वारणसी: वाराणसी में सांसद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने यहां की 5000 महिलाओं से संवाद किया. पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लाभान्वित हुई महिलाओं ने मंच पर उनका स्वागत किया. शहरी आजीविका मिशन की महिलाओं ने जोकि मीनाकारी का काम करती हैं, पीएम मोदी का मंच पर स्वागत किया. इस दौरान मंच पर सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे. सीएम योगी ने कहा कि आज 9 साल में पीएम मोदी के नेतृत्व में देश को नई ऊंचाइयां मिली हैं. उन्होंने पीएम मोदी को धन्यवाद दिया.
-
प्रधानमंत्री श्री @narendramodi वाराणसी में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए... #KashiKeGauravModiJi https://t.co/UwhdGjsYOV
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) September 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">प्रधानमंत्री श्री @narendramodi वाराणसी में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए... #KashiKeGauravModiJi https://t.co/UwhdGjsYOV
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) September 23, 2023प्रधानमंत्री श्री @narendramodi वाराणसी में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए... #KashiKeGauravModiJi https://t.co/UwhdGjsYOV
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) September 23, 2023
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि संसद में नारी शक्ति वंदन बिल पास होने के बाद सबसे पहले काशी में आप सभी बहनों के आशीर्वाद लेने आया हूं. मेरा सौभाग्य है कि इतनी बड़ी तादात में आप मुझे आशीर्वाद दे रहे हैं. कुछ ही दिनों में दुर्गापूजा शुरू होने वाली है. इस बिल ने दुर्गापूजा का उत्साह और बढ़ा दिया है. विधानसभा और लोकसभा में महिलाओं की उपस्थिति बढ़ेगी. मैं देशभर की माताओं और बहनों को काशी की पवित्र धरती से हृदय से बहुत-बहुत बधाई देता हूं.
'हम सबसे पहले मां गंगा और पार्वती का नाम लेते हैं'
उन्होंने कहा कि नारी का नेतृत्व बाकी दुनिया के लिए एक आधुनिक व्यवस्था हो सकती है. लेकिन, हम लोग महादेव से पहले मां गंगा और माता पार्वती को प्रणाम करने वाले लोग हैं. रानी लक्ष्मीबाई से लेकर चंद्रयान मिशन में काम करने तक नारी शक्ति का नेतृत्व क्या होता है, हमने हर काल खंड में साबित किया है. तीन दशकों से ये कानून लटका हुआ था. लेकिन, आज आप की ताकत है कि दोनों सदनों में ऐसी पार्टियों को भी समर्थन में आना पड़ा जो इसका विरोध करते थकते नहीं थे. माताएं-बहनें एकजुट बनीं हैं. सारी पार्टियां आपसे डर रही हैं. इसीलिए यह बिल पास किया है. यह रिकॉर्ड वोटों से पास हुआ है.
महिलाओं के नाम पर दिए गए पक्के घर
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिल पास करने का सौभाग्य आपके काशी के एमपी को मिला है. बीते 9 साल में महिलाओं के जीवन और उनके सपनों को केंद्र में रखकर काम किया है. किसी को कैंसर, किडनी की बीमारी में मदद मिली. किसी को घर मिला, किसी को लोन मिला. माताओं-बहनों के लिए जो काम हो रहा है वह देश की शक्ति बढ़ा रहा है. बनारस में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ मिला है. इसमें 400 रुपये की सब्सिडी भी मिल रही है. बनारस में पीएम आवास योजना के तहत 75 हजार पक्के घर गरीबों को दिए. ज्यादातर घर महिलाओं के नाम पर हैं.
'महिलाओं के नाम पर संपत्ति रखने की परंपरा शुरू की'
उन्होंने कहा कि हमारे यहां महिलाओं के नाम संपत्ति रखने की परंपरा कम ही रही है. गाड़ी खरीदनी हो, जमीन, घर, दुकान खरीदना हो तो पुरुष का नाम होता था. मोदी ने महिलाओं के नाम की संपत्ति की परंपरा शुरू की है. इस वजह से आज काशी में भी हजारों महिलाओं के नाम घर की रजिस्ट्री हुई है. आज खेल के मैदान से लेकर राफेल उड़ाने तक हर जगह हमारी बेटियां कमाल कर रही हैं. जब महिलाओं को समान अवसर मिलते हैं तो विकास को कितनी गति मिलती है उसका बनारस साक्षी है. हमने मुद्रा योजना शुरू की महिलाओं को लाभ मिला. हैंडीक्राफ्ट, अचार आदि गृह उद्योग से महिलाएं जुड़ी हैं. कितने उद्योगों के प्रोडक्ट देश दुनिया में पहुंच रहे हैं.
महिला सशक्तिकरण के लिए हुआ काम
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण की शुरुआत संस्कृत के श्लोक से की. उन्होंने कहा कि माता के समान कोई छाया नहीं है, माता के समान कोई सहारा नहीं है. माता के समान कोई रक्षक नहीं है और माता के समान कोई प्रिय चीज नहीं है. सीएम ने कहा कि जी-20 के सफल आयोजन के बाद चंद्रयान के चंद्रमा के सफल लैंडिंग की प्रक्रिया, आदित्य एल-1 के सफल प्रक्षेपण और नारी शक्ति वंदन अधिनियम के साथ मातृ शक्ति के सशक्तिकरण का प्रयास किया गया है.
बहनें गढ़ रहीं सफलता के नए प्रतिमान
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में 2014 के बाद महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कदम उठाए गए. मिशन इंद्रधनुष के माध्यम से बेटियों को सुरक्षा का कवच, बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ अभियान शुरू किया गया. दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक पाएगी कि देश के सदनों में एक तिहाई से अधिक बहनें चुनकर जाएंगी. आज बहनें प्रत्येक क्षेत्र में आगे बढ़ी हैं. नौकरी, शिक्षा के साथ ही सेना में फाइटर प्लेन चलाने का अवसर मिल रहा है. बहनों ने नई-नई सफलता के प्रतिमान गढ़े हैं. नारी शक्ति वंदन अधिनियम इसमें एक और नया प्रयास है.
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने किया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, कहा-बदल रही सोच, जो खेलेगा वह खिलेगा