ETV Bharat / bharat

फिलिस्तीन के समर्थन में AMU छात्रों ने कैंपस में की नारेबाजी, चार पर केस, बजरंग दल ने जलाया हमास का पुतला - burning of hamas effigy

अलीगढ़ में एएमयू के छात्रों (AMU students) फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन किया और नारेबाजी की. वहीं दूसरी ओर बजरंग बल के कार्यकर्तओं ने हमास का पुतला दहन (Burning of Hamas Effigy) किया.

1
1
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 9, 2023, 7:36 AM IST

Updated : Oct 9, 2023, 5:14 PM IST

छात्र नेताओं ने बताया.

अलीगढ़: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच टकराव सालों पहले शुरू हुए युद्ध का नतीजा है. बीते शनिवार को फिलिस्तीन द्वारा किए गए हमले के बाद इजराइली सेना हमास पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है. इसे लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में रविवार की देर रात फिलिस्तीन के समर्थन में सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने हाथों में वी स्टैंड फॉर फिलिस्तीन, एएमयू स्टैंड फॉर फिलिस्तीन के साथ अन्य तरह-तरह के पोस्टर बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की. मामले में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे चार छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए हमास का पुतला फूंका. प

इजराइल कर रहा जुल्म
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए. इजराइल और फिलीस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बाद देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है. लेकिन वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन से हड़कंप मच गया है. विश्वविद्यालय के छात्रों ने कहा कि फिलिस्तीन पर जुल्म हो रहा है.


एएमयू के छात्र नेता फिलिस्तीन के समर्थन में
एएमयू के प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि जिस तरह इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर ज्यादती की जा रही है. यह सही नहीं है, छात्रों ने कहा कि जब यूक्रेन पर हमला होता है, तो देश और दुनिया यूक्रेन के समर्थन में आ जाती है. फिलिस्तीन पर इस समय संकट है, तो किसी भी राजनेता या अन्य समाज का ढिंढोरा पीटने वाले लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं. छात्रों ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के समस्त छात्र फिलिस्तीन के साथ खड़े हुए हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं.


छात्र नेता ने की इजरायल की निंदा
छात्र नेता नावेद चौधरी ने कहा कि फिलिस्तीन के ऊपर जुल्म होता आया है. यह रुकना चाहिए और एएमयू के छात्रों ने हमेशा जब भी दुनिया के किसी कोने में जुल्म हुआ है, तो उसके खिलाफ आवाज उठायीहै. हम इजरायल के हमले की निंदा करते हैं. छात्र नेता ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि उन्हें दिल में तकलीफ है. तमाम मुस्लिम लीडर से दरखास्त है कि वह फिलिस्तीन का सपोर्ट करें.


मजलूम फिलिस्तीन और जालिम इसराइल
इस दौरान एएमयू के छात्रों ने डाक पॉइंट से बाबा सैयद तक प्रोटेस्ट मार्च भी निकाला. इस दौरान छात्र नेता जावेद ने कहा कि पिछले 70 सालों से फिलिस्तीन पर जुल्म हो रहा है. एएमयू छात्रों ने आवाज उठाई है कि फिलीस्तीन में जो जुल्म हो रहा है, वह रुकना चाहिए. छात्र नेता जावेद ने कहा कि जो भी हिंदुस्तान के लीडर हैं. वह फिलिस्तीन का सपोर्ट करें , क्योंकि मजलूम फिलिस्तीन है और जालिम इसराइल है. जावेद ने कहा कि फिलिस्तीन की जमीन पर इजरायल ने कब्जा कर लिया है. दुनिया के शक्तिशाली देशों का डबल स्टैंडर्ड नजर आता है.

बजरंग बल ने हमास का पुतला दहन किया
शहर के थाना गांधी पार्क इलाके के दुबे पड़ाव तिराहे पर रविवार को बजरंग बल के कार्यकर्ताओं ने हमास का पुतला दहन किया है. इस दौरान बजरंज बल और अन्य हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों फिलिस्तीन मुर्दाबाद, हमास मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. दरअसल इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने इजराइल को समर्थन दिया है. जिसके बाद तमाम हिंदूवादी संगठन इजरायल के समर्थन में आ गए हैं. बजरंग बल के सयोंजक गौरव शर्मा ने पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि इजराइल पर आतंकवादी संगठन हमास द्वारा 5 हजार रॉकेट दागे गए. यह केवल इजरायल की घटना नहीं है, विश्व में आज जहां भी इस्लाम को मानने वाले लोग हैं वहां जिहाद करते हैं. इन लोगों ने महिला इजराइली सैनिक को निर्वस्त्र कर मानवता की सारी हदें पार कर दी. इसलिए उन्होंने इजराइल का समर्थन करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया है.

