ETV Bharat / bharat

IPL: रोमांचक मुकाबले में 9वीं बार IPL के फाइनल में पहुंची चेन्नई - खेल समाचार

इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर्स में आकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलवाई और इसी के साथ चेन्नई नौवीं बार आईपीएल में प्रवेश कर गई. वो भी तब जब सीएसके पिछले आईपीएल में सातवें नंबर पर रही थी.

IPL 2021  Play off  Dc Vs Csk  Ms Dhoni  Tom Curran  Rishabh Pant  Sports News  Chennai Superkings  Delhi Capitals  Sports News in Hindi  खेल समाचार
IPL 2021 1st Qualifier
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 12:12 PM IST

दुबई: रितुराज गायकवाड़ (70) और रॉबिन उथ्थपा (63) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराया.

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएके ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाए. दिल्ली की ओर से टॉम करेन ने तीन जबकि एनरिच नॉत्र्जे और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उसरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और फाफ डुप्लेसिस एक रन बनाकर आउट हो गए. डुपलेसिस का विकेट नॉत्र्जे ने लिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उथ्थपा और गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 77 गेंदों में 110 रनों की साझेदारी की.

यह भी पढ़ें: जानते थे कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच मुश्किल होगा: धोनी

इसी बीच उथ्थपा ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. इस साझेदारी को करेन ने उथ्थपा को आउट कर तोड़ा. उथ्थपा ने 44 गेंदो में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. इसके बाद सीएसके के दो विकेट लगातार गिरे. शार्दूल ठाकुर बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि अंबाती रायूडू (1) बनाकर आउट हुए.

एक छोड़ से गायकवाड़ टीम की पारी को आगे बढ़ाते हुए आपना अर्धशतक भी पूरा किया. दूसरे छोड़ से गायकवाड़ का साथ मोइन अली दे रहे थे. दोनों बल्लेबाजों के बीच 21 गेंदो में 30 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को आवेश ने गायकवाड़ को आउट कर तोड़ा.

यह भी पढ़ें: हम स्मृति को भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रहे है: कोच पवार

गायकवाड़ ने 50 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. इसके बाद मोइन भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 16 रन बनाकर आउट हुए. सीएसके को अंतिम ओवर में 13 रन बनाने थे और कप्तान धोनी ने टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया. धोनी ने छह गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले नाबाद रहे.

इससे पहले, दिल्ली ने पारी की सधी हुई शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शॉ ने पहले विकेट लिए 36 रनों की साझेदारी की. इस बढ़ते साझेदारी को हेजलवुड ने धवन (7) को आउट कर तोड़ा.

यह भी पढ़ें: चोट के कारण साइन के हटने के बाद भी भारत उबर कप के पहले मैच में स्पेन को हराया

इसके बाद श्रेयस अय्यर (1) रन बनाकर आउट हुए. अय्यर का विकेट भी हेजलवुड ने लिया. एक छोड़ से शॉ लगातार तेजी से टीम के लिए रन बना रहे थे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया अय्यर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और दस रन बनाकर आउट हुए. पटेल का विकेट मोइन ने लिया. इसके तुरंत बाद शॉ को जडेजा ने आउट कर दिल्ली को करारा झटका दिया. शॉ ने 34 गेंदो मे सात चौकों और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाए.

कप्तान पंत और शिमरोन हेत्मायर ने दिल्ली की पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया और दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 50 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी की. हेत्मायर को आउट कर ब्रैवो ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. हेत्मायर ने 24 गेंदो में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: कतर में खेले जाने वाला विश्व कप मेरा आखिरी वैश्विक टूर्नामेंट हो सकता है: नेमार जूनियर

पंत लगातार एक छोड़ से तेजी से रन बनाते हुए 35 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए. जबकि टॉम करेन बिना खाता खोले नाबाद रहे. सीएसके की ओर से जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए, जबकि जडेजा, ड्वेन ब्रैवो और मोइन ने एक-एक विकेट लिया.

दुबई: रितुराज गायकवाड़ (70) और रॉबिन उथ्थपा (63) के शानदार बल्लेबाजी के दम पर चेन्नई सुपर किंग्स (सीएके) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर में दिल्ली कैपिटल्स को चार विकेट से हराया.

सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 172 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएके ने 19.4 ओवर में छह विकेट पर 173 रन बनाए. दिल्ली की ओर से टॉम करेन ने तीन जबकि एनरिच नॉत्र्जे और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया.

लक्ष्य का पीछा करने उसरी सीएसके की शुरुआत अच्छी नहीं रही और फाफ डुप्लेसिस एक रन बनाकर आउट हो गए. डुपलेसिस का विकेट नॉत्र्जे ने लिया. इसके बाद बल्लेबाजी करने उथ्थपा और गायकवाड़ ने तीसरे विकेट के लिए 77 गेंदों में 110 रनों की साझेदारी की.

यह भी पढ़ें: जानते थे कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच मुश्किल होगा: धोनी

इसी बीच उथ्थपा ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. इस साझेदारी को करेन ने उथ्थपा को आउट कर तोड़ा. उथ्थपा ने 44 गेंदो में सात चौकों और दो छक्कों की मदद से 63 रन बनाए. इसके बाद सीएसके के दो विकेट लगातार गिरे. शार्दूल ठाकुर बिना खाता खोले आउट हुए, जबकि अंबाती रायूडू (1) बनाकर आउट हुए.

एक छोड़ से गायकवाड़ टीम की पारी को आगे बढ़ाते हुए आपना अर्धशतक भी पूरा किया. दूसरे छोड़ से गायकवाड़ का साथ मोइन अली दे रहे थे. दोनों बल्लेबाजों के बीच 21 गेंदो में 30 रनों की साझेदारी हुई. इस साझेदारी को आवेश ने गायकवाड़ को आउट कर तोड़ा.

यह भी पढ़ें: हम स्मृति को भविष्य के कप्तान के तौर पर देख रहे है: कोच पवार

गायकवाड़ ने 50 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 70 रन बनाए. इसके बाद मोइन भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और 16 रन बनाकर आउट हुए. सीएसके को अंतिम ओवर में 13 रन बनाने थे और कप्तान धोनी ने टीम को जीत के दहलीज तक पहुंचाया. धोनी ने छह गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 18 रन बनाए, जबकि रवींद्र जडेजा बिना खाता खोले नाबाद रहे.

इससे पहले, दिल्ली ने पारी की सधी हुई शुरुआत की और सलामी बल्लेबाज शिखर धवन और शॉ ने पहले विकेट लिए 36 रनों की साझेदारी की. इस बढ़ते साझेदारी को हेजलवुड ने धवन (7) को आउट कर तोड़ा.

यह भी पढ़ें: चोट के कारण साइन के हटने के बाद भी भारत उबर कप के पहले मैच में स्पेन को हराया

इसके बाद श्रेयस अय्यर (1) रन बनाकर आउट हुए. अय्यर का विकेट भी हेजलवुड ने लिया. एक छोड़ से शॉ लगातार तेजी से टीम के लिए रन बना रहे थे और उन्होंने अपना अर्धशतक पूरा किया अय्यर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल भी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और दस रन बनाकर आउट हुए. पटेल का विकेट मोइन ने लिया. इसके तुरंत बाद शॉ को जडेजा ने आउट कर दिल्ली को करारा झटका दिया. शॉ ने 34 गेंदो मे सात चौकों और तीन छक्के की मदद से 60 रन बनाए.

कप्तान पंत और शिमरोन हेत्मायर ने दिल्ली की पारी को आगे बढ़ाने का जिम्मा उठाया और दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 50 गेंदों में 83 रनों की साझेदारी की. हेत्मायर को आउट कर ब्रैवो ने आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा. हेत्मायर ने 24 गेंदो में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाए.

यह भी पढ़ें: कतर में खेले जाने वाला विश्व कप मेरा आखिरी वैश्विक टूर्नामेंट हो सकता है: नेमार जूनियर

पंत लगातार एक छोड़ से तेजी से रन बनाते हुए 35 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 51 रन बनाए. जबकि टॉम करेन बिना खाता खोले नाबाद रहे. सीएसके की ओर से जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए, जबकि जडेजा, ड्वेन ब्रैवो और मोइन ने एक-एक विकेट लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.