नई दिल्ली: भारत के पहले "अमृत सरोवर" आम जनमानस के लिए खोल दिया गया है. इसका उद्घाटन केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और उत्तर प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने शुक्रवार को पटवई, रामपुर में किया. इसके साथ ही उन्होंने नौका विहार का आनंद भी लिया. मंत्री नकवी ने कहा कि इस शानदार "अमृत सरोवर" का निर्माण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस भव्य 'अमृत सरोवर' को बहुत ही कम समय में खोलने में आम लोगों, ग्रामीणों की भागीदारी और सहयोग और ग्राम पंचायत और जिला प्रशासन की तत्परता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. मंत्री ने कहा कि पिछले महीने 'मन की बात' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने रामपुर के पटवई में इस 'अमृत सरोवर' का जिक्र किया था. पीएम मोदी ने "मन की बात" में कहा था, "मुझे यह जानना अच्छा लगता है कि अमृत सरोवर का संकल्प लेने के बाद कई जगहों पर तेजी से काम शुरू हो गया है. मुझे रामपुर की ग्राम पंचायत पटवई के बारे में पता चला है. यूपी में ग्राम सभा की जमीन पर एक तालाब था. लेकिन वह गंदगी और कूड़े के ढेर से भरा था."
धान मंत्री ने कहा था कि स्थानीय लोगों एवं स्कूली बच्चों की कडी मेहनत से पिछले कुछ हफ्तों में उस गंदे तालाब को बदल दिया गया है. अब उस झील के किनारे पर कई तरह की व्यवस्था की गई है जैसे कि एक रिटेनिंग दीवार, चारदीवारी, फूड कोर्ट, फव्वारे और प्रकाश व्यवस्था. मैं रामपुर की पटवई ग्राम पंचायत, ग्रामीणों और वहां के बच्चों को इस प्रयास के लिए बधाई देता हूं.
इसके अलावा, नकवी ने कहा कि यह "अमृत सरोवर" न केवल पर्यावरण की रक्षा और पानी के संरक्षण में सहायक होगा बल्कि यह आसपास के क्षेत्रों के लोगों के लिए भी एक आकर्षण का केंद्र बनेगा. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, रामपुर जिला पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, मिलक विधायक राजबाला, आयुक्त मुरादाबाद अंजनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी रामपुर रवींद्र कुमार मंदार, मुख्य विकास अधिकारी गजल भारद्वाज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहेंगे.
यह भी पढ़ें-जानिए क्यों पीएम मोदी ने 'मन की बात' में की रामपुर की प्रशंसा ?
एएनआई