ETV Bharat / bharat

भारत-फ्रांस ने व्यापार संबंधों को मजबूत करने के उपायों की समीक्षा की

हाल ही में फ्रांस के विदेश व्यापार मंत्री फ्रैंक रिस्टर नई दिल्ली पहुंचे जहां उन्होंने केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के उपायों की समीक्षा की.

Franck Reister in New delhi
फ्रांस के विदेश व्यापार मंत्री फ्रेंक रिस्टर
author img

By

Published : Mar 11, 2022, 3:39 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को नई दिल्ली में फ्रांस के विदेश व्यापार मंत्री फ्रैंक रिस्टर से मुलाकात की(Franck Reister meets piyush goel) और फ्रांस और भारत के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के उपायों की समीक्षा की. भारत में फ्रांस के राजदूत, इमैनुएल लेनिन ने ट्वीट किया, 'मंत्री फ्रैंक रिस्टर और पीयूष गोयल ने आज दिल्ली में फ्रांस और भारत के व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों की समीक्षा करने के लिए मुलाकात की.' उन्होंने विश्व व्यापार में सुधार और आपूर्ति श्रृंखला को वैश्विक महामारी के बाद दोबारा बदलने के सहयोग पर भी चर्चा की. भारत-फ्रांस की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब पश्चिम और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं.

  • Ministers 🇫🇷@franckriester & 🇮🇳@PiyushGoyal today met in Delhi to review ways of boosting France and India's trade and investment relations. They also discussed cooperation on reforming world trade & reshaping supply chains post pandemic. pic.twitter.com/ZyitvVW5I8

    — Emmanuel Lenain 🇫🇷🇪🇺 (@FranceinIndia) March 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि रिस्टर, 11 मार्च तक नई दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मंत्री फ्रैंक रिस्टर ने भारतीय उद्योग जगत के कुछ व्यक्तियों से भी मुलाकात की और उनके विचार सुने कि कैसे फ्रांस, और अधिक भारतीय कंपनियों का स्वागत कर सकता है. उन्होंने फ्रांस के व्यापार-समर्थक सुधारों, शीर्ष यूरोपीय एफडीआई गंतव्य की स्थिति और यूरोपीय संघ के बाजार के प्रवेश द्वार के रूप में इसके लाभों पर भी प्रकाश डाला.

India France reviews trade ties
भारत-फ्रांस ने व्यापार संबंधों की समीक्षा की

यह भी पढ़ें-जयशंकर ने फ्रांस की रक्षा मंत्री से मुलाकात की, समसामयिक घटनाओं पर चर्चा की

इसके साथ ही फ्रांस के मंत्री ने नोएडा स्थित इडेमिया ग्रूप (Idemia Group) की सुविधाओं का भी दौरा किया. यह कंपनी सुरक्षा सेवाओं के लिए स्मार्ट समाधानों को बनाने के लिए जानी जाती है. भारत-फ्रांस सहयोग की प्राथमिकता, डिजिटल संक्रांति है. अपने दो दिवसीय दौरे पर फ्रैंक का बेंगलूरु जाने का भी कार्यक्रम है. फ्रैंक वहां डसॉल्ट सिस्टम्स का भी दौरा करेंगे, जो व्यवसायों एवं अन्य लोगों को 3डी वर्चुअल वातावरण प्रदान करती है. इसके साथ ही वह भारतीय कंपनी सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स का भी दौरा करेंगे, जिसका फ्रांस में भी कार्यालय है. नई दिल्ली स्थित फ्रांस के दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि फ्रैंक रिस्टर, भारतीय तकनीकी इकोसिस्टम के प्रतिनिधियों से मुलाकात के साथ अपने दौरे को समाप्त करेंगे.

नई दिल्ली: केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने गुरुवार को नई दिल्ली में फ्रांस के विदेश व्यापार मंत्री फ्रैंक रिस्टर से मुलाकात की(Franck Reister meets piyush goel) और फ्रांस और भारत के बीच व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के उपायों की समीक्षा की. भारत में फ्रांस के राजदूत, इमैनुएल लेनिन ने ट्वीट किया, 'मंत्री फ्रैंक रिस्टर और पीयूष गोयल ने आज दिल्ली में फ्रांस और भारत के व्यापार और निवेश संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों की समीक्षा करने के लिए मुलाकात की.' उन्होंने विश्व व्यापार में सुधार और आपूर्ति श्रृंखला को वैश्विक महामारी के बाद दोबारा बदलने के सहयोग पर भी चर्चा की. भारत-फ्रांस की यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब पश्चिम और यूरोपीय संघ सहित कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगाए हैं.

  • Ministers 🇫🇷@franckriester & 🇮🇳@PiyushGoyal today met in Delhi to review ways of boosting France and India's trade and investment relations. They also discussed cooperation on reforming world trade & reshaping supply chains post pandemic. pic.twitter.com/ZyitvVW5I8

    — Emmanuel Lenain 🇫🇷🇪🇺 (@FranceinIndia) March 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि रिस्टर, 11 मार्च तक नई दिल्ली के दो दिवसीय दौरे पर हैं. मंत्री फ्रैंक रिस्टर ने भारतीय उद्योग जगत के कुछ व्यक्तियों से भी मुलाकात की और उनके विचार सुने कि कैसे फ्रांस, और अधिक भारतीय कंपनियों का स्वागत कर सकता है. उन्होंने फ्रांस के व्यापार-समर्थक सुधारों, शीर्ष यूरोपीय एफडीआई गंतव्य की स्थिति और यूरोपीय संघ के बाजार के प्रवेश द्वार के रूप में इसके लाभों पर भी प्रकाश डाला.

India France reviews trade ties
भारत-फ्रांस ने व्यापार संबंधों की समीक्षा की

यह भी पढ़ें-जयशंकर ने फ्रांस की रक्षा मंत्री से मुलाकात की, समसामयिक घटनाओं पर चर्चा की

इसके साथ ही फ्रांस के मंत्री ने नोएडा स्थित इडेमिया ग्रूप (Idemia Group) की सुविधाओं का भी दौरा किया. यह कंपनी सुरक्षा सेवाओं के लिए स्मार्ट समाधानों को बनाने के लिए जानी जाती है. भारत-फ्रांस सहयोग की प्राथमिकता, डिजिटल संक्रांति है. अपने दो दिवसीय दौरे पर फ्रैंक का बेंगलूरु जाने का भी कार्यक्रम है. फ्रैंक वहां डसॉल्ट सिस्टम्स का भी दौरा करेंगे, जो व्यवसायों एवं अन्य लोगों को 3डी वर्चुअल वातावरण प्रदान करती है. इसके साथ ही वह भारतीय कंपनी सेंटम इलेक्ट्रॉनिक्स का भी दौरा करेंगे, जिसका फ्रांस में भी कार्यालय है. नई दिल्ली स्थित फ्रांस के दूतावास द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि फ्रैंक रिस्टर, भारतीय तकनीकी इकोसिस्टम के प्रतिनिधियों से मुलाकात के साथ अपने दौरे को समाप्त करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.