ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के खटीमा में भीषण सड़क हादसा, ड्राइवर की मौत, 11 लोग गंभीर घायल - खटीमा फोर्स गाड़ी और कार की टक्कर

उत्तराखंड के खटीमा में भीषण सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में फोर्स ट्रैक्स क्रूजर चालक की मौत हो गई. जबकि, 11 लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि फोर्स वाहन और कार के बीच टक्कर हो गई थी. जिसकी वजह फोर्स वाहन के ड्राइवर की जान चली गई. हादसे में 4 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

Road Accident in Khatima
खटीमा में भीषण सड़क हादसा
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 12:43 PM IST

Updated : Apr 2, 2023, 12:56 PM IST

उत्तराखंड के खटीमा में भीषण सड़क हादसा.

खटीमाः उत्तराखंड के खटीमा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां सवारियों से भरे वाहन को एक कार ने टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि हादसे में करीब 11 लोग घायल हो गए. घायलों का खटीमा के उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से हायर सेंटर रेफर कर दिया है. यह हादसा पहेनिया टोल टैक्स के पास हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, उधम सिंह नगर जिले में खटीमा के पहेनिया टोल टैक्स के पास आज सवारी से भरी फोर्स ट्रैक्स क्रूजर गाड़ी को रॉन्ग साइड से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में फोर्स ट्रैक्स क्रूजर गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, ग्यारह लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से उप जिला अस्पताल खटीमा में भर्ती कराया. जहां हादसे में घायल लोगों का इलाज जारी है. गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः मॉनसून से पहले बारिश का ट्रेलर, मसूरी और रामनगर के हालात ने सरकार को चेताया

वहीं, खटीमा उप जिला अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर अकलीम अहमद ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से 11 घायल और एक मृतक को अस्पताल लाया गया था. जिसमें चार लोगों की हालत ज्यादा गंभीर थी. फिलहाल, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि वाहन सवार रामनगर से रुद्रपुर जा रहे थे. तभी पहेनिया टोल टैक्स के पास यह हादसा हो गया. सवारियों के मुताबिक, कार चालक नींद में प्रतीत हो रहा था. जिसकी वजह से अचानक कार चालक रॉन्ग साइड आ गया. इस हादसे में उनके चालक की जान चली गई.

उत्तराखंड के खटीमा में भीषण सड़क हादसा.

खटीमाः उत्तराखंड के खटीमा में बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यहां सवारियों से भरे वाहन को एक कार ने टक्कर मार दी. जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि हादसे में करीब 11 लोग घायल हो गए. घायलों का खटीमा के उप जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. जिसमें से 4 लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से हायर सेंटर रेफर कर दिया है. यह हादसा पहेनिया टोल टैक्स के पास हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, उधम सिंह नगर जिले में खटीमा के पहेनिया टोल टैक्स के पास आज सवारी से भरी फोर्स ट्रैक्स क्रूजर गाड़ी को रॉन्ग साइड से आ रही एक कार ने जोरदार टक्कर मार दी. इस भीषण हादसे में फोर्स ट्रैक्स क्रूजर गाड़ी के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि, ग्यारह लोग बुरी तरह से घायल हो गए. हादसे की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 की मदद से उप जिला अस्पताल खटीमा में भर्ती कराया. जहां हादसे में घायल लोगों का इलाज जारी है. गंभीर रूप से घायल 4 लोगों को डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः मॉनसून से पहले बारिश का ट्रेलर, मसूरी और रामनगर के हालात ने सरकार को चेताया

वहीं, खटीमा उप जिला अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर अकलीम अहमद ने बताया कि एंबुलेंस की मदद से 11 घायल और एक मृतक को अस्पताल लाया गया था. जिसमें चार लोगों की हालत ज्यादा गंभीर थी. फिलहाल, उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि वाहन सवार रामनगर से रुद्रपुर जा रहे थे. तभी पहेनिया टोल टैक्स के पास यह हादसा हो गया. सवारियों के मुताबिक, कार चालक नींद में प्रतीत हो रहा था. जिसकी वजह से अचानक कार चालक रॉन्ग साइड आ गया. इस हादसे में उनके चालक की जान चली गई.

Last Updated : Apr 2, 2023, 12:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.