रामपुर: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ वरिष्ठ नेता आजम खान के बेहद करीबी पूर्व सभासद फरहत अली खान के आवास पर आयकर विभाग की टीम ने छापा मारा है. आयकर विभाग की टीम सुबह करीब नौ बजे फरहत अली खान के घर पहुंच गई थी. तभी से टीम फरहत अली खान के आवास के अंदर ही मौजूद है. फरहत अली खान सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान की बेहद गरीबी माने जाते हैं. इसी वजह से आयकर विभाग की टीम ने यह कार्रवाई की है.
फरहत अली खान के परिवार वालों से पूछताछ कर रही आईटी टीमः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान अपने परिवार सहित अलग-अलग जेल में बंद हैं. इस बीच आयकर विभाग की टीम उनके करीबी समर्थकों के आवास पर रामपुर में छापामार कार्रवाई कर रही है. शुक्रवार की सुबह आयकर विभाग की टीम नवाब गेट माला रोड पर पूर्व सभासद फरहत अली खान का आवास पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की. आयकर विभाग की टीम दो गाड़ियों से फरहत अली के घर पहुंची और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है.
आईटी टीम फरहत अली खान के घर के अंदर हैः फरहत अली खान समाजवादी पार्टी की जब सरकार थी, तब से आजम खान के बेहद करीबी माने जाते हैं और नगर पालिका के सभासद भी रह चुके हैं. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि रामपुर में कई जगह आयकर विभाग की टीम ने आजम खान के बेहद करीबी लोगों के आवास पर छापामार कार्रवाई कर रही है. आयकर विभाग की टीम फरहत अली खान के आवास के अंदर है. जबकि आवास के बाहर सीओ सिटी अरुण कुमार और शहर कोतवाली के थाना अध्यक्ष गजेंद्र त्यागीपुलिस बल के साथ मौजूद हैं.
ये भी पढ़ेंः आजम खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय, बैरंग लौटाए गए