नई दिल्ली: भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने बुधवार को कहा कि आपराधिक अपील, भूमि अधिग्रहण के मामले, मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण, प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष मामलों की सुनवाई अगले सप्ताह से की जाएगी. अगले सप्ताह से सुप्रीम कोर्ट में चार विशेष बेंच होगी. इसमें आपराधिक मामले, प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर मामले, भूमि अधिग्रहण मामले और मोटर दुर्घटना दावा न्यायाधिकरण शामिल होंगे.
सीजेआई ने यह भी कहा कि न्यायमूर्ति सूर्यकांत की अध्यक्षता वाली पीठ भूमि अधिग्रहण मामलों से निपटेगी. प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कर मामलों की सुनवाई बुधवार और गुरुवार को होगी.