ETV Bharat / bharat

यूपी के बांदा में सड़क हादसा, मां-बेटे समेत 7 लोगों की मौत - यूपी में सड़क हादसा

गुरुवार को बांदा में सड़क हादसा (Road Accident in Banda) हो गया. इसमें मां-बेटे समेत 7 लोगों की मौत हो गयी. वहीं एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया.

बांदा में सड़क हादसा Road Accident in Banda बांदा में सड़क दुर्घटना यूपी में सड़क हादसा Road Accident in UP
बांदा में सड़क हादसा Road Accident in Banda बांदा में सड़क दुर्घटना यूपी में सड़क हादसा Road Accident in UP
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 6:33 AM IST

Updated : Jun 30, 2023, 6:53 AM IST

बांदा में सड़क हादसे के बारे में जानकारी देतीं डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल

बांदा: गुरुवार को बांदा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Banda) हो गयी. यहां एक तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. इसमें बोलेरो में सवार 8 लोगों में से मां-बेटे समेत 5 लोगों की घटनास्थल ही मौत हो गई. वहीं 2 लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.

Road Accident in UP
गैस कटर से बुलेरो का गेट काटते लोग

यह हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक से भिड़ने में बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बोलेरो में अंदर बैठे लोग बोलेरो में ही फंस गए. उन्हें बाहर निकालने के लिए बोलेरो को गैस कटर से काटना पड़ा. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर जहां डीएम और एसपी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. मंडल के कमिश्नर और डीआईजी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल जाना.

बबेरू क्षेत्र के कमासिन रोड परईया दाई इलाके में हुआ हादसा: बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कमासिन रोड परईया दाई इलाके से गुरुवार की रात लगभग 9.30 बजे बांदा में सड़क हादसा हुआ. यहां पर कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव के रहने वाले 8 लोग बोलेरो से बबेरू आ रहे थे. तभी रास्ते मे बोलेरो अचानक खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा, तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर सीओ बबेरू पुलिस बल के साथ पहुंचे और बोलेरो में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बोलेरो को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला. पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी बबेरू भेजा गया.

Road Accident in UP
बांदा में दुर्घटना के बाद बुलेरो से शव निकालते लोग

सीएचसी में भी एक युवक की मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी जैसे ही डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल व एसपी अभिनंदन को हुई तो वे भी सीएचसी पहुंचे. दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और दुर्घटना स्थल का भी निरीक्षण किया. वहीं कमिश्नर आर.पी. सिंह व डीआईजी को जैसे ही घटना के बारे में पता चला, तो वे भी जिला अस्पताल पहुंचे. सीएचसी से लाये गए दोनों घायलों में एक ही मौत हो गई. एक घायल को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

बांदा में दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंचे अधिकारी
बांदा में दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंचे अधिकारी

एक किशोर को लगा था करंट तो अस्पताल लेकर आ रहे थे सभी लोग: तिलौसा गांव के रहने वाले कल्लू नाम से 15 वर्षीय किशोर को करंट लग गया था. उसके उपचार के लिए उसकी मां सैरबानों उसे बबेरू सीएचसी लेकर आ रही थी. उनके साथ गांव का ही बोलेरो चालक हासिम व गांव के रहने वाले कैफ, जाहिद, जाहिल, साकिर और मुसाहिद भी आ रहे थे. तभी रास्ते मे बबेरू क्षेत्र के परईयादाई इलाके में तेज रफ्तार होने के चलते बोलेरो खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई.

इसमें घटनास्थल पर ही कल्लू व उसकी मां सैरबानों, कैफ, मुसाहिद व साकिर की मौत हो गई. वहीं जाहिद, जाहिल और बेलेरो चला रहा हासिम गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें सीएचसी बबेरू लाया गया. वहां पर बेलोरो चालक हासिम ने दम तोड़ दिया. जाहिद और जाहिल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचते ही जाहिल की भी मौत हो गई. वहीं जाहिद की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.



120 से 130 किमी की स्पीड बनी काल: घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए डीएम और एसपी ने बताया कि तिलौसा क्षेत्र के रहने वाले लोग बोलेरो से बबेरू की तरफ आ रहे थे. इनकी बोलेरो 120 से 130 की रफ्तार से चल रही थी. इसके चलते बेकाबू होकर यह खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बोलेरो में सवार 8 लोगों में 7 लोगों मौत हो गई. वहीं एक घायल का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. (Road Accident in UP)

ये भी पढ़ें- लखनऊ में किशोरी के साथ गैंगरेप, नानी के घर से उठा ले गए 3 युवक, दो गिरफ्तार

बांदा में सड़क हादसे के बारे में जानकारी देतीं डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल

बांदा: गुरुवार को बांदा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Banda) हो गयी. यहां एक तेज रफ्तार बोलेरो सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. इसमें बोलेरो में सवार 8 लोगों में से मां-बेटे समेत 5 लोगों की घटनास्थल ही मौत हो गई. वहीं 2 लोगों की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई. वहीं एक गंभीर रूप से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. वहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.

