ETV Bharat / bharat

राफेल और तेजस ने आसमान में दिखाए करतब, हैरान रह गए लोग, गूंजे भारत माता के जयकारे - भारतीय वायुसेना एयर शो

भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ (Indian Air Force Day) पर प्रयागराज में रविवार को परेड और एयर शो का आयोजन हुआ. इसे देखने के लिए दूर-दूर लोग पहुंचे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 8, 2023, 6:43 PM IST

सेना के जवानों ने विमानों के साथ करतब दिखाए.

प्रयागराज : जिले में 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पर परेड और एयर शो का आयोजन हुआ. इसकी फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार को हुई थी. मध्य वायु कमांड सेंटर के मुख्यालय में रविवार को दिन में परेड का आयोजन हुआ, जबकि शाम को संगम तट पर एयर शो (Air Show) का आयोजन किया गया. इसे देखने के लिए कई शहरों से लोग पहुंचे थे. संगम तट पर वायुसेना के जांबाजों के करतब ने सभी को हैरान कर दिया. सेना के लड़ाकू विमानों के साथ ही सैन्य हेलीकॉप्टर के साथ जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया.

इन लड़ाकू विमानों ने दिखाए करतब : मध्य वायु कमांड सेंटर के मुख्यालय में जहां दिन में परेड का आयोजन हुआ, वहीं शाम को संगम तट पर एयर शो (Air Show) का भव्य तरीके से आयोजन हुआ. संगम तट पर वायुसेना के जांबाजों ने एयर शो में अपनी प्रतिभा दिखाई. रविवार को संगम तट पर किए गए एयर शो में भारतीय वायुसेना के लेटेस्ट लड़ाकू विमानों के साथ ही विंटेज विमान ने भी प्रदर्शन किया. सेना के जिन विमानों ने एयर शो में करतब दिखाए हैं, उनमें मुख्य रूप से रॉफेल, तेजस, टाइगर मॉथ, हार्बट ट्रेनर, ट्रांसपोर्ट जहाज सी वन थर्टी, आईएल 78, मिग 21, चेतक हेलीकॉप्टर और रुद्र हेलीकॉप्टरों समेत सौ से अधिक विमान शामिल थे. इन लड़ाकू विमानों ने गंगा यमुना के संगम तट पर रविवार को अपना जलवा दिखाया.

लोग भारत माता के जयकारे लगाते रहे.

जवान ने एक हजार फीट से लगाई छलांग : शो की शुरुआत दो चिनूक हेलीकॉप्टरों के करतब दिखाकर किया गया. इस एयर शो के जरिये सैन्य विमानों के पायलटों ने अपनी और विमान की क्षमता का प्रदर्शन लोगों के सामने किया. इन चिनूक हेलीकॉप्टर ने हवा में एक ही जगह से अपने चारों तरफ कैसे हमला किया जा सकता है, इसका प्रदर्शन किया. इसके पास आकाशगंगा की स्काई डाईवर्स की टीम ने 1 हजार से ज्यादा फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर पैराग्लाइडिंग का प्रदर्शन किया. हेलीकॉप्टर चेतक ने तिरंगे ध्वज का फार्मेशन किया, जबकि सूर्य किरन हेलीकॉप्टर के साथ ही फाइटर जेट ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

एयर शो देखने के लिए उमड़ी भीड़.
एयर शो देखने के लिए उमड़ी भीड़.

नए विमान ने भी दिखाया करतब : भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल नए विमान सी 295 ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए. एयर शो में दर्शकों को भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन रॉफेल के साथ ही देश में बने लड़ाकू जहाज तेजस को भी देखने का मौका मिला. इसके साथ ही कारगिल में पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाने वाले मिराज 2000 ने भी यहां आसमान में अपने करतब दिखाए. इसको लेकर पूरे संगम क्षेत्र सहित झुसी अरैल, नए झुसी पुल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी.

रोमांच देख खुश हुए लोग : एयर शो देखने आए दर्शकों ने भी भारतीय वायुसेना की सैन्य ताकत को देखकर रोमांचित हुए. सोम्या अरोरा ने अरोरा ने बताया यह काफी रोमांचक रहा. आंखों के सामने करतब देखकर बड़ी खुशी मिली, हम इसे देखने के लिए बरेली से आए थे. आशीष द्विवेदी ने बताया कि उनके शहर में काफी अच्छा आयोजन हो रहा है. जवानों के करतब देखकर हम लोगों में भी उत्साह आ गया.

वायु सेना प्रमुख ने ली सलामी, नए ध्वज का अनावरण, गरुण कमांडों का शौर्य प्रदर्शन

भारतीय वायुसेना दिवस के बारे में जानें सबकुछ

सेना के जवानों ने विमानों के साथ करतब दिखाए.

