ETV Bharat / bharat

Rajasthan Assembly Election 2023 : भाजपा सांसद मनोज तिवारी का गहलोत सरकार पर प्रहार, कहा- पराजय निश्चित, प्रलोभन से नहीं बनेगी बात - परिवर्तन संकल्प यात्रा

परिवर्तन संकल्प यात्रा में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने राज्य की गहलोत सरकार पर जोरदार हमला किया. तिवारी ने कहा कि गहलोत राज में राज्य में बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं. रोजाना शर्मसार करने वाली घटनाएं सामने आ रही है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 3:40 PM IST

Updated : Sep 8, 2023, 9:01 PM IST

भाजपा सांसद मनोज तिवारी

उदयपुर. राजस्थान में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है, जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में भाजपा की ओर से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रही है. वहीं, इस यात्रा में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. भाजपा सांसद ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान की जनता परिवर्तन के लिए मतदान करने जा रही है. ऐसे में गहलोत सरकार का कोई भी प्रलोभन काम नहीं आएगा.

राजस्थान को भारी कर्ज में डूबाया - भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार ने राजस्थान को भारी कर्ज में डूबो दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान का बजट 3 लाख करोड़ का है. जबकि कर्ज 6 लाख करोड़ हो गया है, जो बजट से दो गुना है. ऐसे में इतना पैसा कहां गया. उन्होंने कहा कि आज भी राजस्थान का किसान कर्ज माफी के आस में हैं. कितनों की जमीन नीलाम हो रही है तो वहीं, बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ऐसी-ऐसी दरिंदगी की घटनाएं हो रही हैं, जिन्हें सुनकर कलेजा फटता है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- इंडिया से घबराई भाजपा, पीएम मोदी की खामोशी को बताया खतरे की घंटी

जनता को बरगला रहे सीएम - उन्होंने कहा कि राजस्थान देश में कई चीजों में पहले नंबर पर है, जिसमें सरकारी भ्रष्टाचार के मामले में भी राज्य पहले पायदान पर है. इसके अलावा दुष्कर्म, पेपर लीक और साइबर क्राइम में भी आज प्रदेश पहले नंबर पर है. आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास रोजाना रिपोर्ट जाती है, जिसमें अधिकारी उन्हें बताते हैं कि वो आगामी विधानसभा चुनाव हारने जा रहे हैं. यही वजह है कि सीएम इन दिनों रोजाना घोषणा कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह से जनता को बरगलाया जा सके.

सांसद मनोज तिवारी का गहलोत सरकार पर प्रहार.

अपराधियों की मदद कर रही गहलोत सरकार - मनोज तिवारी ने कहा कि उदयपुर के कन्हैयालाल के हत्यारे को जमानत मिल गई. जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपी भी बरी होने जा रहे हैं. ऐसे में क्या यह मान लिया जाए कि राज्य में गहलोत सरकार अपराधियों की मददगार हो गई है. आज आलम यह है कि राज्य के बाशिंदे खौफजदा हैं, उन्हें भी पता है कि भय मुक्त शासन केवल व केवल भाजपा ही दे सकती है. वहीं, सांसद और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने भोजपुरी गानों के साथ अन्य गानों के माध्यम से गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

भाजपा सांसद मनोज तिवारी

उदयपुर. राजस्थान में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है, जिसकी तैयारियां अभी से ही शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में भाजपा की ओर से परिवर्तन संकल्प यात्रा निकाल रही है. वहीं, इस यात्रा में शामिल होने के लिए उदयपुर पहुंचे भाजपा सांसद मनोज तिवारी से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. भाजपा सांसद ने राज्य की गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि इस बार राजस्थान की जनता परिवर्तन के लिए मतदान करने जा रही है. ऐसे में गहलोत सरकार का कोई भी प्रलोभन काम नहीं आएगा.

राजस्थान को भारी कर्ज में डूबाया - भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि सरकार ने राजस्थान को भारी कर्ज में डूबो दिया है. उन्होंने कहा कि राजस्थान का बजट 3 लाख करोड़ का है. जबकि कर्ज 6 लाख करोड़ हो गया है, जो बजट से दो गुना है. ऐसे में इतना पैसा कहां गया. उन्होंने कहा कि आज भी राजस्थान का किसान कर्ज माफी के आस में हैं. कितनों की जमीन नीलाम हो रही है तो वहीं, बहन-बेटियों के साथ दुष्कर्म की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. ऐसी-ऐसी दरिंदगी की घटनाएं हो रही हैं, जिन्हें सुनकर कलेजा फटता है.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023 : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बोले- इंडिया से घबराई भाजपा, पीएम मोदी की खामोशी को बताया खतरे की घंटी

जनता को बरगला रहे सीएम - उन्होंने कहा कि राजस्थान देश में कई चीजों में पहले नंबर पर है, जिसमें सरकारी भ्रष्टाचार के मामले में भी राज्य पहले पायदान पर है. इसके अलावा दुष्कर्म, पेपर लीक और साइबर क्राइम में भी आज प्रदेश पहले नंबर पर है. आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के पास रोजाना रिपोर्ट जाती है, जिसमें अधिकारी उन्हें बताते हैं कि वो आगामी विधानसभा चुनाव हारने जा रहे हैं. यही वजह है कि सीएम इन दिनों रोजाना घोषणा कर रहे हैं, ताकि किसी भी तरह से जनता को बरगलाया जा सके.

सांसद मनोज तिवारी का गहलोत सरकार पर प्रहार.

अपराधियों की मदद कर रही गहलोत सरकार - मनोज तिवारी ने कहा कि उदयपुर के कन्हैयालाल के हत्यारे को जमानत मिल गई. जयपुर बम ब्लास्ट के आरोपी भी बरी होने जा रहे हैं. ऐसे में क्या यह मान लिया जाए कि राज्य में गहलोत सरकार अपराधियों की मददगार हो गई है. आज आलम यह है कि राज्य के बाशिंदे खौफजदा हैं, उन्हें भी पता है कि भय मुक्त शासन केवल व केवल भाजपा ही दे सकती है. वहीं, सांसद और भोजपुरी कलाकार मनोज तिवारी ने प्रदेश की गहलोत सरकार पर हमला बोला. उन्होंने भोजपुरी गानों के साथ अन्य गानों के माध्यम से गहलोत सरकार पर निशाना साधा.

Last Updated : Sep 8, 2023, 9:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.