Road Accident in UP
गैस कटर से बुलेरो का गेट काटते लोग

यह हादसा इतना दर्दनाक था कि ट्रक से भिड़ने में बाद बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. बोलेरो में अंदर बैठे लोग बोलेरो में ही फंस गए. उन्हें बाहर निकालने के लिए बोलेरो को गैस कटर से काटना पड़ा. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर जहां डीएम और एसपी तत्काल घटनास्थल पर पहुंचे. मंडल के कमिश्नर और डीआईजी भी जिला अस्पताल पहुंचे और घायल का हाल जाना.

बबेरू क्षेत्र के कमासिन रोड परईया दाई इलाके में हुआ हादसा: बबेरू कोतवाली क्षेत्र के कमासिन रोड परईया दाई इलाके से गुरुवार की रात लगभग 9.30 बजे बांदा में सड़क हादसा हुआ. यहां पर कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव के रहने वाले 8 लोग बोलेरो से बबेरू आ रहे थे. तभी रास्ते मे बोलेरो अचानक खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई. वहां से गुजर रहे राहगीरों ने देखा, तो घटना की जानकारी पुलिस को दी. इसके बाद मौके पर सीओ बबेरू पुलिस बल के साथ पहुंचे और बोलेरो में फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद बोलेरो को गैस कटर से काटकर बाहर निकाला. पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 3 घायलों को एम्बुलेंस से सीएचसी बबेरू भेजा गया.

Road Accident in UP
बांदा में दुर्घटना के बाद बुलेरो से शव निकालते लोग

सीएचसी में भी एक युवक की मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी जैसे ही डीएम दुर्गाशक्ति नागपाल व एसपी अभिनंदन को हुई तो वे भी सीएचसी पहुंचे. दोनों घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया और दुर्घटना स्थल का भी निरीक्षण किया. वहीं कमिश्नर आर.पी. सिंह व डीआईजी को जैसे ही घटना के बारे में पता चला, तो वे भी जिला अस्पताल पहुंचे. सीएचसी से लाये गए दोनों घायलों में एक ही मौत हो गई. एक घायल को चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

बांदा में दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंचे अधिकारी
बांदा में दुर्घटना के बाद अस्पताल पहुंचे अधिकारी

एक किशोर को लगा था करंट तो अस्पताल लेकर आ रहे थे सभी लोग: तिलौसा गांव के रहने वाले कल्लू नाम से 15 वर्षीय किशोर को करंट लग गया था. उसके उपचार के लिए उसकी मां सैरबानों उसे बबेरू सीएचसी लेकर आ रही थी. उनके साथ गांव का ही बोलेरो चालक हासिम व गांव के रहने वाले कैफ, जाहिद, जाहिल, साकिर और मुसाहिद भी आ रहे थे. तभी रास्ते मे बबेरू क्षेत्र के परईयादाई इलाके में तेज रफ्तार होने के चलते बोलेरो खड़े ट्रक में पीछे से घुस गई.

इसमें घटनास्थल पर ही कल्लू व उसकी मां सैरबानों, कैफ, मुसाहिद व साकिर की मौत हो गई. वहीं जाहिद, जाहिल और बेलेरो चला रहा हासिम गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें सीएचसी बबेरू लाया गया. वहां पर बेलोरो चालक हासिम ने दम तोड़ दिया. जाहिद और जाहिल की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. इसके बाद जिला अस्पताल पहुंचते ही जाहिल की भी मौत हो गई. वहीं जाहिद की हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.



120 से 130 किमी की स्पीड बनी काल: घटना के सम्बंध में जानकारी देते हुए डीएम और एसपी ने बताया कि तिलौसा क्षेत्र के रहने वाले लोग बोलेरो से बबेरू की तरफ आ रहे थे. इनकी बोलेरो 120 से 130 की रफ्तार से चल रही थी. इसके चलते बेकाबू होकर यह खड़े ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में बोलेरो में सवार 8 लोगों में 7 लोगों मौत हो गई. वहीं एक घायल का उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. (Road Accident in UP)

ये भी पढ़ें- लखनऊ में किशोरी के साथ गैंगरेप, नानी के घर से उठा ले गए 3 युवक, दो गिरफ्तार

Last Updated : Jun 30, 2023, 6:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.