नई दिल्ली/एर्नाकुलम : केरल के कलामासेरी विस्फोट मामले के आरोपी डोमिनिक मार्टिन को गिरफ्तार कर लिया गया. विशेष जांच दल ने सोमवार को विस्तृत पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उस पर यूएपीए, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम, आपराधिक साजिश, हत्या के प्रयास के तहत आरोप लगाए गए हैं. जानकारी के मुताबिक, आरोपी मार्टिन को मंगलवार (31 अक्टूबर) की सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा.
इधर, केरल बम विस्फोट मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारियों ने सोमवार को दावा किया कि विस्फोट के लिए निम्न श्रेणी के विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमें अलग-अलग पहलुओं से घटना की जांच कर रही हैं. एनएसजी के सूत्रों ने ईटीवी भारत को बताया कि घटना में निम्न श्रेणी के विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया था. सूत्रों ने कहा, "उस स्थान को नष्ट करने के लिए इन विस्फोटकों को पेट्रोल के साथ घोलकर फेंका गया था."
सूत्रों ने बताया कि IED ब्लास्ट के लिए टॉय कार रिमोट, मोबाइल फोन, बैटरी, सर्किट, पेट्रोल, फायर क्रैकर विस्फोटकों का इस्तेमाल किया गया है. हालांकि, डोमिनिक मार्टिन नामक शख्स ने धमाकों की जिम्मेदारी लेते हुए दावा किया कि उसने ही इस हमले को अंजाम दिया है. जांच अधिकारी इस घटना के पीछे की बड़े मंसूबों के शक से जांच जारी रखे हुए हैं. सूत्रों ने कहा, "हम घटना के पीछे बड़े प्लान का संदेह कर रहे हैं और मामले की गहरायी से जांच हो रही है. हालांकि, एक व्यक्ति ने हमले की जिम्मेदारी ली है, इसके बावजूद मामले की तह तक पहुंचने में हम कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं."
डोमिनिक मार्टिन (48) ने फेसबुक पर एक वीडियो जारी कर ब्लास्ट की जिम्मेदारी ली. उसने एर्नाकुलम के एक नजदीकी पुलिस स्टेशन में खुद को आत्मसमर्पण भी किया. मार्टिन ने दावा किया कि वह धार्मिक समूह का एक पंजीकृत सदस्य था और इसकी "राष्ट्र-विरोधी" गतिविधियों से नाराज था. घटना से जुड़े सूत्रों ने संवाददाता को बताया कि एनआईए मामले को फिर से दर्ज कर सकती है. सूत्रों ने कहा, "एक बार जब एनआईए मामले को अपने हाथ में ले लेगी, तो एजेंसी सभी संदिग्धों से पूछताछ शुरू कर देगी. एजेंसी मार्टिन से भी अलग से पूछताछ करेगी."
पढ़ें : Kerala Convention Center Blast: आरोपी मार्टिन ने पुलिस को दी कई जानकारियां, सौंप दिए सारे साक्ष्य