ETV Bharat / bharat

यूपी ATS की जांच में सीमा हैदर नहीं निकली ISI जासूस, सचिन के प्यार में इकट्ठे किए थे 12 लाख रुपये - Seema Haider Acquitted in UP ATS Investigation

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के मामले में लंबी पूछताछ और जांच के बाद यूपी एटीएस ने उसे पाकिस्तानी जासूस होने के शक से बरी कर दिया है. हालांकि सीमा पर गैरकानूनी तरीक से बार्डर पार करने और भारतीय सीमा में दाखिल होने का केस दर्ज है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 7:58 PM IST

लखनऊ : पाकिस्तान से भारत आई सीमा गुलाम हैदर के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपना बयान जारी करते हुए अब तक जांच में सामने आए सभी तथ्य बताए हैं. सीमा हैदर ने भारत आने के लिए कैसे पैसों का जुगाड़ किया, वह नेपाल के किस बॉर्डर से भारत आई और गौतमबुद्ध नगर पहुंची और उसके पास क्या क्या बरामद हुआ. हर एक जानकारी यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने साझा की है. स्पेशन डीजी के अनुसार सीमा हैदर पर गौतमबुद्ध नगर के रबुपुरा थाने में सीमा के खिलाफ भारत में अनाधिकृत रूप से एंट्री करने के मामले में केस दर्ज हैं और उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यूपी ATS की जांच में सीमा हैदर नहीं निकली ISI जासूस.
यूपी ATS की जांच में सीमा हैदर नहीं निकली ISI जासूस.

सीमा ने इकट्ठा किए 12 लाख रुपये : स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर वर्ष 2019 से काम करने के लिए सऊदी अरब गया था. गुलाम सीमा हैदर को हर महीने 70-80 हजार पाकिस्तानी रुपये सऊदी से भेजता था. इन पैसों से सीमा मकान का किराया, बच्चों के स्कूल फीस और घर का खर्चा चलाती थी. सीमा खर्च करने के बाद 20-25 हजार रुपये हर महीने बचाती थी. इन पैसों से सीमा हैदर ने गांव में ही दो कमेटी डाल रखी थी जो एक-एक लाख रुपये की थी. 20 महीने बाद वर्ष 2021 में कमेटी खुली तो उसे दो लाख रुपये मिले थे. पूछताछ में सामने आया है कि सीमा हर साल पांच लाख रुपये तक बचाती थी जो अपने मकान मालिक की बेटी के पास सुरक्षित रख देती थी. इसके अलावा उसे उसके ससुर ने भी उसे पैसे दिए थे. जिससे उसने 39 गज का एक मकान खरीदा था. जनवरी 2023 में सीमा ने सचिन मीणा से मिलने के लिए अपना मकान 12 लाख रुपये में बेच दिया.

पहली बार 15 दिन का टूरिस्ट वीजा लेकर सीमा पहुंची थी नेपाल

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार के अनुसार पूछताछ में सामने आया है कि सचिन मीणा और सीमा गुलाम हैदर पबजी गेम में 2020 में मिले थे. 15 दिन गेम खेलने के बाद दोनों ने व्हाट्सएप पर बात करनी शुरू की. इसके बाद सीमा पहली बार 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर 10 मार्च 2023 को पाकिस्तान कराची एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट से काठमांडू एयरपोर्ट नेपाल पहुंची और 17 मार्च 2023 को इसी रूट से नेपाल से वापस चली गई थी. इसी तरह सचिन भी सीमा के पहुंचने से एक दिन पहले 9 मार्च को गोरखपुर से सोनोली बार्डर व सोनोली बार्डर से काठमांडू नेपाल के लिए निकला. 10 मार्च 2023 को काठमांडू नेपाल में पहुंचकर न्यू बिनायक होटल, न्यू बस अड्डा पार्क, काठमांडू में कमरा लेकर रुक गया. यहीं पर दोनों 17 मार्च तक काठमांडू में साथ रहे थे.






