ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : पूर्व सांसद मुजफ्फर बेग और उनकी पत्नी सफीना बेग ने महबूबा मुफ्ती से क्यों की मुलाकात?

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 8, 2023, 6:56 PM IST

जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती से पूर्व संसद सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग और उनकी पत्नी सफीना बेग ने मुलाकात की. इसके बाद से ही बेग के लोकसभा का चुनाव लड़ने की कवायद को लेकर चर्चा शुरू हो गई है. pdp chief Mehbooba Mufti, Muzaffar Hussain Beigh, Jammu and Kashmir

Former CM Mehbooba Mufti of Jammu and Kashmir
जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर : पूर्व संसद सदस्य और जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ राजनेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने अपनी पत्नी सफीना बेग के साथ बुधवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से उनके आवास पर मुलाकात की. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बेग और उनकी पत्नी के साथ मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया. वहीं मुजफ्फर बेग के पूर्व सहयोगियों का कहना है कि बेग साहब आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए बेग के एक करीबी सहयोगी ने कहा कि मुजफ्फर बेग अब पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सदस्य नहीं हैं और उनकी पत्नी पार्टी की बैठकों में हिस्सा नहीं लेती हैं. उन्होंने आगे कहा कि बेग फिर से संसद सदस्य बनने के इच्छुक हैं और इसलिए क्षेत्रीय दलों के सदस्यों से मिल रहे हैं. मुझे लगता है कि उनके पास महबूबा जी भी इसी एजेंडे के साथ हो सकती हैं. इस संबंध में जब ईटीवी भारत ने सफीना बेग से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन लगातार व्यस्त आ रहा था. उसके व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया.

दिलचस्प बात यह है कि मुजफ्फर बेग ने 1996 में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की और बाद में पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना की. इसके बाद उन्होंने पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री के रूप में भी कार्य किया. उन्हें 2015 में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के गठन का मास्टरमाइंड भी माना जाता है. दिलचस्प बात यह है कि पीडीपी का साथ छोड़ने के बाद बेग एक बार फिर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका. इस बीच, उनकी पत्नी सफीना बेग पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के समर्थन से बारामूला जिला विकास परिषद (डीडीसी) की अध्यक्ष बनने में कामयाब रहीं, लेकिन अब वह पार्टी गतिविधियों से दूर रहती हैं.

ये भी पढ़ें - महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर पूर्व डीजीपी की टिप्पणी पर उठाए सवाल

श्रीनगर : पूर्व संसद सदस्य और जम्मू-कश्मीर के वरिष्ठ राजनेता मुजफ्फर हुसैन बेग ने अपनी पत्नी सफीना बेग के साथ बुधवार को पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती से उनके आवास पर मुलाकात की. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने बेग और उनकी पत्नी के साथ मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया. वहीं मुजफ्फर बेग के पूर्व सहयोगियों का कहना है कि बेग साहब आगामी लोकसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं.

ईटीवी भारत से बात करते हुए बेग के एक करीबी सहयोगी ने कहा कि मुजफ्फर बेग अब पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सदस्य नहीं हैं और उनकी पत्नी पार्टी की बैठकों में हिस्सा नहीं लेती हैं. उन्होंने आगे कहा कि बेग फिर से संसद सदस्य बनने के इच्छुक हैं और इसलिए क्षेत्रीय दलों के सदस्यों से मिल रहे हैं. मुझे लगता है कि उनके पास महबूबा जी भी इसी एजेंडे के साथ हो सकती हैं. इस संबंध में जब ईटीवी भारत ने सफीना बेग से संपर्क करने की कोशिश की तो उनका फोन लगातार व्यस्त आ रहा था. उसके व्हाट्सएप पर मैसेज भी भेजा गया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया.

दिलचस्प बात यह है कि मुजफ्फर बेग ने 1996 में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के साथ अपनी राजनीतिक यात्रा शुरू की और बाद में पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद के साथ जम्मू-कश्मीर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की स्थापना की. इसके बाद उन्होंने पीडीपी-कांग्रेस गठबंधन सरकार में जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री के रूप में भी कार्य किया. उन्हें 2015 में पीडीपी-भाजपा गठबंधन सरकार के गठन का मास्टरमाइंड भी माना जाता है. दिलचस्प बात यह है कि पीडीपी का साथ छोड़ने के बाद बेग एक बार फिर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस में शामिल हो गए, लेकिन यह रिश्ता लंबे समय तक नहीं चल सका. इस बीच, उनकी पत्नी सफीना बेग पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के समर्थन से बारामूला जिला विकास परिषद (डीडीसी) की अध्यक्ष बनने में कामयाब रहीं, लेकिन अब वह पार्टी गतिविधियों से दूर रहती हैं.

ये भी पढ़ें - महबूबा मुफ्ती ने जम्मू-कश्मीर के हालात पर पूर्व डीजीपी की टिप्पणी पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.