पुलिस ने चार छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले में एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि एएमयू परिसर के अंदर कुछ लोगों ने बिना अनुमति के अंतरराष्ट्रीय प्रकरण को लेकर प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इसमें कुछ आपत्तिजनक एवं भड़काऊ बातें कही गई. प्रकरण में विधिक राय लेते हुए इसकी विवेचना निष्पक्ष तरीके से कराई जा रही है. वर्तमान समय में एएमयू कैंपस में शांति है. प्रकरण को लेकर थाना सिविल लाइन में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सोशल मीडिया पर #Free Philistine की मांग

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन के समर्थन में छात्रों के खड़े होने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. एएमयू में छात्रों की इस हरकत को लेकर आलोचना की जा रही है. वहींं सोशल मीडिया पर #Free Philistine की मांग की जा रही है. इसे लेकर लोग छात्रों पर निशाना साधा है. इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ट्रेंड कर रहा है.

एएमयू छात्रों के विरोध में हो रहे कमेंट

एक्स यूजर निरंजन पटेल लिखते हैं कि हमास के आतंकवादियों ने एक विकलांग इजरायली महिला और उसकी देखभाल करने वाले भारतीय की घर में घुसकर हत्या कर दी. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को इस पर गर्व है. पांचजन्य ने भी इस मुद्दे को लेकर एक्स पर कमेंट किया है. योगी देवनाथ ने लिखा है कि इन्हें गद्दार न कहे तो और क्या कहें. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन हमास के समर्थन में रैली निकाली गई. नेहरू के दो यूनिवर्सिटी बड़ा दर्द बने हुए हैं. JNU और AMU यह दोनों देश विरोधी आचरण में लिप्त रहते हैं. इन पर बुलडोजर चलवा देना चाहिए.

यह भी पढे़ं- Hamas attack on Israel : जानिए क्यों इजरायली खुफिया विफलता से पीएम नेतन्याहू के नेतृत्व को खतरा हो सकता है?


यह भी पढे़ं- Israel And Palestine War: गुजरात की रहने वाली एक महिला ने इजरायल से बताई युद्ध की स्थिति

छात्र नेताओं ने बताया.

अलीगढ़: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच टकराव सालों पहले शुरू हुए युद्ध का नतीजा है. बीते शनिवार को फिलिस्तीन द्वारा किए गए हमले के बाद इजराइली सेना हमास पर लगातार जवाबी कार्रवाई कर रही है. इसे लेकर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (Aligarh Muslim University) में रविवार की देर रात फिलिस्तीन के समर्थन में सैकड़ों छात्रों ने प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन के दौरान छात्रों ने हाथों में वी स्टैंड फॉर फिलिस्तीन, एएमयू स्टैंड फॉर फिलिस्तीन के साथ अन्य तरह-तरह के पोस्टर बैनर लेकर जमकर नारेबाजी की. मामले में पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे चार छात्रों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध करते हुए हमास का पुतला फूंका. प

इजराइल कर रहा जुल्म
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्रों ने फिलिस्तीन के समर्थन में नारे लगाए. इजराइल और फिलीस्तीन के बीच चल रहे युद्ध के बाद देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने इजराइल का समर्थन किया है. लेकिन वहीं दूसरी ओर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में प्रदर्शन से हड़कंप मच गया है. विश्वविद्यालय के छात्रों ने कहा कि फिलिस्तीन पर जुल्म हो रहा है.


एएमयू के छात्र नेता फिलिस्तीन के समर्थन में
एएमयू के प्रदर्शनकारी छात्रों ने कहा कि जिस तरह इजराइल द्वारा फिलिस्तीन पर ज्यादती की जा रही है. यह सही नहीं है, छात्रों ने कहा कि जब यूक्रेन पर हमला होता है, तो देश और दुनिया यूक्रेन के समर्थन में आ जाती है. फिलिस्तीन पर इस समय संकट है, तो किसी भी राजनेता या अन्य समाज का ढिंढोरा पीटने वाले लोग चुप्पी साधे बैठे हुए हैं. छात्रों ने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के समस्त छात्र फिलिस्तीन के साथ खड़े हुए हैं और उनके लिए दुआ कर रहे हैं.


छात्र नेता ने की इजरायल की निंदा
छात्र नेता नावेद चौधरी ने कहा कि फिलिस्तीन के ऊपर जुल्म होता आया है. यह रुकना चाहिए और एएमयू के छात्रों ने हमेशा जब भी दुनिया के किसी कोने में जुल्म हुआ है, तो उसके खिलाफ आवाज उठायीहै. हम इजरायल के हमले की निंदा करते हैं. छात्र नेता ने कहा कि उन्हें अफसोस है कि उन्हें दिल में तकलीफ है. तमाम मुस्लिम लीडर से दरखास्त है कि वह फिलिस्तीन का सपोर्ट करें.


