ETV Bharat / bharat

Infiltration Attempt foiled In Kupwara: कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकवादी ढेर - जम्मू कश्मीर कुपवाड़ा सेक्टर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा सेक्टर में (LOC) पर सुरक्षा बलों ने घुसपैठ को नाकाम कर दिया है और एक अतांकवादी को भी मार गिराया है (security forces killed terrorist, Kupwara in North Kashmir, Jammu kashmir police, Jammu And Kashmir Hindi News)

(security forces killed terrorist
सुरक्षा बलों नें कुपवाड़ा सेक्टर में घुसपैठ को नाकाम किया
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 30, 2023, 12:41 PM IST

कुपवाड़ा : जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. वहीं, सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मौत के घाट भी उतार दिया है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया था. जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड सेक्टर में एक आतंकवादी मारा गया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन अभी चल रहा है. नियंत्रण रेखा (LOC)पर घुसपैठ के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है.

दो दिन पहले पांच आतंकवादी हुए थे ढेर
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि अभी दो दिन पहले (LOC) के पास माछिल सेक्टर में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था. हमारे सैनिकों की निरंतर प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के परिणामस्वरूप आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमें सफता मिल रही है. मेजर जनरल राजेश कालिया समेत कई अधिकारी ने सैनिकों के इस प्रदर्शन पर संतोष जाहिर किया है. बता दें, केवल आठ महीनों में अकेले कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों की तत्परता से और समर्पण से कुल 27 आतंकवादी मारे गए हैं.

मेजर जनरल कालिया ने सुरक्षा बलों का हौसला बढ़ाया
मेजर जनरल कालिया ने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा बल क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अपने मिशन के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं. कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास रणनीतिक स्थानों पर तैनात सतर्क जवानों के साथ, दुश्मन के हर प्रयास का सतर्कता से मुकाबला किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-

JK Terror Module Busted: पाक के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, बांदीपोरा में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में LoC के पास दो आतंकवादी मारे गए

कुपवाड़ा : जम्मू कश्मीर के माछिल सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है. वहीं, सुरक्षाबलों ने एक आतंकवादी को मौत के घाट भी उतार दिया है. जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने रविवार को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (LOC) के पास घुसपैठ की एक और कोशिश को नाकाम कर दिया था. जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जम्मू-कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड सेक्टर में एक आतंकवादी मारा गया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन अभी चल रहा है. नियंत्रण रेखा (LOC)पर घुसपैठ के प्रयास को सफलतापूर्वक विफल कर दिया है.

दो दिन पहले पांच आतंकवादी हुए थे ढेर
पुलिस अधिकारी ने आगे कहा कि अभी दो दिन पहले (LOC) के पास माछिल सेक्टर में पांच आतंकवादियों को मार गिराया गया था. हमारे सैनिकों की निरंतर प्रतिबद्धता और दृढ़ संकल्प के परिणामस्वरूप आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में हमें सफता मिल रही है. मेजर जनरल राजेश कालिया समेत कई अधिकारी ने सैनिकों के इस प्रदर्शन पर संतोष जाहिर किया है. बता दें, केवल आठ महीनों में अकेले कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों की तत्परता से और समर्पण से कुल 27 आतंकवादी मारे गए हैं.

मेजर जनरल कालिया ने सुरक्षा बलों का हौसला बढ़ाया
मेजर जनरल कालिया ने इस बात पर जोर दिया कि सुरक्षा बल क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए अपने मिशन के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं. कुपवाड़ा जिले में एलओसी के पास रणनीतिक स्थानों पर तैनात सतर्क जवानों के साथ, दुश्मन के हर प्रयास का सतर्कता से मुकाबला किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:-

JK Terror Module Busted: पाक के नापाक मंसूबों पर फिरा पानी, बांदीपोरा में आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़

जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में LoC के पास दो आतंकवादी मारे गए

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.