लखनऊ : सदी के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के पुत्र और मुंबई इंडियन के ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर को लखनऊ में कुत्ते ने काट (Arjun Tendulkar bitten by dog in Lucknow) लिया. लखनऊ सुपरजाइंट्स के ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी खुद अर्जुन तेंदुलकर के जरिए सोमवार को दी. यह बात दीगर है कि किस कुत्ते ने उन्हें काटा है, यह जानकारी नहीं दी गई. अर्जुन तेंदुलकर के मुताबिक उनको उंगली में कुत्ते ने काटा है.
अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने काटा तो इसे लेकर लखनऊ सुपरजाइंट्स के ट्विटर अकाउंट पर सोमवार को एक वीडियो पोस्ट किया गया. इस वीडियो में अर्जुन तेंदुलकर अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में अपने साथियों से गले मिल रहे हैं. इस दौरान साथी क्रिकेटर उनसे पूछ रहे हैं कि उंगली में क्या हुआ. इस पर तेंदुलकर ने उनको बताया कि उनकी उंगली में कल कुत्ते ने काट लिया था. बाकी उनको कोई खास चोट नहीं लगी है. अर्जुन तेंदुलकर सुरक्षा में लगे डॉग स्क्वायड के कुत्ते को बिस्कुट खिलाना चाह रहे थे. इसी समय कुत्ते ने उन पर झपट्टा मार दिया. इससे उनके हाथ में चोट आई है.
लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम ने अटल बिहारी वाजपेई स्टेडियम में कल भी अभ्यास किया था. जबकि टीम होटल ताजमहल में रुकी हुई है. ऐसे में उनको कुत्ते नहीं स्टेडियम काटा या फिर होटल में काटा इस बात की जानकारी इस वीडियो के जरिए साफ होती नजर नहीं आ रही. सूत्रों का कहना है कि होटल में किसी के पालतू कुत्ते से खेलते वक्त संभवतः उनकी उंगली में यह कट लग गया.
गौरतलब है कि ट्विटर पर जैसे ही यह वीडियो डाला गया लोगों ने यह पूछना शुरू किया कि क्या-क्या अर्जुन तेंदुलकर को कुत्ते ने कहां काटा है. मगर लखनऊ सुपरजाइंट्स की ओर से इस संबंध में कोई जवाब नहीं दिया गया है. कुत्ता ने अर्जुन तेंदुलकर को वास्तविकता में कहां काटा है. इस बात की कोई जानकारी नहीं दी गई है.