इंदौर। शहर के लसूड़िया थाना क्षेत्र में मौजूद एक जिम में गुरुवार सुबह वर्कऑउट के दौरान होटल संचालक गोपाल उर्फ मामा रघुवंशी को अटैक आ गया और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई. अटैक आने के दौरान की घटना जिम में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. (Death During Workout in Gym Indore) सीसीटीवी में रिकॉर्ड वीडियो में होटल संचालक रघुवंशी वर्कआउट करने के बाद एक मशीन के पास पहुंचे और वहीं पर गिरने के कुछ ही देर बाद उनकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज आने के बाद जांच शुरू कर दी है. सूत्रों के मुताबिक गोपाल रघुवंशी बीजेपी के महासचिव कैलाश विजवर्गीय के काफी खास माने जाते थे.
5 मिनट में पहुंचाया अस्पताल फिर भी नही बची जान: घटना इंदौर लसूड़िया थाना क्षेत्र के गोल्डन जिम की है, स्कीम नंबर 78 में रहने वाले गोपाल उर्फ मामा रघुवंशी हमेशा की तरह वर्कआउट कर रहे थे. वर्कऑउट करते टाइम वह अचानक से गश खाकर गिर पड़े. तुरंत उन्हें नजदीक के ही निजी हॉस्पिटल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के महासचिव कैलाश विजवर्गीय के काफी खास माने जाते थे. रघुवंशी इंदौर की नामी वृंदावन होटल में पार्टनर भी थे. जिम ट्रेनर के अनुसार अटैक आने के बाद 5 मिनट के अंदर अस्पताल पहुंचाया गया.
डॉक्टर ने दी ये सलाह: परिवार के मुताबिक कुछ साल पहले उन्होंने नंदा नगर से मकान खाली कर लसूड़िया में अपना घर बना लिया था. मृतक रघुवंशी का एक बेटा और एक बेटी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह सामने आ पाएगी. वहीं मामले में डॉक्टर डॉ. हरीश सोनी ने राय देते हुए बताया कि अधिक उम्र वाले व्यक्ति को वर्कआउट के पहले डॉक्टर चेकअप करवाना जरूरी है. आम दिनों में हर कोई जिम जाने लगा है जहां हर व्यक्ति को फिटनेस के बाद दिक्कत हो सकती है. इंदौर में इस तरह के घटनाक्रम पहले भी सामने आ चुके हैं.