ETV Bharat / bharat

काशी फिल्म महोत्सव का आगाज, कैलाश खेर की प्रस्तुति से झूमे लोग - melodious songs of kailash Kher

वाराणसी में सोमवार को काशी फिल्म महोत्सव (Kashi Film Festival) का आगाज हुआ. इस मौके पर सिंगर कैलाश खेर ने सुरीले गीतों से जहां दर्शकों को खूब झुमाया तो वहीं राजू श्रीवास्तव ने चुटीले अंदाज में खूब गुदगुदाया. फिल्म अभिनेता अनुपम खेर व सतीश कौशिक भी इस महोत्सव में भाग लेने पहुंचे.

kashi film festival
काशी फिल्म महोत्सव
author img

By

Published : Dec 28, 2021, 3:11 AM IST

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को काशी फिल्म महोत्सव (Kashi Film Festival) का आगाज हुआ. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नामी-गिरामी कलाकारों की मौजूदगी में काशी फिल्म महोत्सव की शुरुआत हुई. मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर, अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक, इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, सांसद और अभिनेता रवि किशन, भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल याद, अभिनेता मनोज जोशी, फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर समेत कई अन्य कलाकार मौजूद रहे.

काशी फिल्म महोत्सव का आगाज

इस अवसर पर अनुपम खेर ने कहा कि इस तरह के आयोजन यूपी ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. सांसद रवि किशन ने हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर यूपी में बनाई जाने वाली फिल्म सिटी के निर्माण से स्थानीय कलाकारों और अन्य लोगों को बड़ा रोजगार मिलने की बात कही है.

kashi film festival
काशी फिल्म महोत्सव का आगाज

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम की शुरुआत के बाद डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कैलाश खेर और राजू श्रीवास्तव के लाइव परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया. जिसमें बैंड कैलाशा के साथ कैलाश खेर ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

काशी फिल्म महोत्सव
काशी फिल्म महोत्सव

कैलाश खेर ने एक के बाद एक अपनी दमदार प्रस्तुतियों के बल पर खूब तालियां बटोरी. वहीं, राजू श्रीवास्तव जब मंच पर आए तो वह अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखाई दिए. स्टैंडअप कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव ने दर्शकों के अलावा वहां बैठे वीआईपी को निशाने पर लेकर जमकर कॉमेडी की. अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव समेत अन्य राजनेताओं पर टिप्पणियां करते हुए उन्होंने लोगों को खूब गुदगुदाया.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड सितारों ने विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर देखी गंगा आरती

27 से 29 दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव को यूपी के विकास के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसकी बड़ी वजह है कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण की रूपरेखा खींची गई है और इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में इस तरह के आयोजन न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को उत्तर प्रदेश तक लाने का काम करेंगे, बल्कि नए और प्रतिभावान कलाकारों की खोज भी हो सकेगी.

वाराणसी : उत्तर प्रदेश के वाराणसी में सोमवार को काशी फिल्म महोत्सव (Kashi Film Festival) का आगाज हुआ. रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में नामी-गिरामी कलाकारों की मौजूदगी में काशी फिल्म महोत्सव की शुरुआत हुई. मशहूर फिल्म अभिनेता अनुपम खेर, अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक, इंडियन फिल्म एंड टेलिविजन डायरेक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक पंडित, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्पलाइज के जनरल सेक्रेटरी अशोक दुबे, सांसद और अभिनेता रवि किशन, भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल याद, अभिनेता मनोज जोशी, फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर समेत कई अन्य कलाकार मौजूद रहे.

काशी फिल्म महोत्सव का आगाज

इस अवसर पर अनुपम खेर ने कहा कि इस तरह के आयोजन यूपी ही नहीं बल्कि पूर्वोत्तर भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है. सांसद रवि किशन ने हैदराबाद में रामोजी फिल्म सिटी की तर्ज पर यूपी में बनाई जाने वाली फिल्म सिटी के निर्माण से स्थानीय कलाकारों और अन्य लोगों को बड़ा रोजगार मिलने की बात कही है.

kashi film festival
काशी फिल्म महोत्सव का आगाज

रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम की शुरुआत के बाद डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में कैलाश खेर और राजू श्रीवास्तव के लाइव परफॉर्मेंस का आयोजन किया गया. जिसमें बैंड कैलाशा के साथ कैलाश खेर ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

काशी फिल्म महोत्सव
काशी फिल्म महोत्सव

कैलाश खेर ने एक के बाद एक अपनी दमदार प्रस्तुतियों के बल पर खूब तालियां बटोरी. वहीं, राजू श्रीवास्तव जब मंच पर आए तो वह अपने चिरपरिचित अंदाज में दिखाई दिए. स्टैंडअप कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले राजू श्रीवास्तव ने दर्शकों के अलावा वहां बैठे वीआईपी को निशाने पर लेकर जमकर कॉमेडी की. अखिलेश यादव, मुलायम सिंह यादव समेत अन्य राजनेताओं पर टिप्पणियां करते हुए उन्होंने लोगों को खूब गुदगुदाया.

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड सितारों ने विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध घाट पर देखी गंगा आरती

27 से 29 दिसंबर तक चलने वाले इस उत्सव को यूपी के विकास के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. इसकी बड़ी वजह है कि उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी के निर्माण की रूपरेखा खींची गई है और इन सबके बीच उत्तर प्रदेश में इस तरह के आयोजन न सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों को उत्तर प्रदेश तक लाने का काम करेंगे, बल्कि नए और प्रतिभावान कलाकारों की खोज भी हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.