मजलूम फिलिस्तीन और जालिम इसराइल
इस दौरान एएमयू के छात्रों ने डाक पॉइंट से बाबा सैयद तक प्रोटेस्ट मार्च भी निकाला. इस दौरान छात्र नेता जावेद ने कहा कि पिछले 70 सालों से फिलिस्तीन पर जुल्म हो रहा है. एएमयू छात्रों ने आवाज उठाई है कि फिलीस्तीन में जो जुल्म हो रहा है, वह रुकना चाहिए. छात्र नेता जावेद ने कहा कि जो भी हिंदुस्तान के लीडर हैं. वह फिलिस्तीन का सपोर्ट करें , क्योंकि मजलूम फिलिस्तीन है और जालिम इसराइल है. जावेद ने कहा कि फिलिस्तीन की जमीन पर इजरायल ने कब्जा कर लिया है. दुनिया के शक्तिशाली देशों का डबल स्टैंडर्ड नजर आता है.

बजरंग बल ने हमास का पुतला दहन किया
शहर के थाना गांधी पार्क इलाके के दुबे पड़ाव तिराहे पर रविवार को बजरंग बल के कार्यकर्ताओं ने हमास का पुतला दहन किया है. इस दौरान बजरंज बल और अन्य हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोगों फिलिस्तीन मुर्दाबाद, हमास मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. दरअसल इजराइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध में देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने इजराइल को समर्थन दिया है. जिसके बाद तमाम हिंदूवादी संगठन इजरायल के समर्थन में आ गए हैं. बजरंग बल के सयोंजक गौरव शर्मा ने पुतला दहन करते हुए जमकर नारेबाजी की. उन्होंने कहा कि इजराइल पर आतंकवादी संगठन हमास द्वारा 5 हजार रॉकेट दागे गए. यह केवल इजरायल की घटना नहीं है, विश्व में आज जहां भी इस्लाम को मानने वाले लोग हैं वहां जिहाद करते हैं. इन लोगों ने महिला इजराइली सैनिक को निर्वस्त्र कर मानवता की सारी हदें पार कर दी. इसलिए उन्होंने इजराइल का समर्थन करते हुए आतंकवाद का पुतला दहन किया है.

पुलिस ने चार छात्रों पर मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले में एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने बताया कि एएमयू परिसर के अंदर कुछ लोगों ने बिना अनुमति के अंतरराष्ट्रीय प्रकरण को लेकर प्रोटेस्ट मार्च निकाला. इसमें कुछ आपत्तिजनक एवं भड़काऊ बातें कही गई. प्रकरण में विधिक राय लेते हुए इसकी विवेचना निष्पक्ष तरीके से कराई जा रही है. वर्तमान समय में एएमयू कैंपस में शांति है. प्रकरण को लेकर थाना सिविल लाइन में चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

सोशल मीडिया पर #Free Philistine की मांग

अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में फिलिस्तीन के समर्थन में छात्रों के खड़े होने पर विवाद बढ़ता जा रहा है. एएमयू में छात्रों की इस हरकत को लेकर आलोचना की जा रही है. वहींं सोशल मीडिया पर #Free Philistine की मांग की जा रही है. इसे लेकर लोग छात्रों पर निशाना साधा है. इस मुद्दे को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ट्रेंड कर रहा है.

एएमयू छात्रों के विरोध में हो रहे कमेंट

एक्स यूजर निरंजन पटेल लिखते हैं कि हमास के आतंकवादियों ने एक विकलांग इजरायली महिला और उसकी देखभाल करने वाले भारतीय की घर में घुसकर हत्या कर दी. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को इस पर गर्व है. पांचजन्य ने भी इस मुद्दे को लेकर एक्स पर कमेंट किया है. योगी देवनाथ ने लिखा है कि इन्हें गद्दार न कहे तो और क्या कहें. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में फिलिस्तीन हमास के समर्थन में रैली निकाली गई. नेहरू के दो यूनिवर्सिटी बड़ा दर्द बने हुए हैं. JNU और AMU यह दोनों देश विरोधी आचरण में लिप्त रहते हैं. इन पर बुलडोजर चलवा देना चाहिए.

यह भी पढे़ं- Hamas attack on Israel : जानिए क्यों इजरायली खुफिया विफलता से पीएम नेतन्याहू के नेतृत्व को खतरा हो सकता है?


यह भी पढे़ं- Israel And Palestine War: गुजरात की रहने वाली एक महिला ने इजरायल से बताई युद्ध की स्थिति

Last Updated : Oct 9, 2023, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.