ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : श्रीनगर में डल झील के बीच उठती दिखीं आग की लपटें, कई हाउसबोट स्वाहा, तीन पर्यटकों की मौत - हाउबोट जलकर राख

जम्मू कश्मीर के मशहूर डल झील में शनिवार को भीषण आग लग गई थी. झील के बीच आग की लपटें उठती देखी गईं. इस आग में कई हाउसबोट जलकर राख हो गए हैं. आग लग जाने से बांग्लादेश के तीन पर्यटकों की मौत हो गयी. Dal Lake fire, Srinagar fire news, houseboat fire mishap

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 11, 2023, 1:45 PM IST

Updated : Nov 11, 2023, 10:54 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में शनिवार को एक हाउसबोट में भीषण आग लग गई. इस आगजनी के कारण आसपास के हाउसबोट भी आग की चपेट में आ गए. हादसे में कम से कम तीन हाउसबोट जल कर राख हो गए हैं. आग लग जाने से बांग्लादेश के तीन पर्यटकों की मौत हो गयी. ये हादसा श्रीनगर के डल झील में हुआ. इस झील में सालों से हाउसबोट को कई लोगों ने रोजगार का जरिया बनाया है. इस आग के कारण लोगों को नुकसान हुआ है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनकी मौत पर दुख प्रकट किया है.

फायर एंड इमरजेंसी विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "हमें आज सुबह खबर मिली कि घाट नंबर 9 के पास झील में खड़ी हाउसबोट 'सफीना' में आग लग गई है." उन्होंने आगे कहा, "अलर्ट के तुरंत बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया गया." उन्होंने बताया कि आग की लपटे काफी तेजी से ऊपर उठ रही थीं और तुरंत ही यह तीन से चार हाउसबोट तक फैल गयी थीं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में तीन पर्यटकों की जान चली गयी, उनकी पहचान बांग्लादेश निवासी अनिंद्य कौशल, मोहम्मद मोइनुद और दासगुप्ता के रूप में हुई है. वे शिकारा सफीना में रह रहे थे, जो जलकर राख हो गया.

अग्निशमन विभाग ने यह भी कहा, "आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग पर काबू पा लिया गया है. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है." बता दें कि शुक्रवार शाम को भी श्रीनगर के हुमामा इलाके में तीन मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई थी. इस आग में एक फायरफाइटर भी घायल हो गया था.

पढ़ें : Pak firing RS Pura Sector jk: जम्‍मू-कश्‍मीर के अरनिया सेक्‍टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी, BSF का जवान घायल

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में शनिवार को एक हाउसबोट में भीषण आग लग गई. इस आगजनी के कारण आसपास के हाउसबोट भी आग की चपेट में आ गए. हादसे में कम से कम तीन हाउसबोट जल कर राख हो गए हैं. आग लग जाने से बांग्लादेश के तीन पर्यटकों की मौत हो गयी. ये हादसा श्रीनगर के डल झील में हुआ. इस झील में सालों से हाउसबोट को कई लोगों ने रोजगार का जरिया बनाया है. इस आग के कारण लोगों को नुकसान हुआ है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने उनकी मौत पर दुख प्रकट किया है.

फायर एंड इमरजेंसी विभाग के एक अधिकारी ने बताया, "हमें आज सुबह खबर मिली कि घाट नंबर 9 के पास झील में खड़ी हाउसबोट 'सफीना' में आग लग गई है." उन्होंने आगे कहा, "अलर्ट के तुरंत बाद हमारी टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का अभियान शुरू कर दिया गया." उन्होंने बताया कि आग की लपटे काफी तेजी से ऊपर उठ रही थीं और तुरंत ही यह तीन से चार हाउसबोट तक फैल गयी थीं. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि हादसे में तीन पर्यटकों की जान चली गयी, उनकी पहचान बांग्लादेश निवासी अनिंद्य कौशल, मोहम्मद मोइनुद और दासगुप्ता के रूप में हुई है. वे शिकारा सफीना में रह रहे थे, जो जलकर राख हो गया.

अग्निशमन विभाग ने यह भी कहा, "आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है. आग पर काबू पा लिया गया है. आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है." बता दें कि शुक्रवार शाम को भी श्रीनगर के हुमामा इलाके में तीन मंजिला इमारत में आग लगने की घटना सामने आई थी. इस आग में एक फायरफाइटर भी घायल हो गया था.

पढ़ें : Pak firing RS Pura Sector jk: जम्‍मू-कश्‍मीर के अरनिया सेक्‍टर में पाकिस्तानी रेंजर्स की गोलीबारी, BSF का जवान घायल

Last Updated : Nov 11, 2023, 10:54 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.