ETV Bharat / bharat

जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप: मनु ने 10 मीटर एयर पिस्टल में जीता स्वर्ण - International Shooting Federation

भारत की स्टार शूटर मनु भाकर ने कमाल करते हुए पेरु में आयोजित ISSF विश्व जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है. महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टर स्पर्धा में मनु ने पहला स्थान हासिल किया तो भारत की ही ईशा सिंह ने सिल्वर मेडल जीता. यही नहीं, भारत की ही रिदम कांस्य पदक से चूक गईं और चौथे स्थान पर रहीं. पुरुषों की 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में भारत के रुद्रांक्ष पाटिल ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.

Junior World Championship  भारतीय शूटर मनु भाकर  अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ  आईएसएसएफ  विश्व जूनियर चैंपियनशिप  10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग  स्वर्ण पदक  International Shooting Federation  ISSF
विश्व जूनियर चैंपियनशिप
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 4:59 PM IST

नई दिल्ली: भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरु के लीमा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व जूनियर चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. इस साल नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में पहला सीनियर स्टेज पदक जीतने वाली स्कीट शूटर गनेमत सेखोन ने भारत के लिए यहां लीमा में पांचवां पदक जीता.

शूट-ऑफ में अमेरिका की एलिशा फायथ ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि सेखोन ने रजत और इटली की सारा बोंगिनी ने कांस्य पदक हासिल किया. दूसरी ओर, मनु ने जहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता. वहीं साथी खिलाड़ी ईशा सिंह ने रजत पदक अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: Mandhana Test Century: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं मंधाना

मुंबई के रहने वाले रूद्रांक्ष बाला साहेब पाटिल ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल ने रजत पदक जीता. जबकि महिला 10 मीटर एयर राइफल में रमिता ने कांस्य पदक जीता. महिला स्कीट के फाइनल में एक अन्य निशानेबाज राएजा ढिल्लों पदक हासिल नहीं कर सकीं और छठे स्थान पर रहीं.

यह भी पढ़ें: स्टीफन फ्लेमिंग ने किया सुरेश रैना का समर्थन

पुरुष स्कीट में तीनों भारतीय पदक हासिल नहीं कर सके और राजवीर गिल, अभय सिंह सेखोन और आयुष रुद्राराजु छह खिलाड़ियों के फाइनल में भी जगह नहीं बना सके.

नई दिल्ली: भारतीय शूटर मनु भाकर ने पेरु के लीमा में चल रहे अंतरराष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) विश्व जूनियर चैंपियनशिप के 10 मीटर एयर पिस्टल वर्ग में स्वर्ण पदक जीता है. इस साल नई दिल्ली में आईएसएसएफ विश्व कप में पहला सीनियर स्टेज पदक जीतने वाली स्कीट शूटर गनेमत सेखोन ने भारत के लिए यहां लीमा में पांचवां पदक जीता.

शूट-ऑफ में अमेरिका की एलिशा फायथ ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जबकि सेखोन ने रजत और इटली की सारा बोंगिनी ने कांस्य पदक हासिल किया. दूसरी ओर, मनु ने जहां महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण जीता. वहीं साथी खिलाड़ी ईशा सिंह ने रजत पदक अपने नाम किया.

यह भी पढ़ें: Mandhana Test Century: ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं मंधाना

मुंबई के रहने वाले रूद्रांक्ष बाला साहेब पाटिल ने पुरुष 10 मीटर एयर राइफल ने रजत पदक जीता. जबकि महिला 10 मीटर एयर राइफल में रमिता ने कांस्य पदक जीता. महिला स्कीट के फाइनल में एक अन्य निशानेबाज राएजा ढिल्लों पदक हासिल नहीं कर सकीं और छठे स्थान पर रहीं.

यह भी पढ़ें: स्टीफन फ्लेमिंग ने किया सुरेश रैना का समर्थन

पुरुष स्कीट में तीनों भारतीय पदक हासिल नहीं कर सके और राजवीर गिल, अभय सिंह सेखोन और आयुष रुद्राराजु छह खिलाड़ियों के फाइनल में भी जगह नहीं बना सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.