ETV Bharat / bharat

AUS vs IND: भारतीय महिला टीम को तीसरे T-20 में भी मिली हार - खेल समाचार

भारतीय महिला टीम को रविवार को तीसरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 रन की शिकस्त झेलनी पड़ी. ऑस्ट्रेलिया के पांच विकेट पर 149 रन के जवाब में भारतीय टीम छह विकेट पर 135 रन ही बना सकी. ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज को 2-0 से अपने नाम किया.

Indian Women Cricket Team  Smriti Mandhana  भारतीय महिला टीम  टी 20 मैच  Sports News in Hindi  खेल समाचार  भारतीय महिला क्रिकेट टीम
Indian women cricket team
author img

By

Published : Oct 11, 2021, 12:44 PM IST

गोल्ड कोस्ट: भारतीय महिला टीम को तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने 14 रनों से हराया. तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 149/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 135/6 का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैक्ग्रा को मैच में 44 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और दो मैचों में 86 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

टॉस हारकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेथ मूनी ने 43 गेंदों में 61 रनों की बढ़िया पारी खेली. टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया. ताहलिया मैक्ग्रा ने 31 गेंदों में 44 रनों की तेज पारी खेली और टीम को 150 के करीब पहुंचाया. भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो और रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर एवं दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें: IPL: रोमांचक मुकाबले में 9वीं बार IPL के फाइनल में पहुंची चेन्नई

लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शैफाली वर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं. स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली और टीम को 100 के करीब पहुंचाया, लेकिन भारत को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जरूरी रन रेट काफी ज्यादा हो गया था.

ऋचा घोष ने अंत में 11 गेंदों में 23 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से निकोला कैरी ने दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: जानते थे कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच मुश्किल होगा: धोनी

ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने सीरीज में सबसे ज्यादा 95 रन बनाए. वहीं भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए.

गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था. वहीं दोनों टीमों के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट ड्रॉ हुआ था.

गोल्ड कोस्ट: भारतीय महिला टीम को तीसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने 14 रनों से हराया. तीन मैचों की टी-20 सीरीज पर 2-0 से कब्जा किया. ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए 149/5 का स्कोर बनाया, जिसके जवाब में भारतीय टीम ने 135/6 का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैक्ग्रा को मैच में 44 रनों की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच और दो मैचों में 86 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज चुना गया.

टॉस हारकर पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बेथ मूनी ने 43 गेंदों में 61 रनों की बढ़िया पारी खेली. टीम को 16वें ओवर में 100 के पार पहुंचाया. ताहलिया मैक्ग्रा ने 31 गेंदों में 44 रनों की तेज पारी खेली और टीम को 150 के करीब पहुंचाया. भारत की तरफ से राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो और रेणुका सिंह, पूजा वस्त्राकर एवं दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट लिया.

यह भी पढ़ें: IPL: रोमांचक मुकाबले में 9वीं बार IPL के फाइनल में पहुंची चेन्नई

लक्ष्य के जवाब में भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और शैफाली वर्मा सिर्फ 1 रन बनाकर आउट हो गईं. स्मृति मंधाना ने 49 गेंदों में 52 रनों की पारी खेली और टीम को 100 के करीब पहुंचाया, लेकिन भारत को लक्ष्य तक पहुंचने के लिए जरूरी रन रेट काफी ज्यादा हो गया था.

ऋचा घोष ने अंत में 11 गेंदों में 23 रनों की धुआंधार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत तक नहीं ले जा सकीं. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से निकोला कैरी ने दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें: जानते थे कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच मुश्किल होगा: धोनी

ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी ने सीरीज में सबसे ज्यादा 95 रन बनाए. वहीं भारत की राजेश्वरी गायकवाड़ ने सबसे ज्यादा पांच विकेट लिए.

गौरतलब है कि सीरीज का पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था. इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था. वहीं दोनों टीमों के बीच खेला गया एकमात्र टेस्ट ड्रॉ हुआ था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.