ETV Bharat / bharat

गुजरात : बीमार मां से अस्पताल में मिले पीएम मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी की मां हीराबा (हीराबेन) की तबीयत अचानक से बिगड़ गयी है. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अस्पताल प्रशासन ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है. वहीं, पीएम मोदी अस्पताल में मां हीराबा से मिले.

Etv BharatPM Modi's mother Hiraba hospitalized unwell (file photo)
Etv Bharatपीएम मोदी की मां हीराबा अस्वस्थ अस्पताल में भर्ती (फाइल फोटो)
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 1:20 PM IST

Updated : Dec 28, 2022, 9:48 PM IST

पीएम मोदी मां से मिलने पहुंचे अस्पताल
हीराबा के लिए वाराणसी में महामृत्युंजय अनुष्ठान

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा को यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि हीराबा की तबीयत में अब सुधार है. बुधवार को हीराबा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके इलाज के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि उनकी हालत स्थिर है. पीएम मोदी ने करीब डेढ़ घंटा अस्पताल में बिताया. हालांकि उसके बाद डॉक्टर के मुताबिक तबीयत में सुधार है, जिसके बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

हेल्थ रिपोर्ट
हेल्थ रिपोर्ट

इधर, सीएम भूपेंद्र पटेल के प्रधान सचिव के.कैलासनाथन यूएन अस्पताल में हीराबा का हालचाल लेने पहुंचे. साथ ही भाजपा विधायक दर्शनाबेन वाघेला, विधायक कौशिक जैन भी अस्पताल पहुंचकर हीराबा के स्वास्थ्य का जायजा लिया. पीएम मोदी शाम करीब चार बजे अहमदाबाद पहुंचकर अपनी मां से मिलने अस्पताल के लिए रवाना हो गए. यहां अस्पताल में मां का हालचाल लिया तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की चर्चा की. इसके बाद वह निकल गए. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. नरोदा, सरदारनगर और एयरपोर्ट पुलिस का स्टाफ थानों को सुरक्षा दी गई है. यूएन मेहता अस्पताल के आस पास भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. अहमदाबाद एयरपोर्ट एरिया को ड्रोन के लिए नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है और पुलिस की तैनाती है.

  • #WATCH | PM Modi arrives at UN Mehta Institute of Cardiology & Research Centre in Ahmedabad where his mother Heeraben Modi is admitted

    As per the hospital, her health condition is stable. pic.twitter.com/j9Yp3udunB

    — ANI (@ANI) December 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल ने प्रधानमंत्री की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की मां हीराबेन मोदी के अस्वस्थ होने पर बुधवार को चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं कामना करता हूं कि आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.'

  • एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है।

    मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हीराबा के लिए वाराणसी में महामृत्युंजय अनुष्ठान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के जल्द आरोग्य की प्रार्थना कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महामृत्युंजय अनुष्ठान किया गया. बनारस के लोग मंदिर में हवन पूजन करने के साथ उनके दीर्घायु की प्रार्थना की. वाराणसी के अस्सी घाट पर शिवालय में काशी के लोगों ने बकायदा महामृत्युंजय अनुष्ठान का आयोजन किया.

गौरतलब है कि हीराबेन की उम्र 100 साल से ज्यादा है. इसी साल जून महीने में उन्होंने अपना 100 वां जन्मदिन मनाया था. तब पीएम मोदी ने उनके पैर धोए थे और उनसे आशीर्वाद लिया था. हाल में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले भी पीएम मोदी हीराबा से मिले थे. वह अहमदाबाद एयरपोर्ट से उतरने के बाद सीधा गांधीनगर में अपनी मां हीराबा से मिलने के लिए गए. पीएम मोदी ने चरण स्पर्श कर मां का आशीर्वाद लिया था. पीएम मोदी अपनी मां के पास करीब 45 मिनट तक रहे. हीराबा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में फ्लोटिंग कुर्सी पर बैठकर वोट डालने पहुंची थीं.

