ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरनगर में तीन-तीन बैलेट पेपर पर मुस्लिम महिलाओं से लगवाई कमल पर मुहर, VIDEO वायरल

author img

By

Published : May 8, 2023, 1:08 PM IST

मुजफ्फरनगर में निकाय चुनाव के पहले चरण में चार मई को मतदान हुआ था. वोटिंग के दौरान एक वीडियो सामने आया है. इसमें कुछ मुस्लिम महिलाएं वोट डालती हुई दिख रहीं हैं.

मुजफ्फरनगर में मुस्लिम महिलाओं से कमल पर मुहर लगवाने का वीडियो.
मुजफ्फरनगर में मुस्लिम महिलाओं से कमल पर मुहर लगवाने का वीडियो.
मुजफ्फरनगर में मुस्लिम महिलाओं से कमल पर मुहर लगवाने का वीडियो.

मुजफ्फरनगर : जिले में चार मई को निकाय चुनाव का मतदान हुआ. इसके बाद प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत के आंकड़े बैठाने शुरू कर दिए. वहीं इस बीच वोटिंग के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है. इससे पार्टी के प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है. वीडियों में कुछ मुस्लिम महिलाओं से कमल के निशान पर मुहर लगवाया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

बता दें कि जिले में मतदान के बाद प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. हालांकि जनता ने उन पर कितना भरोसा जताया है, इसका पता तो आगामी दिनों मेें ही चल पाएगा. इस बीच जिले के नगर पालिका क्षेत्र के एक बूथ पर मुस्लिम महिलाओं की वोटिंग का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर मतदान की पारदर्शिता पर भी तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं.

दरअसल, एक मिनट 12 सेकेंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ मुस्लिम महिलाएं बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचीं हैं. इस दौरान अंदर कोई शख्स उन्हें तीन-तीन बैलेट पेपर देकर भाजपा के कमल निशान पर मुहर लगवा रहा है. एक महिला कहती नजर आ रही है कि वह तो किसी और निशान पर मुहर लगाने आई थी, उनसे किसी दूसरे निशान पर मुहर लगवा लिया गया. यह विडियो किस पोलिंग बूथ का है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. इसमें कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें : पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर के लिए रवाना हुई मुजफ्फरनगर खाप पंचायत, भाकियू अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

मुजफ्फरनगर में मुस्लिम महिलाओं से कमल पर मुहर लगवाने का वीडियो.

मुजफ्फरनगर : जिले में चार मई को निकाय चुनाव का मतदान हुआ. इसके बाद प्रत्याशियों ने अपने-अपने जीत के आंकड़े बैठाने शुरू कर दिए. वहीं इस बीच वोटिंग के दौरान का एक वीडियो वायरल हुआ है. इससे पार्टी के प्रत्याशियों की नींद उड़ गई है. वीडियों में कुछ मुस्लिम महिलाओं से कमल के निशान पर मुहर लगवाया जा रहा है. हालांकि ईटीवी भारत वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

बता दें कि जिले में मतदान के बाद प्रमुख पार्टियों के प्रत्याशी अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं. हालांकि जनता ने उन पर कितना भरोसा जताया है, इसका पता तो आगामी दिनों मेें ही चल पाएगा. इस बीच जिले के नगर पालिका क्षेत्र के एक बूथ पर मुस्लिम महिलाओं की वोटिंग का एक वीडियो सामने आया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसे लेकर मतदान की पारदर्शिता पर भी तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं.

दरअसल, एक मिनट 12 सेकेंड के इस वीडियो में नजर आ रहा है कि कुछ मुस्लिम महिलाएं बूथ पर वोट डालने के लिए पहुंचीं हैं. इस दौरान अंदर कोई शख्स उन्हें तीन-तीन बैलेट पेपर देकर भाजपा के कमल निशान पर मुहर लगवा रहा है. एक महिला कहती नजर आ रही है कि वह तो किसी और निशान पर मुहर लगाने आई थी, उनसे किसी दूसरे निशान पर मुहर लगवा लिया गया. यह विडियो किस पोलिंग बूथ का है, इसका पता अभी नहीं चल पाया है. फिलहाल वीडियो को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रहीं हैं. इसमें कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा.

यह भी पढ़ें : पहलवानों के समर्थन में जंतर-मंतर के लिए रवाना हुई मुजफ्फरनगर खाप पंचायत, भाकियू अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.