ETV Bharat / bharat

NCW foundation day : पीएम मोदी का आह्वान, आयोगों का दायरा बढ़ाना होगा, विकास में बढ़ी महिला भागीदारी - नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय महिला आयोग 30वें स्थापना दिवस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) के 30वें स्थापना दिवस पर कहा कि आज बदलते हुए भारत में महिलाओं की भूमिका का निरंतर विस्तार हो रहा है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग की भूमिका का विस्तार भी आज समय की मांग है. ऐसे में, आज देश के सभी महिला आयोगों को अपना दायरा भी बढ़ाना होगा और अपने राज्य की महिलाओं को नई दिशा भी देनी होगी.

Prime Minister will address the Foundation Day program of Women's Commission
महिला आयोग के स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित करेंगे प्रधानमंत्री
author img

By

Published : Jan 31, 2022, 9:38 AM IST

Updated : Jan 31, 2022, 6:47 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया. राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना के 30 वर्ष होने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 30 वर्ष का पड़ाव, चाहे व्यक्ति के जीवन का हो या फिर किसी संस्था का, बहुत अहम होता है. ये समय नई जिम्मेदारियों का होता है, नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का होता है.

पीएम मोदी ने कहा, पुरानी सोच वालों ने महिलाओं के स्किल्स को घरेलू कामकाज का ही विषय मान लिया था. देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए इस पुरानी सोच को बदलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान महिलाओं की इसी क्षमता को देश के विकास के साथ जोड़ रहा है.

बकौल पीएम मोदी, आज आजादी के अमृत महोत्सव में एक नए भारत का संकल्प हमारे सामने है. उन्होंने कहा कि आज देश सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर काम कर रहा है. पीएम ने कहा कि देश सबके विकास के इस लक्ष्य पर तभी पहुंचेगा जब सबके लिए सभी संभावनाएं समान रूप से खुली हों.

राष्ट्रीय महिला आयोग का 30वां स्थापना दिवस

उन्होंने कहा, नए भारत के ग्रोथ साइकल में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. बकौल पीएम मोदी, महिला आयोगों को चाहिए कि समाज की उद्यमिता (entrepreneurship) में महिलाओं की इस भूमिका को ज्यादा से ज्यादा पहचान मिले, उसे प्रोमोट किया जाए.

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग, राज्य सरकारों के महिला एवं बाल विभाग, विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के शिक्षक, छात्र, स्वयंसेवी, महिला उद्यमी और व्यावसायिक सहयोगी हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस, जानें क्या है इसका औचित्य

इसने बताया कि मोदी आयोग के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को सोमवार शाम साढ़े चार बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को उजागर करना है. इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद होंगी.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित किया. राष्ट्रीय महिला आयोग की स्थापना के 30 वर्ष होने पर बधाई देते हुए पीएम मोदी ने कहा, 30 वर्ष का पड़ाव, चाहे व्यक्ति के जीवन का हो या फिर किसी संस्था का, बहुत अहम होता है. ये समय नई जिम्मेदारियों का होता है, नई ऊर्जा के साथ आगे बढ़ने का होता है.

पीएम मोदी ने कहा, पुरानी सोच वालों ने महिलाओं के स्किल्स को घरेलू कामकाज का ही विषय मान लिया था. देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए इस पुरानी सोच को बदलना जरूरी है. उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत अभियान महिलाओं की इसी क्षमता को देश के विकास के साथ जोड़ रहा है.

बकौल पीएम मोदी, आज आजादी के अमृत महोत्सव में एक नए भारत का संकल्प हमारे सामने है. उन्होंने कहा कि आज देश सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के मंत्र पर काम कर रहा है. पीएम ने कहा कि देश सबके विकास के इस लक्ष्य पर तभी पहुंचेगा जब सबके लिए सभी संभावनाएं समान रूप से खुली हों.

राष्ट्रीय महिला आयोग का 30वां स्थापना दिवस

उन्होंने कहा, नए भारत के ग्रोथ साइकल में महिलाओं की भागीदारी लगातार बढ़ रही है. बकौल पीएम मोदी, महिला आयोगों को चाहिए कि समाज की उद्यमिता (entrepreneurship) में महिलाओं की इस भूमिका को ज्यादा से ज्यादा पहचान मिले, उसे प्रोमोट किया जाए.

इससे पहले प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने रविवार को एक बयान जारी कर कहा कि कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग, राज्य सरकारों के महिला एवं बाल विभाग, विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों के शिक्षक, छात्र, स्वयंसेवी, महिला उद्यमी और व्यावसायिक सहयोगी हिस्सा लेंगे.

ये भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय महिला हिंसा उन्मूलन दिवस, जानें क्या है इसका औचित्य

इसने बताया कि मोदी आयोग के 30वें स्थापना दिवस कार्यक्रम को सोमवार शाम साढ़े चार बजे वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करेंगे. कार्यक्रम का उद्देश्य विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं की उपलब्धियों को उजागर करना है. इस अवसर पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद होंगी.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Jan 31, 2022, 6:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.