ETV Bharat / bharat

संघ प्रमुख मोहन भागवत आज से पूर्वांचल के दौरे पर, गाजीपुर के मठ से शुरू करेंगे संतों से मुलाकात - संघ प्रमुख मोहन भागवत

संघ प्रमुख मोहन भागवत मंगलवार रात वाराणसी पहुंचे. वे 5 दिन पूर्वांचल के दौरे पर हैं. बुधवार को गाजीपुर पहुंचेंगे. गाजीपुर में मठ के महंतों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 20 जुलाई को मोहन भागवत मिर्जापुर के दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे.

संघ प्रमुख मोहन भागवत
संघ प्रमुख मोहन भागवत
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 6:57 AM IST

Updated : Jul 19, 2023, 12:13 PM IST

संघ प्रमुख मोहन भागवत का पूर्वांचल दौरा

वाराणसी/मिर्ज़ापुर: 2024 के चुनावों के नजदीक आने के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. खुद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पूर्वांचल का मिजाज जानने के लिए 5 दिनों के काशी प्रवास पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. साउथ में अपने कार्यक्रम को पूरा करने के बाद मंगलवार देर रात सरसंघचालक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र ले जाया गया. यहां पर वह रात्रि विश्राम करने के बाद बुधवार को गाजीपुर के लिए रवाना होंगे.

दरअसल, संघ प्रमुख हर चुनाव से पहले मठ और मंदिरों के संतों से मुलाकात करते हैं. संघ प्रमुख 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भी काशी प्रवास पर आ चुके हैं. यहां पर आने के बाद उन्होंने पूर्वांचल के अलग-अलग मठों में जाकर प्रमुखों से मुलाकात की थी. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार सुबह गाजीपुर के हथियाराम मठ के लिए रवाना होंगे. यहां पर मठ के महंत से मुलाकात करने के बाद अगले दिन 20 जुलाई को संघ प्रमुख मिर्जापुर के शक्तेशगढ़ आश्रम जाएंगे. यहां पर वह स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 23 जुलाई को वह काशी लौटकर आएंगे और काशी में संघ की एक शाखा में शामिल होंगे.

धनधानेश्वर शाखा में शामिल होने के बाद वह वाराणसी में ही कुछ अन्य मठ और मंदिरों के प्रमुखों से मुलाकात कर सकते हैं. इसमें सतुआ बाबा आश्रम के अतिरिक्त धर्म संघ यानी करपात्री जी महाराज के आश्रम जाएंगे. यहां के वर्तमान प्रमुख जगजीतन महाराज से मुलाकात करने का कार्यक्रम संघ प्रमुख का हो सकता है. इसके अलावा 22 जुलाई को संघ प्रमुख वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में टेंपल कन्वेंशन में भी हिस्सा लेंगे. इसमें कई अलग-अलग देशों के साढ़े 400 से ज्यादा बौद्ध, जैन और सिख धर्म के प्रमुख व इससे जुड़े लोग भी पहुंचने वाले हैं. संघ प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर और संकट मोचन मंदिर भी जा सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई संघ की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन, काशी प्रवास के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर जाना लगभग तय माना जा रहा है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर आ रहे हैं. परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ में 20 जुलाई को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत का आगमन होने जा रहा है. गाजीपुर से परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ चुनार दोपहर 12 पहुंचेंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शाम 4 बजे तक स्वामी अड़गड़ानंद का दर्शन पूजन कर शाम विंध्याचल देवरहा हंस बाबा आश्रम पहुंचेंगे. वहां रात्रि विश्राम करेंगे. 21 जुलाई को देवरहा बाबा आश्रम के हनुमान मंदिर में 51 मन लड्डू का भोग लगाने के साथ ही हंस बाबा से आशीर्वाद लेंगे. फिर विश्व प्रसिद्ध विंध्य धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करेंगे. दर्शन-पूजन के बाद सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अधीनस्थ अधिकारियों व पुलिस टीम के साथ मंगलवार को परमहंस आश्रम परिसर का निरीक्षण किया था. सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी ली थी. संघ प्रमुख को जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त है. डीएम ने आरएसएस प्रमुख के आगमन और उनके ठहरने की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: शारदा पीठ प्रमुख बोले, हर समस्या का समाधान मन को शांत करके ईश्वर में लगाने से ही मिलेगा

