ETV Bharat / bharat

राज्यों-केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक टीकों की 100 करोड़ से अधिक खुराक दी गईं : केंद्र - देश में कोरोना

राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 टीकों की 100 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं. यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है. 100 करोड़ कोरोना टीकों के वितरण की उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर के 100 स्मारकों को तिरंगे के रंग से रौशन करने का आह्वान किया है. इनमें यूनेस्को विरासत भी शामिल हैं. इसी कड़ी में विश्व धरोहर में शामिल तेलंगाना के रामप्पा मंदिर को 'तिरंगे' के रंगों से प्रज्ज्वलित किया गया.

100 करोड़
100 करोड़
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 4:28 PM IST

Updated : Oct 20, 2021, 9:02 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 टीकों की 100 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

उसने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी 10.53 करोड़ से अधिक (10,53,11,155) खुराक उपलब्ध हैं जिनका उपयोग किया जाना है.

मंत्रालय ने कहा कि टीकों की उपलब्धता बढ़ने से टीकाकरण अभियान में तेजी आई है. राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों को टीकों की उपलब्धता का पहले से पता चलने से वे बेहतर योजना बना सकते हैं तथा टीकों की आपूर्ति श्रंखला भी व्यवस्थित रहती है.

यह भी पढ़ें- सीडब्ल्यूसी की बैठक कल, संगठनात्मक चुनावों और विस चुनावों पर होगी चर्चा

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के तहत, राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में टीके उपलब्ध कराकर केन्द्र उनका समर्थन कर रहा है.

तिरंगे के रंग में रंगा रामप्पा मंदिर
100 करोड़ कोरोना टीकों के वितरण की उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर के 100 स्मारकों को तिरंगे के रंग से रौशन करने का आह्वान किया है. इनमें यूनेस्को विरासत भी शामिल हैं. इसी कड़ी में विश्व धरोहर में शामिल तेलंगाना के रामप्पा मंदिर को 'तिरंगे' के रंगों से प्रज्ज्वलित किया गया.

बता दें कि वारंगल स्थित यह 12वीं सदी का काकतिया रूद्रेश्वर (रामप्पा) मंदिर (Kakatiya Rudreshwara (Ramappa) Temple) इकलौता ऐसा मंदिर है, जिसका नाम इसके शिल्पकार रामप्पा के नाम पर रखा गया. इस मंदिर का निर्माण काकतिया वंश के महाराज ने कराया था. रामप्पा मंदिर में भगवान शिव विराजमान हैं, इसलिए इसे रामलिंगेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

तेलंगाना के रामप्पा मंदिर को 'तिरंगे' के रंगों से प्रज्ज्वलित किया गया

100 करोड़ कोरोनी टीके वितरण और स्मारकों को रौशन करने के संबंध में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के निदेशक (स्मारक) एन.के. पाठक ने गत 13 अक्टूबर को अंग्रेजी दैनिक टेलीग्राफ को बताया था कि देशभर के 100 स्मारकों को तिरंगे के रंग में प्रज्ज्वलित किया जाएगा. उन्होंने बताया था कि स्मारकों को 14 अक्टूबर की शाम को प्रज्ज्वलित किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि जिस देश में 100 करोड़ वैक्सीन लगेगी, उस दिन भी इन स्मारकों को तिरंगे के रंग में प्रज्ज्वलित किया जाएगा.

इन 100 स्मारकों में 17 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल शामिल हैं, जिनमें लाल किला, हुमायूं का मकबरा, कुतुब मीनार, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी, कोर्णाक मंदिर, मामल्लापुरम का रथ मंदिर, गोवा का सेंट फ्रांसिस असीसी चर्च, खजुराहों, चित्तौड़ और कुंभलगढ़ के किले, नालंदा विश्वविद्यालय, गुजरात का धोलावीर और तेलंगाना का रामप्पा मंदिर शामिल हैं.

नई दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोविड-19 टीकों की 100 करोड़ से अधिक खुराक दी जा चुकी हैं.

उसने कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी 10.53 करोड़ से अधिक (10,53,11,155) खुराक उपलब्ध हैं जिनका उपयोग किया जाना है.

मंत्रालय ने कहा कि टीकों की उपलब्धता बढ़ने से टीकाकरण अभियान में तेजी आई है. राज्यों तथा केन्द्रशासित प्रदेशों को टीकों की उपलब्धता का पहले से पता चलने से वे बेहतर योजना बना सकते हैं तथा टीकों की आपूर्ति श्रंखला भी व्यवस्थित रहती है.

यह भी पढ़ें- सीडब्ल्यूसी की बैठक कल, संगठनात्मक चुनावों और विस चुनावों पर होगी चर्चा

मंत्रालय ने कहा कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के तहत, राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों को मुफ्त में टीके उपलब्ध कराकर केन्द्र उनका समर्थन कर रहा है.

तिरंगे के रंग में रंगा रामप्पा मंदिर
100 करोड़ कोरोना टीकों के वितरण की उपलब्धि को यादगार बनाने के लिए केंद्र सरकार ने देशभर के 100 स्मारकों को तिरंगे के रंग से रौशन करने का आह्वान किया है. इनमें यूनेस्को विरासत भी शामिल हैं. इसी कड़ी में विश्व धरोहर में शामिल तेलंगाना के रामप्पा मंदिर को 'तिरंगे' के रंगों से प्रज्ज्वलित किया गया.

बता दें कि वारंगल स्थित यह 12वीं सदी का काकतिया रूद्रेश्वर (रामप्पा) मंदिर (Kakatiya Rudreshwara (Ramappa) Temple) इकलौता ऐसा मंदिर है, जिसका नाम इसके शिल्पकार रामप्पा के नाम पर रखा गया. इस मंदिर का निर्माण काकतिया वंश के महाराज ने कराया था. रामप्पा मंदिर में भगवान शिव विराजमान हैं, इसलिए इसे रामलिंगेश्वर मंदिर के नाम से भी जाना जाता है.

तेलंगाना के रामप्पा मंदिर को 'तिरंगे' के रंगों से प्रज्ज्वलित किया गया

100 करोड़ कोरोनी टीके वितरण और स्मारकों को रौशन करने के संबंध में आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (एएसआई) के निदेशक (स्मारक) एन.के. पाठक ने गत 13 अक्टूबर को अंग्रेजी दैनिक टेलीग्राफ को बताया था कि देशभर के 100 स्मारकों को तिरंगे के रंग में प्रज्ज्वलित किया जाएगा. उन्होंने बताया था कि स्मारकों को 14 अक्टूबर की शाम को प्रज्ज्वलित किया जाएगा. इसके अलावा उन्होंने कहा था कि जिस देश में 100 करोड़ वैक्सीन लगेगी, उस दिन भी इन स्मारकों को तिरंगे के रंग में प्रज्ज्वलित किया जाएगा.

इन 100 स्मारकों में 17 यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल शामिल हैं, जिनमें लाल किला, हुमायूं का मकबरा, कुतुब मीनार, आगरा का किला, फतेहपुर सीकरी, कोर्णाक मंदिर, मामल्लापुरम का रथ मंदिर, गोवा का सेंट फ्रांसिस असीसी चर्च, खजुराहों, चित्तौड़ और कुंभलगढ़ के किले, नालंदा विश्वविद्यालय, गुजरात का धोलावीर और तेलंगाना का रामप्पा मंदिर शामिल हैं.

Last Updated : Oct 20, 2021, 9:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.