प्रयागराज : जिले में 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना की 91वीं वर्षगांठ पर परेड और एयर शो का आयोजन हुआ. इसकी फुल ड्रेस रिहर्सल शुक्रवार को हुई थी. मध्य वायु कमांड सेंटर के मुख्यालय में रविवार को दिन में परेड का आयोजन हुआ, जबकि शाम को संगम तट पर एयर शो (Air Show) का आयोजन किया गया. इसे देखने के लिए कई शहरों से लोग पहुंचे थे. संगम तट पर वायुसेना के जांबाजों के करतब ने सभी को हैरान कर दिया. सेना के लड़ाकू विमानों के साथ ही सैन्य हेलीकॉप्टर के साथ जवानों ने अदम्य साहस का परिचय दिया.

इन लड़ाकू विमानों ने दिखाए करतब : मध्य वायु कमांड सेंटर के मुख्यालय में जहां दिन में परेड का आयोजन हुआ, वहीं शाम को संगम तट पर एयर शो (Air Show) का भव्य तरीके से आयोजन हुआ. संगम तट पर वायुसेना के जांबाजों ने एयर शो में अपनी प्रतिभा दिखाई. रविवार को संगम तट पर किए गए एयर शो में भारतीय वायुसेना के लेटेस्ट लड़ाकू विमानों के साथ ही विंटेज विमान ने भी प्रदर्शन किया. सेना के जिन विमानों ने एयर शो में करतब दिखाए हैं, उनमें मुख्य रूप से रॉफेल, तेजस, टाइगर मॉथ, हार्बट ट्रेनर, ट्रांसपोर्ट जहाज सी वन थर्टी, आईएल 78, मिग 21, चेतक हेलीकॉप्टर और रुद्र हेलीकॉप्टरों समेत सौ से अधिक विमान शामिल थे. इन लड़ाकू विमानों ने गंगा यमुना के संगम तट पर रविवार को अपना जलवा दिखाया.

लोग भारत माता के जयकारे लगाते रहे.

जवान ने एक हजार फीट से लगाई छलांग : शो की शुरुआत दो चिनूक हेलीकॉप्टरों के करतब दिखाकर किया गया. इस एयर शो के जरिये सैन्य विमानों के पायलटों ने अपनी और विमान की क्षमता का प्रदर्शन लोगों के सामने किया. इन चिनूक हेलीकॉप्टर ने हवा में एक ही जगह से अपने चारों तरफ कैसे हमला किया जा सकता है, इसका प्रदर्शन किया. इसके पास आकाशगंगा की स्काई डाईवर्स की टीम ने 1 हजार से ज्यादा फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर पैराग्लाइडिंग का प्रदर्शन किया. हेलीकॉप्टर चेतक ने तिरंगे ध्वज का फार्मेशन किया, जबकि सूर्य किरन हेलीकॉप्टर के साथ ही फाइटर जेट ने भी शानदार प्रदर्शन किया.

एयर शो देखने के लिए उमड़ी भीड़.
एयर शो देखने के लिए उमड़ी भीड़.

नए विमान ने भी दिखाया करतब : भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल नए विमान सी 295 ने भी हैरतअंगेज करतब दिखाए. एयर शो में दर्शकों को भारतीय वायुसेना के फाइटर प्लेन रॉफेल के साथ ही देश में बने लड़ाकू जहाज तेजस को भी देखने का मौका मिला. इसके साथ ही कारगिल में पाकिस्तानी सेना के छक्के छुड़ाने वाले मिराज 2000 ने भी यहां आसमान में अपने करतब दिखाए. इसको लेकर पूरे संगम क्षेत्र सहित झुसी अरैल, नए झुसी पुल पर लोगों की भीड़ जुटी हुई थी.

रोमांच देख खुश हुए लोग : एयर शो देखने आए दर्शकों ने भी भारतीय वायुसेना की सैन्य ताकत को देखकर रोमांचित हुए. सोम्या अरोरा ने अरोरा ने बताया यह काफी रोमांचक रहा. आंखों के सामने करतब देखकर बड़ी खुशी मिली, हम इसे देखने के लिए बरेली से आए थे. आशीष द्विवेदी ने बताया कि उनके शहर में काफी अच्छा आयोजन हो रहा है. जवानों के करतब देखकर हम लोगों में भी उत्साह आ गया.

वायु सेना प्रमुख ने ली सलामी, नए ध्वज का अनावरण, गरुण कमांडों का शौर्य प्रदर्शन

भारतीय वायुसेना दिवस के बारे में जानें सबकुछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.