संघ प्रमुख मोहन भागवत का पूर्वांचल दौरा

वाराणसी/मिर्ज़ापुर: 2024 के चुनावों के नजदीक आने के साथ ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. खुद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत पूर्वांचल का मिजाज जानने के लिए 5 दिनों के काशी प्रवास पर वाराणसी पहुंच चुके हैं. साउथ में अपने कार्यक्रम को पूरा करने के बाद मंगलवार देर रात सरसंघचालक वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पहुंचे. भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें लंका स्थित विश्व संवाद केंद्र ले जाया गया. यहां पर वह रात्रि विश्राम करने के बाद बुधवार को गाजीपुर के लिए रवाना होंगे.

दरअसल, संघ प्रमुख हर चुनाव से पहले मठ और मंदिरों के संतों से मुलाकात करते हैं. संघ प्रमुख 2019 के लोकसभा चुनावों से पहले भी काशी प्रवास पर आ चुके हैं. यहां पर आने के बाद उन्होंने पूर्वांचल के अलग-अलग मठों में जाकर प्रमुखों से मुलाकात की थी. निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक, संघ प्रमुख मोहन भागवत बुधवार सुबह गाजीपुर के हथियाराम मठ के लिए रवाना होंगे. यहां पर मठ के महंत से मुलाकात करने के बाद अगले दिन 20 जुलाई को संघ प्रमुख मिर्जापुर के शक्तेशगढ़ आश्रम जाएंगे. यहां पर वह स्वामी अड़गड़ानंद जी महाराज से मुलाकात करेंगे. इसके बाद 23 जुलाई को वह काशी लौटकर आएंगे और काशी में संघ की एक शाखा में शामिल होंगे.

धनधानेश्वर शाखा में शामिल होने के बाद वह वाराणसी में ही कुछ अन्य मठ और मंदिरों के प्रमुखों से मुलाकात कर सकते हैं. इसमें सतुआ बाबा आश्रम के अतिरिक्त धर्म संघ यानी करपात्री जी महाराज के आश्रम जाएंगे. यहां के वर्तमान प्रमुख जगजीतन महाराज से मुलाकात करने का कार्यक्रम संघ प्रमुख का हो सकता है. इसके अलावा 22 जुलाई को संघ प्रमुख वाराणसी के रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में टेंपल कन्वेंशन में भी हिस्सा लेंगे. इसमें कई अलग-अलग देशों के साढ़े 400 से ज्यादा बौद्ध, जैन और सिख धर्म के प्रमुख व इससे जुड़े लोग भी पहुंचने वाले हैं. संघ प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ मंदिर, काल भैरव मंदिर और संकट मोचन मंदिर भी जा सकते हैं. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई संघ की तरफ से पुष्टि नहीं की गई है. लेकिन, काशी प्रवास के दौरान काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर जाना लगभग तय माना जा रहा है.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर आ रहे हैं. परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ में 20 जुलाई को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत का आगमन होने जा रहा है. गाजीपुर से परमहंस आश्रम सक्तेशगढ़ चुनार दोपहर 12 पहुंचेंगे. आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शाम 4 बजे तक स्वामी अड़गड़ानंद का दर्शन पूजन कर शाम विंध्याचल देवरहा हंस बाबा आश्रम पहुंचेंगे. वहां रात्रि विश्राम करेंगे. 21 जुलाई को देवरहा बाबा आश्रम के हनुमान मंदिर में 51 मन लड्डू का भोग लगाने के साथ ही हंस बाबा से आशीर्वाद लेंगे. फिर विश्व प्रसिद्ध विंध्य धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन करेंगे. दर्शन-पूजन के बाद सड़क मार्ग से वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे.

आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के आगमन को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने अधीनस्थ अधिकारियों व पुलिस टीम के साथ मंगलवार को परमहंस आश्रम परिसर का निरीक्षण किया था. सुरक्षा व्यवस्था के साथ अन्य तैयारियों के बारे में जानकारी ली थी. संघ प्रमुख को जेड प्लस की सुरक्षा प्राप्त है. डीएम ने आरएसएस प्रमुख के आगमन और उनके ठहरने की व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.

यह भी पढ़ें: शारदा पीठ प्रमुख बोले, हर समस्या का समाधान मन को शांत करके ईश्वर में लगाने से ही मिलेगा

Last Updated : Jul 19, 2023, 12:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.