पीएम मोदी मां से मिलने पहुंचे अस्पताल
हीराबा के लिए वाराणसी में महामृत्युंजय अनुष्ठान

अहमदाबाद : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा को यूएन मेहता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, अस्पताल की ओर से जारी आधिकारिक बुलेटिन में कहा गया है कि हीराबा की तबीयत में अब सुधार है. बुधवार को हीराबा की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके इलाज के बाद अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी एक बुलेटिन में कहा गया है कि उनकी हालत स्थिर है. पीएम मोदी ने करीब डेढ़ घंटा अस्पताल में बिताया. हालांकि उसके बाद डॉक्टर के मुताबिक तबीयत में सुधार है, जिसके बाद पीएम मोदी दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

हेल्थ रिपोर्ट
हेल्थ रिपोर्ट

इधर, सीएम भूपेंद्र पटेल के प्रधान सचिव के.कैलासनाथन यूएन अस्पताल में हीराबा का हालचाल लेने पहुंचे. साथ ही भाजपा विधायक दर्शनाबेन वाघेला, विधायक कौशिक जैन भी अस्पताल पहुंचकर हीराबा के स्वास्थ्य का जायजा लिया. पीएम मोदी शाम करीब चार बजे अहमदाबाद पहुंचकर अपनी मां से मिलने अस्पताल के लिए रवाना हो गए. यहां अस्पताल में मां का हालचाल लिया तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य की चर्चा की. इसके बाद वह निकल गए. इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है. नरोदा, सरदारनगर और एयरपोर्ट पुलिस का स्टाफ थानों को सुरक्षा दी गई है. यूएन मेहता अस्पताल के आस पास भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. अहमदाबाद एयरपोर्ट एरिया को ड्रोन के लिए नो फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है और पुलिस की तैनाती है.

  • #WATCH | PM Modi arrives at UN Mehta Institute of Cardiology & Research Centre in Ahmedabad where his mother Heeraben Modi is admitted

    As per the hospital, her health condition is stable. pic.twitter.com/j9Yp3udunB

    — ANI (@ANI) December 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल ने प्रधानमंत्री की मां के जल्द स्वस्थ होने की कामना की

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी की मां हीराबेन मोदी के अस्वस्थ होने पर बुधवार को चिंता जताई और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. राहुल गांधी ने ट्वीट किया, 'एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है. मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है. मैं कामना करता हूं कि आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं.' कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा, 'प्रधानमंत्री जी की पूज्य माता जी के अस्वस्थ होने का समाचार प्राप्त हुआ है. हम सब उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं.'

  • एक मां और बेटे के बीच का प्यार अनन्त और अनमोल होता है।

    मोदी जी, इस कठिन समय में मेरा प्यार और समर्थन आपके साथ है। मैं आशा करता हूं आपकी माताजी जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाएं।

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हीराबा के लिए वाराणसी में महामृत्युंजय अनुष्ठान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के जल्द आरोग्य की प्रार्थना कर उत्तर प्रदेश के वाराणसी में महामृत्युंजय अनुष्ठान किया गया. बनारस के लोग मंदिर में हवन पूजन करने के साथ उनके दीर्घायु की प्रार्थना की. वाराणसी के अस्सी घाट पर शिवालय में काशी के लोगों ने बकायदा महामृत्युंजय अनुष्ठान का आयोजन किया.

गौरतलब है कि हीराबेन की उम्र 100 साल से ज्यादा है. इसी साल जून महीने में उन्होंने अपना 100 वां जन्मदिन मनाया था. तब पीएम मोदी ने उनके पैर धोए थे और उनसे आशीर्वाद लिया था. हाल में संपन्न गुजरात विधानसभा चुनाव से एक दिन पहले भी पीएम मोदी हीराबा से मिले थे. वह अहमदाबाद एयरपोर्ट से उतरने के बाद सीधा गांधीनगर में अपनी मां हीराबा से मिलने के लिए गए. पीएम मोदी ने चरण स्पर्श कर मां का आशीर्वाद लिया था. पीएम मोदी अपनी मां के पास करीब 45 मिनट तक रहे. हीराबा ने गुजरात विधानसभा चुनाव में फ्लोटिंग कुर्सी पर बैठकर वोट डालने पहुंची थीं.

Last Updated : Dec 28, 2022, 9:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.