अयोध्या: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में अपने रोड शो और अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने के बाद अपने व्यस्त कार्यक्रम के बीच रामनगरी की दलित बस्ती मीरापुर में गए. वहां उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों से उन्होंने मुलाकात की. उन्होंने धनीराम मांझी, उनके बेटे सूरज मांझी और बहू मीरा से भी मुलाकात की. करीब 15 मिनट तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मांझी बाहुल्य इलाके में लोगों से बातचीत की.
प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम उनके शेड्यूल में तय नहीं था. लेकिन, अचानक वह मांझी बिरादरी की बस्ती में पहुंच गए. जहां पर बड़ी संख्या में लोगों ने फूलमाला से उनका स्वागत किया. प्रधानमंत्री ने मोहल्ले के लोगों से बातचीत भी की और बच्चों को दुलारा भी. प्रधानमंत्री ने सूरज मांझी, उनके पिता धनीराम मांझी, पत्नी मीरा और उनकी मां कृष्णावती से बातचीत की. उनसे उन्हें मिल रही सरकारी सुविधाओं की जानकारी भी की. इसके बाद प्रधानमंत्री ने उन्हें राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए भी आमंत्रित किया.
बता दें कि यह पूरा मोहल्ला मांझी और निषाद बिरादरी बाहुल्य है. जहां पर लोग मछली पकड़ने और सरयू नदी में नाव चलाने का काम करते हैं. अचानक पीएम मोदी को अपने बीच पाकर पूरा परिवार हैरान रह गया और उनके स्वागत के लिए आतुर दिखा. हालांकि, पहले से कोई सूचना न होने के कारण बेहद गरीब सूरज मांझी के घर में प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी, जिससे वह स्वागत कर पाए.
उनकी मां पीएम को देखकर भावुक हो गईं. पीएम मोदी ने माता जी कहकर उनका संबोधन किया और उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछा. प्रधानमंत्री को अपने सामने पाकर सूरज मांझी हैरान और बेहद खुश हुए. सूरज मांझी के घर के बाहर निकलने पर हजारों की संख्या में मोहल्ले की निषाद और मांझी बिरादरी के लोग पीएम को देखने के लिए जमा हो गए.
पीएम मोदी ने कई जगह पर सुरक्षा व्यवस्था की चिंता किए बिना लोगों के बीच जाकर उनसे मुलाकात की और बातचीत की. इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों से सरकार से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी ली. अचानक एक छोटे बच्चे ने भगवान राम के मंदिर की बनाई हुई पेंटिंग को पीएम मोदी को दिखाया तो उन्होंने बच्चे को अपने पास बुलाया और उसे दुलार करते हुए उसकी पेंटिंग पर नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखकर ऑटोग्राफ दिया. पेंटिंग पर 20 में 20 नंबर देते हुए वेरी गुड भी लिखा. इसके बाद पीएम मोदी का काफिला अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया.
ये भी पढ़ेंः PM अयोध्या दौरा LIVE; दलित के घर खाना खाकर मोदी ने एयरपोर्ट का किया उद्घाटन