ETV Bharat / bharat

राजस्थान के कोटा में NIA की दबिश, PFI से जुड़े संदिग्धों को लिया हिरासत में

NIA Action In Rajasthan, कोटा में टेरर फंडिंग और प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े 2 लोगों पर एनआईए ने कार्रवाई की है. दोनों को हिरासत में लेकर टीम जयपुर के लिए रवाना हो गई है.

NIA Action In Rajasthan
कोटा में NIA की दबिश
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 2, 2023, 2:08 PM IST

कोटा. नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने कोटा में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. टेरर फंडिंग और प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े होने के मामले में एनआईए ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. एनआईए दोनों आरोपियों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई है. साथ ही, इन दोनों लोगों के पास से कुछ अवैध सामग्रियां भी मिली है, जिसे टीम ने बरामद कर लिया है.

बता दें कि एनआईए की टीम गुरुवार सुबह 4 बजे दिल्ली से कोटा पहुंची थी. इस संबंध में उन्होंने कोटा पुलिस से जाप्ता भी मांगा था. इसके बाद उन्होंने दो टीम बनाई, जिसमें से एक टीम ने कुन्हाड़ी और दूसरी ने जिले के ग्रामीण इलाके कैथून में कार्रवाई शुरू की. इस पूरी कार्रवाई को महज 2 घंटे में ही अंजाम देते हुए एनआईए की टीम वापस 6 बजे कोटा से रवाना हो गई है.

कैथुन व कुन्हाड़ी के हैं आरोपी : कोटा पुलिस सूत्रों के अनुसार एनआईए टीम ने कोटा से दो लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिसमें एक युवक कैथून के मवासा रोड निवासी मुबारक अली है. इसके अलावा कोटा के कुन्हाड़ी स्थित बापू बस्ती से वाजिद अली को भी एनआईए की टीम साथ ले गई है. इनके पास से कुछ संबंधित वस्तुएं मिलने की बात सामने आ रही है.

उच्च अधिकारियों की ओर से सूचना दी गई थी कि कोई टीम कार्रवाई करने के लिए कोटा पहुंचेगी. इस टीम को जाप्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे. ऐसे में आज सुबह जब एनआईए की टीम 4 बजे थाने पर पहुंची, उन्हें जाप्ता उपलब्ध कराया गया. करीब डेढ़ से 2 घंटे में ही कार्रवाई पूरी कर जाप्ता वापस थाने पर आ गया था. इस टीम ने क्या कार्रवाई की और किस संबंध में यह करवाई थी, हमें कोई जानकारी नहीं है. - कुन्हाड़ी थानाधिकारी महेंद्र मीणा

पढ़ें : राजस्थान के टोंक, गंगापुर, कोटा और बारां में NIA की छापेमारी, संदिग्धों से पूछताछ, PFI कनेक्शन को लेकर हुई कार्रवाई

आधा दर्जन से ज्यादा बार हो चुकी कार्रवाई : प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का स्टेट प्रेसिडेंट आसिफ मिर्जा भी कोटा जिले के सांगोद में रहता था. ऐसे में सबसे पहली कार्रवाई 22 सितंबर 2022 को हुई थी. इसमें एनआईए ने केरल से आसिफ मिर्जा को गिरफ्तार किया था, जबकि उसके सांगोद स्थित घर से संदिग्ध सामग्री बरामद की थी. इसके बाद 12 जनवरी 2023 को भी कोटा जिले में एनआईए ने कार्रवाई करते हुए पीएफआई के जिला अध्यक्ष साजिद और सुभाष नगर बॉम्बे योजना में मुबारक के घर पर कार्रवाई की थी. इसके अलावा कर्बला, विज्ञान नगर व कैथून सहित कई जगहों पर आधा दर्जन से ज्यादा कार्रवाई एनआईए कर चुका है.

कोटा. नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी ने कोटा में गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की है. टेरर फंडिंग और प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया से जुड़े होने के मामले में एनआईए ने दो लोगों को हिरासत में लिया है. एनआईए दोनों आरोपियों को लेकर जयपुर के लिए रवाना हो गई है. साथ ही, इन दोनों लोगों के पास से कुछ अवैध सामग्रियां भी मिली है, जिसे टीम ने बरामद कर लिया है.

बता दें कि एनआईए की टीम गुरुवार सुबह 4 बजे दिल्ली से कोटा पहुंची थी. इस संबंध में उन्होंने कोटा पुलिस से जाप्ता भी मांगा था. इसके बाद उन्होंने दो टीम बनाई, जिसमें से एक टीम ने कुन्हाड़ी और दूसरी ने जिले के ग्रामीण इलाके कैथून में कार्रवाई शुरू की. इस पूरी कार्रवाई को महज 2 घंटे में ही अंजाम देते हुए एनआईए की टीम वापस 6 बजे कोटा से रवाना हो गई है.

कैथुन व कुन्हाड़ी के हैं आरोपी : कोटा पुलिस सूत्रों के अनुसार एनआईए टीम ने कोटा से दो लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिसमें एक युवक कैथून के मवासा रोड निवासी मुबारक अली है. इसके अलावा कोटा के कुन्हाड़ी स्थित बापू बस्ती से वाजिद अली को भी एनआईए की टीम साथ ले गई है. इनके पास से कुछ संबंधित वस्तुएं मिलने की बात सामने आ रही है.

उच्च अधिकारियों की ओर से सूचना दी गई थी कि कोई टीम कार्रवाई करने के लिए कोटा पहुंचेगी. इस टीम को जाप्ता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए थे. ऐसे में आज सुबह जब एनआईए की टीम 4 बजे थाने पर पहुंची, उन्हें जाप्ता उपलब्ध कराया गया. करीब डेढ़ से 2 घंटे में ही कार्रवाई पूरी कर जाप्ता वापस थाने पर आ गया था. इस टीम ने क्या कार्रवाई की और किस संबंध में यह करवाई थी, हमें कोई जानकारी नहीं है. - कुन्हाड़ी थानाधिकारी महेंद्र मीणा

पढ़ें : राजस्थान के टोंक, गंगापुर, कोटा और बारां में NIA की छापेमारी, संदिग्धों से पूछताछ, PFI कनेक्शन को लेकर हुई कार्रवाई

आधा दर्जन से ज्यादा बार हो चुकी कार्रवाई : प्रतिबंधित संगठन पीएफआई का स्टेट प्रेसिडेंट आसिफ मिर्जा भी कोटा जिले के सांगोद में रहता था. ऐसे में सबसे पहली कार्रवाई 22 सितंबर 2022 को हुई थी. इसमें एनआईए ने केरल से आसिफ मिर्जा को गिरफ्तार किया था, जबकि उसके सांगोद स्थित घर से संदिग्ध सामग्री बरामद की थी. इसके बाद 12 जनवरी 2023 को भी कोटा जिले में एनआईए ने कार्रवाई करते हुए पीएफआई के जिला अध्यक्ष साजिद और सुभाष नगर बॉम्बे योजना में मुबारक के घर पर कार्रवाई की थी. इसके अलावा कर्बला, विज्ञान नगर व कैथून सहित कई जगहों पर आधा दर्जन से ज्यादा कार्रवाई एनआईए कर चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.