मुंबई: राज्य में शिंदे-फडणवीस सरकार के मंत्रिमंडल का जल्द ही विस्तार होने वाला है. इस घटनाक्रम के बारे में बताते हुए शिंदे गुट के प्रवक्ता विधायक संजय शिरसात ने बताया कि इस मंत्रिमंडल में कुल 20 लोगों को जगह मिलेगी. उन्होंने यह भी कहा कि शिंदे गुट को केंद्र में दो मंत्री पद मिलेंगे. जानकारी सामने आ रही है कि राज्य में सत्ता संघर्ष पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले की घोषणा होते ही मंत्रिमंडल विस्तार की कवायद शुरू हो गई है.
शिंदे गुट के प्रवक्ता संजय शिरसाट ने दावा किया है कि राज्य के साथ केंद्र सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में शिंदे गुट को दो मंत्री पद मिलेंगे. वे रविवार को मुंबई में मीडिया से बात कर रहे थे. बताया जा रहा है कि कैबिनेट में 20 लोगों को जगह दी जाएगी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि हमारी सरकार जायज है. इसलिए राज्य सरकार के कैबिनेट में विचार करने का रास्ता साफ हो गया है.
शिरसात ने कहा है कि शिंदे गुट को महाराष्ट्र ही नहीं केंद्र में भी 2 मंत्री पद मिलेंगे. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस कैबिनेट विस्तार पर चर्चा करेंगे. विस्तार के संबंध में निर्णय कम से कम दस दिनों में लिया जाएगा. शिरसात ने कहा कि इस मंत्रिमंडल में कुल 20 लोगों को जगह मिलेगी. केंद्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में शिंदे गुट के युवा सांसदों के नाम चर्चा में हैं.
पढ़ें: राहुल गांधी को परेशान करने के कारण कर्नाटक की जनता ने भाजपा को सबक सिखाया : पटोले
जानकारी सामने आ रही है कि सांसद श्रीकांत शिंदे और राहुल शेवाले का नाम सबसे आगे है. शेवाले का नाम पहले दिन से चर्चा में था. लेकिन अब राज्य में सत्ता परिवर्तन के बाद कहा जा रहा है कि मंत्री पद के लिए श्रीकांत शिंदे की लॉटरी लगेगी.