यह भी देखें : Pakistani सीमा हैदर की यह तस्वीरें बयां कर रही हैं सच्चाई

लखनऊ : पाकिस्तान से भारत आई सीमा गुलाम हैदर के मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस ने अपना बयान जारी करते हुए अब तक जांच में सामने आए सभी तथ्य बताए हैं. सीमा हैदर ने भारत आने के लिए कैसे पैसों का जुगाड़ किया, वह नेपाल के किस बॉर्डर से भारत आई और गौतमबुद्ध नगर पहुंची और उसके पास क्या क्या बरामद हुआ. हर एक जानकारी यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने साझा की है. स्पेशन डीजी के अनुसार सीमा हैदर पर गौतमबुद्ध नगर के रबुपुरा थाने में सीमा के खिलाफ भारत में अनाधिकृत रूप से एंट्री करने के मामले में केस दर्ज हैं और उसके अनुसार विधिक कार्रवाई की जा रही है.

यूपी ATS की जांच में सीमा हैदर नहीं निकली ISI जासूस.
यूपी ATS की जांच में सीमा हैदर नहीं निकली ISI जासूस.

सीमा ने इकट्ठा किए 12 लाख रुपये : स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक सीमा हैदर का पति गुलाम हैदर वर्ष 2019 से काम करने के लिए सऊदी अरब गया था. गुलाम सीमा हैदर को हर महीने 70-80 हजार पाकिस्तानी रुपये सऊदी से भेजता था. इन पैसों से सीमा मकान का किराया, बच्चों के स्कूल फीस और घर का खर्चा चलाती थी. सीमा खर्च करने के बाद 20-25 हजार रुपये हर महीने बचाती थी. इन पैसों से सीमा हैदर ने गांव में ही दो कमेटी डाल रखी थी जो एक-एक लाख रुपये की थी. 20 महीने बाद वर्ष 2021 में कमेटी खुली तो उसे दो लाख रुपये मिले थे. पूछताछ में सामने आया है कि सीमा हर साल पांच लाख रुपये तक बचाती थी जो अपने मकान मालिक की बेटी के पास सुरक्षित रख देती थी. इसके अलावा उसे उसके ससुर ने भी उसे पैसे दिए थे. जिससे उसने 39 गज का एक मकान खरीदा था. जनवरी 2023 में सीमा ने सचिन मीणा से मिलने के लिए अपना मकान 12 लाख रुपये में बेच दिया.

पहली बार 15 दिन का टूरिस्ट वीजा लेकर सीमा पहुंची थी नेपाल

स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार के अनुसार पूछताछ में सामने आया है कि सचिन मीणा और सीमा गुलाम हैदर पबजी गेम में 2020 में मिले थे. 15 दिन गेम खेलने के बाद दोनों ने व्हाट्सएप पर बात करनी शुरू की. इसके बाद सीमा पहली बार 15 दिन के टूरिस्ट वीजा पर 10 मार्च 2023 को पाकिस्तान कराची एयरपोर्ट से शारजाह एयरपोर्ट से काठमांडू एयरपोर्ट नेपाल पहुंची और 17 मार्च 2023 को इसी रूट से नेपाल से वापस चली गई थी. इसी तरह सचिन भी सीमा के पहुंचने से एक दिन पहले 9 मार्च को गोरखपुर से सोनोली बार्डर व सोनोली बार्डर से काठमांडू नेपाल के लिए निकला. 10 मार्च 2023 को काठमांडू नेपाल में पहुंचकर न्यू बिनायक होटल, न्यू बस अड्डा पार्क, काठमांडू में कमरा लेकर रुक गया. यहीं पर दोनों 17 मार्च तक काठमांडू में साथ रहे थे.






यह भी देखें : Pakistani सीमा हैदर की यह तस्वीरें बयां कर रही हैं सच्चाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.