंकी काफी परेशान हैं. उनका कहना है कि साल खराब होने की चिंता में वह ठीक से खाना भी नहीं खा पा रहीं हैं. वह बताती है कि हाई स्कूल में वह 62% अंकों के साथ पास हुई थीं. उनका आरोप है कि स्कूल प्रबंधन बेवजह उन्हें परेशान कर रहा है.
यह भी पढ़ें : दोस्ती निभाने के लिए दोस्त की जगह परिक्षा दे रहा था युवक, उड़ाका दल ने पकड़ा तो दिया ये जवाब