नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में किसान मोर्चा के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि, 'एक किसान के बेटे को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चुना जाना गर्व की बात है.' उन्होंने कहा कि यह दर्शाता है कि किस तरह से भारत में सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति के साथ काम हो रहा है.
भाजपा किसान मोर्चा के नेता और कार्यकर्ता, जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद रविवार को दिल्ली स्थित भाजपा मुख्यालय में प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा नेतृत्व का धन्यवाद करने ढोल नगाड़ों के साथ पहुंचे थे. नड्डा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, 'एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चुने जाने के बाद एक किसान के बेटे को उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए चुना जाना किसी की मांग नहीं थी, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने यह सोचा और कई नामों पर चर्चा करने के बाद यह निर्णय लिया गया.
इससे पहले शनिवार को हुई भाजपा के संसदीय बोर्ड की बैठक के बाद जगदीप धनखड़ का नाम उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर घोषित किया था. धनखड़ वर्तमान में पश्चिम बंगाल के गवर्नर हैं. इसके पहले वह सांसद, विधायक और संसदीय कार्य राज्य मंत्री भी रह चुके हैं. मूल रूप से राजस्थान के झुनझुनु के निवासी धनखड़, पेशे से वकील रहे हैं जिन्होंने राजस्थान हाईकोर्ट के बाद सुप्रीम कोर्ट में भी वकालत की. वे एक सामान्य किसान परिवार से आते हैं जिन्होंने संघर्षों की बदौलत अपना मुकाम बनाया.
जेपी नड्डा ने निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि बहुत से ऐसे लोग देश में हुए जिन्होंने खुद को किसान नेता कहलवाया, लेकिन वह हमेशा यही कहते हैं कि किसानों के लिए यदि किसी ने काम पर किया है तो वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. जब 2014 में एनडीए की सरकार बनी तो नड्डा भी उसमें मंत्री थे. उस समय कृषि का बजट केवल 27 हजार करोड़ हुआ करता था लेकिन आज किसानों के लिए एक साल का बजट 1 लाख 34 हजार करोड़ रुपये है. और तो और सरकार ने नीम कोटेड यूरिया ने ब्लैक मार्केटिंग को भी समाप्त कर दिया है.
उन्होंने कहा कि किसी ने कभी सोचा भी नहीं था कि देश में किसानों की पेंशन होगी लेकिन आज 60 लाख से ज्यादा किसानों को देश में पेंशन दी जा रही है. उन्होंने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का उदाहरण देते हुए कहा कि आज एक स्विच दबाते ही करोड़ों किसानों के खाते में पैसा जा रहा है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस, किसानों के ऋण माफ करने की घोषणा करती थी लेकिन उन्हें यह वादे चुनाव के समय याद आते थे. घोषणा के बाद कांग्रेस ने कभी 45 हजार करोड़ तो कभी 57 हजार करोड़ तक माफ किया, लेकिन मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत अब तक 11 किश्तों में 2 लाख करोड़ से ज्यादा की राशि सीधे किसानों के खाते में पहुंचाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें-मार्ग्रेट अल्वा विपक्ष की ओर से उप-राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार होंगी, राउत बोले- शिवसेना देगी साथ
नड्डा ने आगे कहा कि 31 मई को 10 करोड़ 74 लाख किसनों के खाते में प्रधानमंत्री द्वारा एक बटन दबाते ही पैसे पहुंच गए. उन्होंने दोहराया कि, 'एनडीए के उपराष्ट्रपति उम्मीदवार जगदीप धनखड़ न केवल किसान परिवार से हैं बल्कि वह जाट समुदाय से भी आते हैं.' इसी कारण पार्टी मुख्यालय पर धन्यवाद ज्ञापन देने पहुंचे ज्यादातर नेता और किसान मोर्चा के कार्यकर्ता भी जाट समुदाय से ही थे. इसमें भाजपा किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकुमार चाहर, दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामबीर सिंह बिधूड़ी, तरुण चुग, कुलदीप चहल आदि शामिल रहे.