पुणे (महाराष्ट्र): चाकन में एक माह पहले हुए एक रसोइए की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. खाने में नमक की कमी को लेकर ढाबा मालिकों ने अपने रसोइया की हत्या की थी, जिसके बाद अब क्राइम ब्रांच की टीम ने दो भाइयों को गिरफ्तार किया है. मारे गए रसोइए की पहचान प्रसेनजीत गोराई के तौर पर हुई थी.
वहीं आरोपियों की पहचान ढाबा मालिक कैलास अन्ना केंद्र और ओंकार अन्ना केंद्र के तौर पर हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपियों का ढाबा चाकन-शिकरापुर मार्ग पर ओंकार ढाबा के नाम से स्थित है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार खाने में नमक नहीं होने के कारण ढाबा मालिक कैलास और ओंकार ने रसोइया प्रसेनजीत की बेरहमी से पीट-पीट कर हत्या कर दी थी.
इस मामले में चाकन पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि प्रसेनजीत की हत्या कर दी गई. आरोपी कैलास और ओंकार ने प्रेसनजीत की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया था.