ETV Bharat / bharat

राज ठाकरे की पार्टी ने मस्जिद के सामने अपने कार्यालय पर हनुमान चालीसा का किया पाठ - तेज आवाज में लाउडस्पीकर मस्जिद महाराष्ट्र

मुंबई के घाटकोपर इलाके में मनसे ऑफिस के ऊपर लाउडस्पीकर लगा दिया गया है. इससे हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. एक दिन पहले ही मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिद से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की थी. उन्होंने कहा था कि अगर इसे नहीं हटाया गया, तो वे मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ करवाएंगे. पढ़ें पूरी खबर.

mns
एमएनएस कार्यालय के ऊपर लाउडस्पीकर
author img

By

Published : Apr 3, 2022, 2:58 PM IST

मुंबई : एक दिन पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर को बंद किए जाने की मांग की थी. उनके बयान के ठीक बाद आज घाटकोपर में मनसे कार्यकर्ताओं ने पेड़ों के ऊपर लाउडस्पीकर लगा दिए हैं, जिनसे हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. मनसे कार्यकर्ता महेंद्र भानुशाली ने अपने ऑफिस के ऊपर इस स्पीकर को लगाया है. आपको बता दें कि आज से ही रमजान के महीने की शुरुआत भी हुई है. इसलिए मौके पर पुलिस भी तैनात है.

राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क में एक रैली में कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं ? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं. मुझे अपने धर्म पर गर्व है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख ने राकांपा प्रमुख शरद पवार की भी आलोचना की और उन पर समय-समय पर जाति का मुद्दा उठाने तथा समाज को विभाजित करने का आरोप लगाया. ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया, जिनकी पार्टी शिवसेना 2019 में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से अलग हो गई थी.

  • #WATCH 'Hanuman Chalisa' being played from loudspeakers at the Maharashtra Navnirman Sena office in Mumbai's Ghatkopar

    MNS Chief Raj Thackeray yesterday said, "I am warning now...Remove loudspeakers or else will put loudspeakers in front of the mosque and play Hanuman Chalisa." pic.twitter.com/nERn23Vg7M

    — ANI (@ANI) April 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उद्धव ठाकरे मंच पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कभी सीट बंटवारे के फॉर्मूले का जिक्र नहीं किया. उद्धव ने इसे तभी उठाया जब उन्हें एहसास हुआ कि भाजपा उनकी मदद के बिना (2019 के चुनावों के बाद) सरकार नहीं बना सकती है. मनसे के नेता ने आरोप लगाया कि सरकार में तीन दलों (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) ने लोगों के जनादेश की अनदेखी की है.

शरद पवार ने राज ठाकरे पर दी प्रतिक्रिया- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर जाति की राजनीति करने के राज ठाकरे के आरोप को खारिज करते हुए पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मनसे अध्यक्ष किसी भी मुद्दे पर कभी एक राय नहीं रखते हैं और साल में तीन से चार महीने सुषुप्त अवस्था में रहते हैं, जो उनकी खासियत है. पवार ने तंज कसते हुए कहा कि ठाकरे तीन से चार महीने सोये रहते हैं और अचानक भाषण देने के लिए जाग जाते हैं. मुझे नहीं पता कि वह इतने महीनों तक क्या करते हैं.

ये भी पढ़ें : संघ प्रमुख भागवत ने कहा- हिंदू और 'भारत भक्त' के रूप में लौटेंगे कश्मीरी पंडित

मुंबई : एक दिन पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने मस्जिदों के ऊपर लगे लाउडस्पीकर को बंद किए जाने की मांग की थी. उनके बयान के ठीक बाद आज घाटकोपर में मनसे कार्यकर्ताओं ने पेड़ों के ऊपर लाउडस्पीकर लगा दिए हैं, जिनसे हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है. मनसे कार्यकर्ता महेंद्र भानुशाली ने अपने ऑफिस के ऊपर इस स्पीकर को लगाया है. आपको बता दें कि आज से ही रमजान के महीने की शुरुआत भी हुई है. इसलिए मौके पर पुलिस भी तैनात है.

राज ठाकरे ने शिवाजी पार्क में एक रैली में कहा था कि मस्जिदों में लाउडस्पीकर इतनी तेज आवाज में क्यों बजाए जाते हैं ? अगर इसे नहीं रोका गया तो मस्जिदों के बाहर स्पीकर पर अधिक तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाया जाएगा. उन्होंने कहा कि मैं प्रार्थना या किसी विशेष धर्म के खिलाफ नहीं हूं. मुझे अपने धर्म पर गर्व है.

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख ने राकांपा प्रमुख शरद पवार की भी आलोचना की और उन पर समय-समय पर जाति का मुद्दा उठाने तथा समाज को विभाजित करने का आरोप लगाया. ठाकरे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और अपने चचेरे भाई उद्धव ठाकरे पर भी कटाक्ष किया, जिनकी पार्टी शिवसेना 2019 में मुख्यमंत्री पद को लेकर भाजपा से अलग हो गई थी.

  • #WATCH 'Hanuman Chalisa' being played from loudspeakers at the Maharashtra Navnirman Sena office in Mumbai's Ghatkopar

    MNS Chief Raj Thackeray yesterday said, "I am warning now...Remove loudspeakers or else will put loudspeakers in front of the mosque and play Hanuman Chalisa." pic.twitter.com/nERn23Vg7M

    — ANI (@ANI) April 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कह रहे थे कि देवेंद्र फडणवीस अगले मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. उद्धव ठाकरे मंच पर मौजूद थे, लेकिन उन्होंने कभी सीट बंटवारे के फॉर्मूले का जिक्र नहीं किया. उद्धव ने इसे तभी उठाया जब उन्हें एहसास हुआ कि भाजपा उनकी मदद के बिना (2019 के चुनावों के बाद) सरकार नहीं बना सकती है. मनसे के नेता ने आरोप लगाया कि सरकार में तीन दलों (शिवसेना, राकांपा और कांग्रेस) ने लोगों के जनादेश की अनदेखी की है.

शरद पवार ने राज ठाकरे पर दी प्रतिक्रिया- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी पर जाति की राजनीति करने के राज ठाकरे के आरोप को खारिज करते हुए पार्टी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि मनसे अध्यक्ष किसी भी मुद्दे पर कभी एक राय नहीं रखते हैं और साल में तीन से चार महीने सुषुप्त अवस्था में रहते हैं, जो उनकी खासियत है. पवार ने तंज कसते हुए कहा कि ठाकरे तीन से चार महीने सोये रहते हैं और अचानक भाषण देने के लिए जाग जाते हैं. मुझे नहीं पता कि वह इतने महीनों तक क्या करते हैं.

ये भी पढ़ें : संघ प्रमुख भागवत ने कहा- हिंदू और 'भारत भक्त' के रूप में लौटेंगे कश्मीरी पंडित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.